ब्रेकिंग:जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड का आज आखिरी दिन, विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ाई
रांची: जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड का आज आखिरी दिन था। ईडी की विशेष अदालत में आज फिर हेमंत सोरेन को पेश किया गया।
कोर्ट फिर तय करेगा कि हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जायेंगे या फिर ईडी को उनकी रिमांड मिलेगी। माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन से और पूछताछ करना चाहती है। इसलिए वह कोर्ट से फिर से हेमंत सोरेन की रिमांड की मांग के लिए 2 बजे कोर्ट में पेश की। जहां कोर्ट परिसर में उन्होंने लोगो का अभिवादन हाथ हिला कर किया।
समर्थको ने कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि ईडी ने 31 जनवरी को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था।
रांची के पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन की सुनवाई हुई। करीब आधे घंटे की सुनवाई में ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने रिमांड अवधि 5 दिन ही बढ़ा है। ऐसे में पांच दिन और हेमंत सोरेन को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा। पीएमएलए की विशेष अदालत से मंजूरी मिलने के बाद ईडी उन्हे अपने साथ ले गई।
आप को बता दे कि राजधानी रांची के बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ कर रही थी।
हेमंत सोरेन कोर्ट के निर्देश पर 5 दिन की ईडी रिमांड पर थे। ईडी जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई, जिसके बाद से लगातार ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
वहीं, जमीन घोटाला मामले में ईडी ने भानू प्रताप प्रसाद को 4 दिन की रिमांड पर लिया था। ईडी भानू से उसके घर से मिले फर्जी दस्तावेज से संबंधित जानकारियां इकट्ठा कर रही है। साथ ही ईडी के अधिकारी भानू और हेमंत सोरेन के कनेक्शन को जोड़ने का भी काम कर रहे हैं।
Feb 07 2024, 19:32