/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश* Ayodhya
*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के नियत समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।

बैठक एडीएम प्रशासन ने बताया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सी0एम0सन्दर्भ, सी0एम0हेल्पलाइन, जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आॅनलाइन, मण्डलायुक्त/आईजी/डीआईजी, पी0जी पोर्टल, उप मुख्यमंत्री राज्यपाल/मंत्री, शासन/राजस्व परिषद्/निदेशालय, आर्थिक मदद, अवैध भूमि कब्जा, मुख्य सचिव, महिला हेल्प डेस्क के अतिरिक्त आॅनलाइन प्रथम स्तर, द्वितीय स्तर, तृतीय स्तर एवं चतुर्थ स्तर व सी0 एम0 हेल्पलाइन प्रथम स्तर, द्वितीय स्तर, तृतीय स्तर, चतुर्थ स्तर व इस माह से उक्त के साथ-साथ साधारण डाक के सन्दर्भ प्राप्त हो रहे है।

उन्होंने सभी प्रकार के शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराने के सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्राप्त हो रहे सभी संस्करणों के सन्दर्भो को मार्किग नियमित समय से करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों को प्रत्येक दिन देखेंगे। सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने यूजर आई0 डी0 को लागिन कर प्राप्त, किन्तु अनमार्क के मेन्यू में जाकर सर्च करा लें। यदि शिकायत उनके कार्यालय से सम्बन्धित है तो वे अपने कार्यालय स्तर पर लंबित रखेंगे अथवा अपने अधीनस्थ को ट्रांसफर करेंगे।

किसी भी अधिकारी के पास अनमार्क सन्दर्भ नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से गुणवत्तापरक होना है जिससे फीडबैक के माध्यम से सी-श्रेणी सन्दर्भ न आये। डिफाल्टर के स्थान पर लंबित सूची सर्च करायी जाय तथा समय सीमा के भीतर सन्दर्भो को गुणवत्तापरक निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों के निस्तारण के समय देरी व गुणवत्ता में कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण में असंतोष जनक फीडबैक प्राप्त होने पर पुनः अपलोड की गयी आख्या के असंतोषजनक होने की स्थिति में नियमानुसार उच्चाधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय एवं अधीनस्थ अधिकारी से प्रकरण की गुणवत्ता परक निस्तारण कराकर संशोधित आख्या प्राप्त कर पोर्टल में अपलोड की जाये। जांच के दौरान यदि राजस्व/विकास विभाग एवं पुलिस की आवश्यकता पड़ती हो, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करायें । बैठक में आईजीआरएस पटल सहायक कौशल श्रीवास्तव द्वारा एजेंडा प्रस्तुत किया गया तथा पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में पीडी डीआरडीए, एक्सईएन सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डा निर्मल खत्री ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।दुर्गापुरी नाका बाईपास स्थित जिले के पहले मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आउटलेट राजनंदनी इलेक्ट्रोलाइट पर दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं इलेक्ट्रिक साइकिल की लांचिंग की गई ।

उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने केक काटकर नए वाहनों को लांच किया। उन्होंने कहा की आज डीज़ल-पेट्रोल वाहनों से फैलने वाला प्रदूषण चिंता का विषय है और इस से निपटना बड़ी चुनौती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण मुक्त अयोध्या के निर्माण में महती भूमिका निभाएंगे।

राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध समिति के विवेक शुक्ला, शोभित शुक्ला एवं सुमित शुक्ला ने बताया कि राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड जिले का पहला मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक गाड़ियों का शोरूम है, जहां एक ही छत के नीचे 17 से अधिक कम्पनियों के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं ।

उन्होंने बताया कि आज लांच हुई बाउंस इंफिनिटी "मेक इन इंडिया" को चरितार्थ करते हुए शत-प्रतिशत भारत निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर 3 से 5 घण्टे में फुल चार्ज हो जाएगी व एक चार्ज में यह स्कूटर लगभग 90 किलोमीटर जाएगी।

आज लांच हुई इलेक्ट्रिक साइकिल सुप्रसिद्ध ब्रांड हीरो की "हीरो लेक्ट्रो E7+" है, जो कि एक्सीलरेटर के माध्यम से बिना पैडल चलाए एक चार्ज में 28 से 30 किलोमीटर चलेगी। इसके अतिरिक्त इस साइकिल को सामान्य साइकिलों की तरह पैडल के माध्यम से भी चलाया जा सकेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह, कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर सीपी वर्मा, विक्रांत त्यागी, घनश्याम बेनकर, कमल शुक्ला, अजय पाठक, आदित्य दुबे, शिरोमणि मिश्रा, गरिमा मिश्रा, प्रगति शर्मा, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।राजनंदनी इलेक्ट्रोराइड के प्रबंध 2निदेशक एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

*अभिताभ बच्चन का अयोध्या में हुआ आगमन , हुआ भव्य स्वागत*

अयोध्या।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी का आज अयोध्या आगमन हुआ। आगमन के पश्चात उन्होंने भगवान श्री रामलला मंदिर में दर्शन पूजन किया।

अगले चरण में वे अयोध्या सिविल लाइन्स स्थित मण्डलायुक्त आवास पहुँचे जहां उनका स्वागत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया।

इस अवसर पर सी0ई0ओ0 नवदीप रिणवा, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मोहन मिश्र सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।

*भाकियू कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन(अरा ) किसान किसान समस्या को लेकर 6,बिंदु का ज्ञापन तहसीलदार सोहावल को सौंपा छूट्टा गौबन्शों को गौशाला भिजवाया जाए, स्टेशन रोड बद से बदतर हो गया है।

जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं एम्बुलेंस स्कूली बच्चों की बस राजगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है शीघ्र सही करवाया जाए C.H.C. सोहावल बने आर सीसी सड़क के अगल-बगल इंटरलॉकिंग कर नालियों पर ढक्कन लगाया जाए कॉल से 500 मीटर के मानक की दूरी पर आरटीओ द्वारा ही चेकिंग लगाई जाए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गई है जिसमें तमाम पत्र गरीब व्यक्ति छूट गए हैं कैंप लगवा कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा ने किया पंचायत का संचालन पूर्व प्रधान राम अभिलाख यादव ने किया और कहा कि किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो किसान यूनियन को आंदोलन करना पड़ेगा।

पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी मंगरु दादा रोशनी बृजलाल राजरानी गुड़िया किस्मत रामवती आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*अयोध्या में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया ज्वेलर्स की दुकान का शुभारंभ*

अयोध्या।अयोध्या पहुंचे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लगाए जय श्री राम के नारे । अमिताभ बच्चन ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ और आज भी अयोध्या पहुंच कर राम लला का दर्शन किया, अब तो अयोध्या आना जाना लगा ही रहेगा, (अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में ले रखी है जमीन) ।

पुरानी बातों को ताजा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुंबई रहते हैं यहां आना-जाना नहीं होगा कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाएगा, तो बाबूजी ने (हरिबंशराय बच्चन) ने एक बात कही थी वह कहावत भी अवधी में है, क्योंकि हमारी पैदाइश इलाहाबाद की है, हम दिल्ली रहे कोलकाता रहे मुंबई रहे कहा आपका ताल्लुक है।

उत्तर प्रदेश से, बाबूजी कहते थे एक कहावत है अवधी में, हाथी घूमे गांव गांव, जेके हाथी वही कै नाव, यह सच है हम इलाहाबाद में रहे कोलकाता में रहे दिल्ली में रहे मुंबई में रहे लेकिन जहां कहीं भी रहे कहलाए गए छोरा गंगा किनारे वाला ।

अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन ने राम लला का दर्शन किया और उसके बाद शहर के सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन किया ।

*विद्यार्थियों में कौशल उद्यमिता के लिए वैल्यू एडेड कोर्स शुरू होगाः कुलपति*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने गुरूवार को अपराह्न तीन बजे परिसर स्थित मशरूम यूनिट का अवलोकन किया।

परिसर के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 रंजन सिंह द्वारा तैयार किए गए यूनिट में करीब 50 कटीवेशन बैग में बटन मशरूम को उगाया गया। कुलपति द्वारा मशरूम यूनिट का जायजा लेते हुए इसके उत्पादन की जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय की कुलपति ने बताया कि भारत में मशरूम की खेती की ओर लोगों का रूझान तेजी से बढ़ा है।

यह आकर्षक व्यवसाय है। विद्यार्थियों में कौशल उद्यमिता विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय में मशरूम यूनिट की शुरूआत की गई है। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों को मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम (वैल्यू एडेड कोर्स) शुरू करने की योजना है।

इसका लाभ उठाकर विद्यार्थी व्यवसाय शुरू कर सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसमें प्रशिक्षित होने पर विद्यार्थियों को कोर्स प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के डाॅ0 रंजन सिंह ने बताया कि मशरूम यूनिट तैयार करने में वर्मी कम्पोस्ट खाद व भूसा का प्रयोग किया गया है। करीब 50 बैग में बीज को रोपित किया गया। मशरूम को उगने में 21 से 27 दिन लगता है। इस व्यवसाय में छात्रों को को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।

इस अवसर पर डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, शोधार्थी आजाद पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

*यातायात जागरूकता अभियान सम्पन्न*

अयोध्या।मिशन कर्मयोगी योजना के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह संपन्न हुआ ।गुरु नानक स्कूल में आयोजित हुआ था सड़क सुरक्षा माह । परिवहन विभाग ने आयोजित किया था राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण हुए शामिल, डीलर्स ट्रांसपोर्टर व स्कूली बच्चे भी हुए शामिल है।

आरटीओ रितु सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने कर्म को करते हुए एक बेहतर स्वस्थ समाज का निर्माण हो, कर्म ही वह रास्ता है जो देश को विकास के पथ पर ले जाता है, मिशन कर्मयोगी एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ हुआ था, इसके अंतर्गत इंडियन ब्यूरोक्रेसी को सृजनात्मक रचनात्मक विकासशील टेक्नो फ्रेंडली और क्रिएटिव बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

बहुत से प्रोग्राम है वेब साइट पर जिसको डाउनलोड करके ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं, नियमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, हमारी अयोध्या इस समय विश्व पटल पर चमक रही है, जो भी ड्राइवर है चाहे वह प्रोफेशनल है या निजी गाड़ी चलाते हैं उनको संदेश दिया है कि हम लोग देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत करे, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए जो भी पर्यटक व दर्शनार्थी अयोध्या आए तो वह एक अच्छी और सुंदर छवि लेकर जाएं।

*अविवि की बैक एवं विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 2815 परीक्षार्थी शामिल*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर व बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए तथा एनईपी स्नातक पंचम विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 2815 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं इसमें 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि गुरूवार को सचलदल की निगरानी में स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर व बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए के साथ एनईपी स्नातक पंचम सेमेस्टर की विषम परीक्षा दो पालियों में हुई। इस परीक्षा में 2815 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली में 1336 व द्वितीय पाली में 1479 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 24 व 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

*सोहावल क्षेत्र के भरथुपुर गांव के प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य बने किसानों के लिए प्रेरणास्रोत*

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के किसानों के प्रेरणा स्रोत भरथूपुर गांव निवासी केदारनाथ मौर्य बने है । उनके उन्नतिशील प्रजाति की खेती के लोग कायल हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के खेती के कार्यों को देखकर सैकड़ो की संख्या में किसान भी वर्मी कमपोस्ट खाद का प्रयोग करके और सहफसली खेती को करने का कार्य बहुत ही बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं ।

सोहावल क्षेत्र ही नही अयोध्या जनपद के गौरव बने प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य की खेती को मौके पर आकर देखने वालो और उन्ही की तरह से खेती करने का संकल्प लेने की होड़ मची हुई है। प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य का व्यवहार बहुत ही अच्छा है उनका बड़ा बेटा बिहार राज्य में कृषि वैज्ञानिक है । दूसरा बेटा अंबेडकरनगर जिला में कृषि विभाग में एडीओ कृषि के पद पर कार्यरत है ।

इसके बावजूद भी केदारनाथ मौर्य को कोई घमंड नहीं है बल्कि उन्हें गर्व इस बात पर है कि छोटी जोत के किसान होने के बावजूद भी वे बहुत साधारण तरीके से जीवन जीते है और अपनी कार्यकुशलता और मेहनत के बल पर हर वर्ग के चहेते बन गए है ।

श्री मौर्य को दर्जनों बार उच्च स्तरीय समारोह में पुरस्कृत भी किया जा चुका है और शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रमुख अधिकारियो द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा भी केदारनाथ मौर्य के खेत पर आकर उनके द्वारा की जा रही खेती का जायजा लेकर तारीफ की है ।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने भगवान श्री राम लला मंदिर के दर्शन हेतु बहुत बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने और उनको मूल भूत सुविधाओं के सुनिश्चयन हेतु ग्रीन फील्ड टाउनशिप क्षेत्र में उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाई गई टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रान्तों से आने वाले महिला एवम पुरुष दर्शनार्थियों से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक लिया।मण्डलायुक्त ने पर्यटन निगम के अधिकारियों को टेंट सिटी परिसर में दर्शनार्थियों हेतु आवश्यक जानकारियों को प्रसारित करने के लिए सम्पूर्ण परिसर मे पी0ए0(ध्वनि विस्तारक यंत्र)लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थापित शौचालयों सहित समस्त स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था सुदृण रहे इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाय।

उन्होंने परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु बनाये गए विभिन्न कॉउंटरो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एम0एल0सी0 मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।