सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बताया मतदान का महत्व
कोडरमा
सेक्रेड हार्ट स्कूल का असेंबली खास रहा। यह असेंबली पूरी तरह से मतदान पर आधारित था, जहां बच्चों ने स्किट के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। स्किट में शामिल कुणाल पांडेय, सौरव रंजन, अर्चित अंकु, आदित्य कुमार और अंशुमान सिंह ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। बच्चों ने बताया कि चुनाव के दिनों में हमें कास्ट और कैश पर ध्यान न देकर प्रत्याशियों के कैरेक्टर पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पैसे लेकर मतदान न करने की अपील लोगों से की। जबकि छात्र निशा कुमारी ने राजनीति में मतदान के महत्व पर अपने विचार रखें और हर वर्ग के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, निवर्तमान प्राचार्य नवीन कुमार और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। असेंबली पीटीआई राकेश पांडेय और कुंदन राणा की देखरेख में हुई। जबकि मतदान पर आधारित सभी कार्यक्रम एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, हंसपाल कुमार के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार, विक्की कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, सुनील पाठक, फैयाज कैशर, रणजीत सिंह, रजनी वाला, अनमोल रतन, राहुल कुमार, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, संजय कुमार, मनोज सिंह शशि राज समेत अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।
Feb 10 2024, 16:30