बिहार से राज्यसभा के 6 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की आज से हुई शुरुआत, जानिए किसकी जीत है पक्की और किसे होगा नुकसान
डेस्क : राज्य सभा की बिहार से रिक्त हो रही छह सीटों के लिए आज गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी, राजद के मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम के साथ कांग्रेस अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बिहार से इन सांसदों की रिक्त हो रही इन्हीं छह सीटों के लिए चुनाव होंगे।
आज गुरुवार से इन 6 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया का काम शुरू हो गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और नाम वापसी की तारीख 20 फरवरी तक है। 27 फरवरी को चुनाव होगा और उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग भी होगी।
भाजपा को इस बार 2 सीटों पर जीत मिलनी तय है। वहीं 45 विधायक होने के नाते जदयू को एक सीट का नुकसान होना तय है। वही दूसरी ओर राजद के 78 विधायक हैं जिस कारण फिर से लालू यादव की पार्टी के दो राज्य सभा सांसद फिर से जीत जाएंगे।
गौरतलब है कि राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। ऐसे में विधान सभा में दलीय स्थिति देखें तो कुल 243 सीटें हैं। इसमें राजद के सर्वाधिक 79 विधायक हैं। वहीं भाजपा के 78, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 (भाकपा माले 12, भाकपा 2 और माकपा 2 ) हम के 4 जबकि एक निर्दलीय विधायक हैं। एक विधायक एआईएमआईएम का है।
Feb 08 2024, 17:28