इंटर वार्षिक परीक्षा के आज आठवें दिन की परीक्षा जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में हुआ संपन्न
नवादा :- जिले में चल रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आज आठवां दिन सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई।
प्रथम पाली में 62 परीक्षार्थियों के बदले 62 उपस्थित रहे एवं अनुपस्थित परीक्षार्थी की संख्या शून्य रही। वहीं द्वितीय पाली में 5237 परीक्षार्थियों के बदले 5148 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित हो रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। दोनों पालियों में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं है।
आज विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।
आज जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
Feb 09 2024, 19:39