पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला
पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला और के के पाठक के फरमान को चुनौती दी कहा अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया के के पाठक के फरमान में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं पहले तीन परीक्षा लिए जाने की बात के के पाठक ने की थी और कहा था कि राज्य कर्मी का अगर दर्ज चाहिए तो नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी और तीनों परीक्षाओं ने पास करनी होगी।
अगर वह पास नहीं करेंगे तो शिक्षक भी नहीं रहेंगे ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षकों के अंदर आक्रोश है गुस्सा है।
उसकी वजह से आज उन्होंने मसाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी है और किंतु पाठक को चेतावनी दी कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया तो 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे बजट सत्र में हंगामा करेंगे और यह आंदोलन आगे जारी रहेगा।
जब तक सरकार इस फरमान को वापस नहीं लेती राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन करते रहेंगे आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे से आर ब्लॉक तक मसाज जुलूस निकाला गया मसाल जुलूस के माध्यम से के पाठक को इन्होंने बताने की काम की जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव है उन्हें यह चेतावनी दे रहे हैं।
अगर वह हम पर फिर करेंगे कानूनी कार्रवाई करेंगे तो आंदोलन और उग्र होगा आज तो यह झांकी है लड़ाई हमारे आगे बाकी है क पाठक के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए नियोजित शिक्षकों ने।
Feb 11 2024, 11:48