होम गार्ड के लिए है खुश करने वाली खबर ,अब स्थायी सिपाही(आरक्षी) के बराबर मिलेगी तनखाह,सरकार ने वित्त विभाग के पास भेजा प्रस्ताव
झारखंड सरकार ने होमगार्ड जवानों को सिपाही (आरक्षी) के समकक्ष वेतन देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है।
प्रस्ताव मंजूर होने पर उनका वेतनमान लगभग दोगुना हो जाएगा। विभागीय मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद वित्त विभाग इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लेगा। नए मंत्रिमंडल की कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। फैसले से विधि-व्यवस्था में लगे 3527 जवानों सहित अतिरिक्त 11 हजार होमगार्ड जवानों को सीधा फायदा होगा।
होमगार्ड डीजी ने की थी इसके लिए पहल*
झारखंड में विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न जगहों पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवानों को सिपाही (आरक्षी) के समकक्ष वेतन देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर हो गया तो होमगार्ड जवानों का वेतनमान लगभग दोगुना हो जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीते साल 29 दिसंबर को डीजी होमगार्ड ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को होमगार्ड जवानों को आरक्षी के समकक्ष वेतन और अन्य सुविधा देने के संबंध में पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने 3527 जवानों की जानकारी दी थी।
इसका फायदा उन अतिरिक्त 11,000 जवानों को भी मिलेगा जो विभिन्न जगहों पर भुगतान आधारित ड्यूटी कर रहे हैं।
इससे सरकार पर 70.04 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ेगा
डीजी होमगार्ड ने पत्र में बताया था कि होमगार्ड जवानों को सिपाही के समकक्ष वेतन देने से सरकार पर 70.04 करोड़ रुपए अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार बढ़ेगा। फैसले के बाद होमगार्ड जवानों को न्यूनतम वेतन 21,700 रुपए समेत 9,982 रु. महंगाई भत्ता व 75 रुपए धुलाई भत्ता मिलेगा। प्रत्येक होमगार्ड जवान को हर माह कुल 31,757 रुपए वेतन मिलेगा। यानी प्रतिदिन 1059 रुपए वेतन मिलेगा। अभी उन्हें 500 प्रतिदिन मिलता है। बता दें कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को मामले में डीजी होमगार्ड और गृह विभाग के मुख्य सचिव को हाईकोर्ट में उपस्थित होना है।
Feb 09 2024, 20:03