/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या में किया राममंदिर का दर्शन पूजन* Ayodhya
*अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या में किया राममंदिर का दर्शन पूजन*

अयोध्या।मुख्यमंत्री अरूणांचल प्रदेश पेमा खांडू एवं उनके मंत्री मण्डल के सहयोगियों सहित लगभग 55 विधायकगण एवं 05 वरिष्ठ अधिकारियों के दल महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम पहुंचा, जहां पर उनका स्वागत जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित मण्डलायुक्त गौरव दयाल जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया।

मु्ख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तदोपरांत मुख्यमंत्री मय कैबिनेट अयोध्या धाम के लिए रवाना हुये। मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश पेमा खांडू व उनके समस्त मंत्रिमंडल का मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय द्वारा अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में सुगमता पूर्वक व अयोध्या पुलिस की सुरक्षा में रामलला का दर्शन कराया गया ।

व समस्त लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गयी एवं उनको श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रसाद दिया गया।

*औषधीय सगंध पौध पर जानकारी देंगे वरिष्ठ वैज्ञानिक*

कूमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वित औषधिय सगंध पौध एवं पान शोध परियोजना की राष्ट्रीय वार्षिक कार्यशाला का आयोजन आज से होने जा रहा है।

 "औषधीय, सगंध पौध एवं पान शोध परियोजना" विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. संजय कुमार सिंह, आईसीएआर नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय, औषधीय एवं सगंधीय संस्थान आनंद गुजरात के निदेशक डा. मनीष दास सहित लगभग 100 वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। 

उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक इसके मुख्य आयोजक होंगे। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ राम सुमन मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. संजय सिंह बतौर मुख्यअतिथि कार्यशाला को संबोधित करेंगे। 

देश के 26 कृषि विश्वविद्यालय में चल रही परियोजना के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए परीक्षणों के परिणाम तथा नए परीक्षणों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

*अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या, बोले अब पूरे देश में आ गया है रामराज्य*


अयोध्या । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। वह अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ 70 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा है। अब से कुछ ही देर में सीएम पेमा खांडू अपने सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद मंदिर का निर्माण हो गया है। यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है। इससे पूरे देश में रामराज्य आ गया है।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*


अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वप्रथम जिला गंगा व जिला पर्यावरण समिति की। बैठक में सरयू एक्शन प्लान 2024, ‘अर्थ गंगा मिशन‘ के तहत घाट पर हाट कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा ग्राम के शिल्पकारों को बढ़ावा देने, नदियों को नियमित स्वच्छ बनाये रखने, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जनपद में प्राकृतिक कृषि व जैविक कृषि के क्षेत्रफल को बढ़ाने, जी0डी0पी0एम0एस0 में सम्बंधित से वांछित सूचना भेजने आदि बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरयू नदी के किनारे के दो ग्रामों को चयनित कर पूर्ण जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुये उन्हें इको विलेज के रूप में विकसित करने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिला गंगा समिति एवं जिला आद्रभूमि समिति द्वारा प्रस्तावित उधैला झील के प्राकृतिक विकास की योजना को शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। 72 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली उधैला झील के प्रथम चरण में लगभग 9 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्राकृतिक विकास का कार्य किया जाएगा, जिसमें नेचुरल इण्टरपटेशन सेण्टर (एनआईसी), वाच टावर (दो), चिल्ड्रेन पार्क, पक्षियों हेतु माउण्ट, बम्बू कैण्टीन, गजीबो(दो), नेचर ट्रेल आदि का विकास किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने उक्त कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से एवं अपेक्षित समय में पूर्ण कराने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया। उक्त कार्यों के साथ ही जिलाधिकारी ने उधैला झील में आने वाले विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों से सम्बंधित विवरण वहां पाये जाने वाले पेड़ों की जानकारी के आकर्षक सूचना बोर्ड भी लगाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को जनपद में प्राकृतिक कृषि व जैविक कृषि के क्षेत्रफल में और वृद्वि करने हेतु किसानों को जागरूक एवम् प्रोत्साहित करने तथा विगत वर्षो में प्राकृतिक कृषि व जैविक कृषि क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी के कार्यो का वर्षवार विवरण् उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जी0डी0पी0एम0एस0 में सम्बंधित विभागों से सम्बंधित वांछित सूचना शीघ्र प्रेषित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक की। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में वन एवं वन्य जीव विभाग व अन्य विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य का विभाग वार विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु जनपद को कुल 3812680 पौधों के रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें ग्राम विकास विभाग को 1378000, राजस्व विभाग को 115000, पंचायती विभाग को 139000, आवास विकास विभाग को 6000, औद्योगिक विकास को 7000, नगर विकास को 23000, लोक निर्माण विभाग को 13000, सिंचाई विभाग को 13000, कृषि विभाग को 276000, पशुपालन विभाग को 7000, सहकारिता विभाग को 6160, उद्योग विभाग को 10000, विद्युत विभाग को 5040, माध्यमिक शिक्षा को 8000, बेसिक शिक्षा को 14000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 19000, श्रम विभाग को 37000, स्वास्थ्य विभाग को 10000, परिवहन विभाग को 3000, रेलवे विभाग को 12000, रक्षा विभाग को 8000, उद्यान विभाग को 169000, पुलिस विभाग को 7280, पर्यावरण विभाग को 248000 व वन एवं वन्य जीव विभाग को 1310000 को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह जनपद में 26 विभागों को मिलाकर कुल 38,12680 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप स्थल का चयन एवं मृदा का कार्य समय से योजनाबद्व ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पौधों को बड़े होने तक संरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद के समस्त पंजीकृत कृषकों (04लाख 14 हजार) को अनिवार्य रूप से 1 से 5 पौधों को उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसमें 30 से 50% सहजन के पेड़ों को अनिवार्य रूप से कृषकों को देना है इसके संबंध में जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को आवश्यकतानुसार पौधों की मांग की सूचना समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में नवागत मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सीतांशु पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई आदि सहित समितियों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

*एकेडमिक क्रियाकलापों के लिए अवध विवि का दुबई के साथ समझौता*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इंडो गल्फ मैनेजमेंट एसोसिएशन, दुबई के मध्य एकेडमिक क्रियाकलापों के लिये अनुबंध किया गया।

सोमवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन, यूएई कैम्पस के डिप्टी एकेडमिक डीन प्रो0 मोहन लाल अग्रवाल के बीच अनुबंध-पत्र का आदान-प्रदान किया गया।

समझौता पत्र से पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए । इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दुबई के साथ एमओयू किया गया है। इससे इन्हें सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

कुलपति ने कहा कि निश्चित ही इस एमओयू से भविष्य में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे। यूएई कैम्पस के डिप्टी एकेडमिक डीन प्रो0 मोहन लाल अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों संस्थानों के बीच एकेडमिक क्रियाकलापों में तेजी लाई जायेगी। इन्हें रोजगारन्मुख बनाया जायेगा।

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि दो देशों की संस्कृतियों के आदान प्रदान के साथ यहां के छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

इस एमओयू पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 प्रियंका सिंह व डॉ महेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।

*अयोध्या में 27 मार्च तक बढ़ी धारा 144*


अयोध्या।अयोध्या जनपद में 27 मार्च तक बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि । बताया जाता है कि 27 मार्च तक लागू रहेगी जनपद में निषेधज्ञा । जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने जारी की निषेधाज्ञा ।

बसंत पंचमी मेला, संत रविदास जयंती, शबेबरात,महाशिवरात्रि होलिका दहन को लेकर जिले में निषेधाज्ञा जारी, धरना प्रदर्शन जुलूस पदयात्रा पर रोक।

*अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ करेंगे राम लला का दर्शन*

अयोध्या।मंगलवार को अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व कैबिनेट सदस्य अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। श्री राम दर्शन यात्रा के मीडिया प्रमुख दिवाकर सिंह ने बताया कि अरूणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दर्शन करेंगे। उनके साथ कुल 70 लोग विशेष विमान से प्रात 9 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकरियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अयोध्या में रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे।एयरपोर्ट पर स्वागत करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों को सौपीं गई है।

स्वागत प्रभारी शैलेंद्र कोरी को बनाया गया है।

*मसौधा में कांग्रेस पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

मसौधा अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के चांदपुर गांव में कांग्रेस पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल हकीम में किया तथा अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष लाल मोहम्मद ने की।

फैजाबाद लोकसभा प्रभारी तथा प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे ने कार्यकर्ताओं और आमजन से संवाद कायम करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी सरकार ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर देश के विपक्ष को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गैर भाजपा की सरकारों को अस्थिर करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।

इस अवसर पर सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन्हीं मुद्दों पर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल जी का कार्यकर्ताओं की प्रति संदेश है कि इस थाना सही सरकार से डरो मत और अपनी आवाज को मजबूती के साथ आमजन के बीच उठाओ।

जन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल मोहम्मद,राम सनेही निषाद,अब्दुल हकीम,अनवर हुसेन,रबिन्द्र कोरी,माधव प्रसाद,राहुल मौर्य ,ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप वर्मा,प्रोमनाथ कोरी,अजय कोरी,छोटेलाल,नबी उल्ला,अमर बहादुर वर्मा बिरेन्द्र कुमार बर्मा,जिवेन्द्र वर्माआदि उपस्थित रहे।

*दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर के द्वितीय तल का निर्माण*

अयोध्या।राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र बड़ी देवकाली मंदिर पर जाकर माता देवकाली का दर्शन पूजन किया । भगवान श्री राम की कुलदेवी हैं बड़ी माता देवकाली । राम मंदिर निर्माण के शेष कार्य पर नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, उसके बाद शेष बचे हुए कार्य को जल्द शुरू करना था ।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रथम तल और द्वितीय तल का है जो कि राजा राम का दरबार द्वितीय तल पर होगा । उन्होंने कहा कि परिक्रमा के लिए जो परकोटा है और जो पूरे परिसर में निर्माण कार्य है इन सभी को तत्काल श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए निर्णय लिया गया है कि निर्माण कार्य बिना किसी विलंब के तत्काल प्रारंभ हो जाना चाहिए ।

इसकी हर दो सप्ताह में निगरानी की जाएगी । ट्रस्ट की तरफ से एक लक्ष्य रखा गया है मंदिर परकोटा व सात मंदिर जो बाहर बनने हैं जो की एक तरीके से सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं यह सभी कार्य दिसंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे।

*पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने किया क्रिकेट मैच का भव्य शुभारंभ*

अयोध्या- आज अपने अविभावक स्वरूप बड़े भाई स्व.अहमद अली प्रधान जी की याद मे 2 मिनट का मौन रखकर काजीसराय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीकापुर के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने किया।

इस अवसर पर भारी संख्या मे लोगों ने पहुंचकर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने इस सराहनीय आयोजन के लिए आयोजक मंडल के सभी लोगो को बधाई दिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने मैच का लुत्फ उठाया । इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।