नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, ओवैसी को बताया भड़काऊ भाई जान
नालंदा : जिले में बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शाहनवाज हुसैन ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए करकर्ताओं के बीच मिठाई खिलाकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी है बीजेपी उनके साथ मिलकर काम करेंगे। आने वाले दिनों में बिहार रोजगार यानि नौकरी देने वाला राज्य बनेगा। उनके एनडीए में आते ही इंडी एलायंस समाप्त हो गया है। जब इंडी की नींव रखने वाले ही बाहर चले आए तो यह ध्वस्त हो गया । अब ध्वस्त गठबंधन के मलबें की छ्त से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को आईना दिखा रही है। ऐसे में इंडी रह कहां गया।
शाहनवाज ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को ही वोट दिया था लेकिन 17 माह पहले आरजेडी ने घुसपैठ कर लिया था। अब घुसपैठिएं को बाहर कर दिया गया है। अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए है। गिले शिकवे दूर हो गए है। हम गले लगते ही पुराने मतभेद भूल गए है । हम सबका एक लक्ष्य है 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।
नालंदा से राज
Feb 05 2024, 12:05