राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों का पहुंचना जारी, विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा– खेल होने की बात हमारे नेता ने नहीं किया
पटना: राजद विधायक दल की बैठक मे विधायकों का पहुंचना जारी है।विधायक मुकेश रौशन ने कहा की खेला अभी बाकी है।व ही विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा खेल होने की बात मीडिया के लोग चला रहे हैं हम लोगों ने या हमारे नेता ने ऐसा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
उन्होंने कहा खेल बाकी है मतलब अभी नया-नया गठबंधन तोड़ के इधर-उधर गए हैं तो अभी लंबा खेल है खेल सरकार क्यों नहीं किया था आखिर येजस्वी यादव में क्या आकर्षण है कि भाजपा के विधायक जदयू के विधायक चाहत सब चाहते हैं तेजस्वी यादव के साथ आना सभी पार्टी के विधायकों को लगता है कि तेजस्वी यादव बिहार के बेहतर भविष्य हो सकते हैं।
उनके नेतृत्व में अगर सरकार बने तो जिस तरह पिछले 15 -17 महीने में ऐतिहासिक कार्य किया है अगर यह व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है तो बिहार का कायाकल्प होगा सबकी अंतरात्मा से आवाज निकल रही है कि तेजस्वी यादव को ही बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए।
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा सत्ताधारी दल के लोग जिनकी केंद्र में सत्ता है बिहार में सत्ता है उनके विधायक देश यादव के साथ आना चाहते हैं उनके साथ सरकार में आना चाहते हैं बिहार में चाहते हैं उनको मुख्यमंत्री बनाएं।
वही फ्लोर टेस्ट के बारे पर पूछने पर विधायक ने कहा कि अगर विहिप् लागू नहीं हो तो सभी दल के विधायक अधिकांश विधायक 200 सदस्य हम लोगों के पास जाएंगे 243 के हाउस में 200 सदस्य हम लोगों के पास आ जाएंगे अगर विहिप जारी नहीं किया जाए ।
पटना से मनीष
Feb 10 2024, 15:47