/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *शिवरामपुर गांव में लगा आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी तथा योग का चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर* Ayodhya
*शिवरामपुर गांव में लगा आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी तथा योग का चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर*

अयोध्या ।विकासखंड तारुन क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में आयुष, आयुर्वेद, होम्योपैथिक ,यूनानी तथा योग विधि का एक स्वास्थ्य शिविर लगा जहां पर 616 मरीज पहुंचे और जांच करवाकर दवा लिया । शहाबुद्दीनपुर, शिवरामपुर, खैपुर,समदा आदि गांव के लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर में जांच कराई ।

ग्राम वासियों को विभिन्न ऋतुओं में आयुष के सिद्धांतों के अनुरूप अपने स्वास्थ को बेहतर रखने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धतियों में वर्णित आहार, आदतों और तथा जीवन शैलियों के अभ्यास से जागरूकता पैदा करना तथा ग्राम वासियों के घरों के आसपास क्षेत्र में पाए जाने वाली जड़ी बूटियां की औसत गुण के माध्यम से इलाज तथा संचारी और असंचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा कर उनकी रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई और उनके स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया तथा दवा वितरण किया गया।

इसमें कुल 616 हमारी जो मरीज लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अभिषेक वर्मा, डॉक्टर राहुल सिंह, डॉक्टर मिथिलेश कुमार वर्मा, डॉक्टर अशफाक अहमद, डॉक्टर रामनयन, डॉक्टर लक्ष्मी अग्निहोत्री, फार्मासिस्ट राकेश सिंह, मोहम्मद खालिद, नित्यानंद, ध्रुव त्रिपाठी ,स्टाफ नर्स ममता दुबे ,माधुरी पांडेय ,आराधना पांडेय ,रजनी गुप्ता योग प्रशिक्षक मंजूलिका, दिनेश कुमार मौर्य, सुधाकर पांडेय ,दिग्विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

*श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के तहत पोशाक कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या।श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने के उपलक्ष्य में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया गया।

विश्वविद्यालय की कुुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को फैशन डिजाइनिंग एवं गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं द्वारा गुप्तार घाट पर पोशाक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीराम की भूमिका में मेहजबी बानो, सीता के रूप में आकृति श्रीवास्तव, लक्ष्मण के स्वरूप में गरिमा तिवारी, हनुमान की भूमिका शिवानी, रावण के रूप में सादिया रिजवी तथा सहयोगी में समृद्धि रस्तोगी, संस्कृति मिश्रा रही।

कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने के उपलक्ष्य में समस्त शिक्षण संस्थानों में शासन के निर्देश पर 09 से 10 फरवरी तक भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विभागीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में विनीता पटेल, शालिनी पांडे, रत्नेश यादव ने फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं मेकअप, वेशभूषा स्वरूप प्रदान किया।

इसमें पात्रों के मेकअप के लिये मॉनसून सैलून की साक्षी मोटवानी बजाज ने स्पॉन्सर किया।

*रामोत्सव भजन संध्या स्थल पर जुटी भीड़*

अयोध्या।शबीना के रामस्तुति गायन से अयोध्या की विरासत हुई पुष्ट" श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित रामोत्सव में भजन संध्या स्थल राम भजनों से गुलजार रहा।

प्रथम प्रस्तुति लखनऊ से पधारी शबीना सैफी द्वारा राम स्तुति गायन से प्रारंभ हुई। गौरतलब तथ्य यह रहा कि दो वर्ष की आयु में आंखें हमेशा के लिए खो देना और तुरंत बाद लकवा ग्रस्त हो कर जीवन जीने की आस छोड़ चुकी शबीना को सहारा मिला प्रभु श्रीराम के नाम का,आऔर अपनी प्रस्तुति जग में सुन्दर हैं दो नाम, तथा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे रामभजनों से शबीना ने अयोध्या की विरासत को पुष्ट किया।

दूसरी प्रस्तुति लखनऊ से पधारे सोने लाल शंशाक सागर ने अपनी खनकती आवाज में भजमन राम चरण सुखदाई,,जग में सुन्दर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम ,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भजनों पर वाद्ययंत्रों के साथ शानदार जुगलबंदी दिखा अर उपस्थित रामभक्तों को प्रसन्न कर दिया।

तीसरी प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों प्रस्तुति से चर्चित गायिका सुमिता श्रीवास्तव की रही, सुमिता जी ने अब तक कई प्रसिद्ध गायकों शान, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, विनोद राठौर आदि के साथ भी अपनी गायकी का खासा प्रभाव छोड़ा है।

यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सुमिता ने रघुकुल रीत सदा चली आई रघुनंदन रघुराई,राम नाम की गूंज है बजने लगी बधाई,के साथ राम को स्नेह में वधु पक्ष द्वारा दी गई गारी की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर आज उनके "रघुनंदन रघुराई " गीत जो टी सीरीज द्वारा तैयार किया गया है को संस्कृति विभाग के इस मंच पर जनता को लोकार्पित किया गया।

उक्त सभी कलाकारों का सम्मान संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक, विश्व प्रकाश "रूपन" प्राप्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का अलग अंदाज में संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश" रूपन" ने किया।

इस अवसर पर अनेक महनीय अतिथि व रामभक्त उपस्थित रहे।

*वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन को दिया ज्ञापन*

अयोध्या।वक्त मस्जिद खजूर गुदड़ी बाजार रामपथ के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी से मिलकर अपना शिकायती पत्र सौंपा।

बृहस्पतिवार को वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किरायदार ने शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ जाकर चेयरमैन अली ज़ैदी से अपनी शिकायत दर्ज कराई,दुकानदारों का कहना है कि मुतावल्ली परवेज हुसैन व अध्यक्ष ने पुराने दुकानदारों को गुमराह करके नई दुकानदारों से मोटी रकम लेकर उनके नाम दुकान की किरायदारी कर दी व वक्फ बोर्ड के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना बोर्ड की परमिशन के दुकानें बनवाई व एक दुकान कमेटी के अध्यक्ष व एक दुकान मुतवाली के भाई ने ले ली जो नियमों के विरुद्ध है,और एक दुकान कि मोटी रकम लेकर उसको किराएदारी कर दी, पुराने दुकानदार अपनी दुकान का बचा हुआ 3 फिट की जगह भी नहीं पाए, बल्कि वक्फ एक्ट में नियम है कि किसी भी कमेटी का अध्यक्ष व मुतावल्ली दुकान अपने नाम व अपने रिश्तेदारों के नाम नहीं ले सकता।

इन्हीं सब बातों को लेकर पुराने दुकानदार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी से मिले व अपनी बात बताए जिस पर बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने सभी को आश्वस्त किया की उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई का भरोसा दिलाया वह पुराने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार दुकान दी जाएगी। इस मौके पर कमलेश शंकर गुप्ता, मोहम्मद कामिल, अर्शी, अहमद मुस्तफा,अजहर भाई मौजूद रहे।

*सांसद लल्लू सिंह की भाभी के निधन पर जताया शोक*

अयोध्या।अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के अनुज की पत्नी के असामयिक निधन पर व्यापार अधिकार मंच ने दुख जताया है।

संयोजक सुशील जायसवाल, प्रभारी विश्व प्रकाश" रूपन" कमल कौशल,राजीव मदान प्रवीण रस्तोगी, शैलेन्द्र सोनी "रामू" राजकुमार मोटवानी, राकेश वाधवानी, प्रेम चंद्र कसौंधन पप्पू प्रधान, अरूण, जसबीर सिंह ,आकाश,रमेश जायसवाल,राजेश जायसवाल,सक्षम श्रीवास्तव प्रदीप जायसवाल आदि ने सामूहिक रूप से प्रभु से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने व संपूर्ण परिवार को यह दुख सहन करने हेतु संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

*पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर*

सोहावल अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा राष्ट्रीय लोकदल के जनक चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न मिलने पर किसानों में छाई खुशी की लहर राष्ट्रीय लोकदल की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। उक्त बातें आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव पूर्व सदस्य जिला पंचायत विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने अपने आवास पर रालोद कार्यकर्ताओं और किसानों को मिठाई बांटते हुए व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज हम लोगों के लिए अत्यंत गर्व और खुशी का दिन है राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को बधाई देते हुए श्री मिश्रा ने बताया की चौधरी साहब को भारत रत्न बहुत पहले मिलना चाहिए था परंतु वर्तमान सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने किसानों की नब्ज को देखते हुए उक्त घोषणा की है जो स्वागत योग्य है राष्ट्रीय लोकदल इसका स्वागत करता है और पूरी पार्टी और देश के समस्त किसान इस सम्मान से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सुड्डू मिश्रा ने बताया की राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता जयंत चौधरी जी के साथ है राजनीतिक जो भी निर्णय लेंगे हम लोग उसका पालन करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल हमेशा किसानों के लिए संघर्षरत रहा है किसने के हित में जो भी उचित होगा वह निर्णय लिया जाएगा।

*औषधीय पौधों की खेती से दोगुनी हो सकती आय- कुलपति*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया।

"औषधीय, सगंध पौध एवं पान शोध परियोजना" विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का समापन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यभर से 26 कृषि विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय कृषि संस्थानों के लगभग 100 वैज्ञानिकाे ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एलुवेरा, सतावर, अश्वगंधा का प्रयोग को प्रतिदिन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सगंधित पौधे स्वास्थ्य और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को औषधीय पौधों की खेती करनी चाहिए। इससे किसने की आय में भी अधिक वृद्धि हो सकती है। इस दौरान वैज्ञानिकों ने कुलपति के साथ सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र का भ्रमण कर बारीकियों को परखा।

राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य आयोजक उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा संजय पाठक एवं कार्यक्रम का संयोजन डा. राम सुमन मिश्रा ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के नियत समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।

बैठक एडीएम प्रशासन ने बताया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सी0एम0सन्दर्भ, सी0एम0हेल्पलाइन, जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आॅनलाइन, मण्डलायुक्त/आईजी/डीआईजी, पी0जी पोर्टल, उप मुख्यमंत्री राज्यपाल/मंत्री, शासन/राजस्व परिषद्/निदेशालय, आर्थिक मदद, अवैध भूमि कब्जा, मुख्य सचिव, महिला हेल्प डेस्क के अतिरिक्त आॅनलाइन प्रथम स्तर, द्वितीय स्तर, तृतीय स्तर एवं चतुर्थ स्तर व सी0 एम0 हेल्पलाइन प्रथम स्तर, द्वितीय स्तर, तृतीय स्तर, चतुर्थ स्तर व इस माह से उक्त के साथ-साथ साधारण डाक के सन्दर्भ प्राप्त हो रहे है।

उन्होंने सभी प्रकार के शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराने के सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्राप्त हो रहे सभी संस्करणों के सन्दर्भो को मार्किग नियमित समय से करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों को प्रत्येक दिन देखेंगे। सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने यूजर आई0 डी0 को लागिन कर प्राप्त, किन्तु अनमार्क के मेन्यू में जाकर सर्च करा लें। यदि शिकायत उनके कार्यालय से सम्बन्धित है तो वे अपने कार्यालय स्तर पर लंबित रखेंगे अथवा अपने अधीनस्थ को ट्रांसफर करेंगे।

किसी भी अधिकारी के पास अनमार्क सन्दर्भ नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से गुणवत्तापरक होना है जिससे फीडबैक के माध्यम से सी-श्रेणी सन्दर्भ न आये। डिफाल्टर के स्थान पर लंबित सूची सर्च करायी जाय तथा समय सीमा के भीतर सन्दर्भो को गुणवत्तापरक निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों के निस्तारण के समय देरी व गुणवत्ता में कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण में असंतोष जनक फीडबैक प्राप्त होने पर पुनः अपलोड की गयी आख्या के असंतोषजनक होने की स्थिति में नियमानुसार उच्चाधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय एवं अधीनस्थ अधिकारी से प्रकरण की गुणवत्ता परक निस्तारण कराकर संशोधित आख्या प्राप्त कर पोर्टल में अपलोड की जाये। जांच के दौरान यदि राजस्व/विकास विभाग एवं पुलिस की आवश्यकता पड़ती हो, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करायें । बैठक में आईजीआरएस पटल सहायक कौशल श्रीवास्तव द्वारा एजेंडा प्रस्तुत किया गया तथा पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में पीडी डीआरडीए, एक्सईएन सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डा निर्मल खत्री ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।दुर्गापुरी नाका बाईपास स्थित जिले के पहले मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आउटलेट राजनंदनी इलेक्ट्रोलाइट पर दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं इलेक्ट्रिक साइकिल की लांचिंग की गई ।

उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने केक काटकर नए वाहनों को लांच किया। उन्होंने कहा की आज डीज़ल-पेट्रोल वाहनों से फैलने वाला प्रदूषण चिंता का विषय है और इस से निपटना बड़ी चुनौती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण मुक्त अयोध्या के निर्माण में महती भूमिका निभाएंगे।

राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध समिति के विवेक शुक्ला, शोभित शुक्ला एवं सुमित शुक्ला ने बताया कि राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड जिले का पहला मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों का शोरूम है, जहां एक ही छत के नीचे 17 से अधिक कम्पनियों के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं ।

उन्होंने बताया कि आज लांच हुई बाउंस इंफिनिटी "मेक इन इंडिया" को चरितार्थ करते हुए शत-प्रतिशत भारत निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर 3 से 5 घण्टे में फुल चार्ज हो जाएगी व एक चार्ज में यह स्कूटर लगभग 90 किलोमीटर जाएगी।

आज लांच हुई इलेक्ट्रिक साइकिल सुप्रसिद्ध ब्रांड हीरो की "हीरो लेक्ट्रो E7+" है, जो कि एक्सीलरेटर के माध्यम से बिना पैडल चलाए एक चार्ज में 28 से 30 किलोमीटर चलेगी। इसके अतिरिक्त इस साइकिल को सामान्य साइकिलों की तरह पैडल के माध्यम से भी चलाया जा सकेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह, कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर सीपी वर्मा, विक्रांत त्यागी, घनश्याम बेनकर, कमल शुक्ला, अजय पाठक, आदित्य दुबे, शिरोमणि मिश्रा, गरिमा मिश्रा, प्रगति शर्मा, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध 2निदेशक एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

*अभिताभ बच्चन का अयोध्या में हुआ आगमन , हुआ भव्य स्वागत*

अयोध्या।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी का आज अयोध्या आगमन हुआ। आगमन के पश्चात उन्होंने भगवान श्री रामलला मंदिर में दर्शन पूजन किया।

अगले चरण में वे अयोध्या सिविल लाइन्स स्थित मण्डलायुक्त आवास पहुँचे जहां उनका स्वागत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया।

इस अवसर पर सी0ई0ओ0 नवदीप रिणवा, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मोहन मिश्र सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।