राजद पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, किया यह बड़ा एलान
डेस्क : विपक्ष में रहते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार राजद पर हमले थे। वहीं सत्ता में आने और डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्होंने एकबार फिर राजद पर जोरदार हमला बोला है। साथ यह बड़ा एलान किया है कि राजद के कार्यकाल में जितने भी काम हुए है। उनकी जांच होगी।
![]()
आज पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सम्राट चौधरी ने राजद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार गई है। उनकी बोलती बंद हो गई है। खुद को गरीबों का नेता बतानेवाले लालू प्रसाद को यह बताना चाहिए कि डेढ़ साल की उम्र में तेजस्वी यादव अरबपति कैसे बन गए।
![]()
सम्राट चौधरी ने कहा कि जो काम हमलोगों ने किया था, उसका क्रेडिट वह लोग लेना चाहते थे। उनको क्रेडिट दिया जा सकता है कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का। जिसके कारण बिहार का विकास ठप हो गया।
वहीं उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जितने कार्य किए गए हैं। उन सभी की जांच होगी। एक-एक फाइल खोली जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
Feb 09 2024, 09:20