नालंदा - छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग , चालक को पीटा , बस पर सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान
दीपनगर थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर बाजार के समीप बस से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के साथ पिटाई करते हुए बस में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया । देखते ही देखते बस धू धू कर जलने लगी । बस पर सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
मृतका की पहचान नालन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है।
छात्रा के पिता सुगंन यादव ने बताया कि हर दिन की तरह उनकी बेटी पढ़ाई करने के लिए घर से साइकिल से दीपनगर बाजार आ रही थी। इसी बीच बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी बेटी की मौत हो गई।
हादसा के बाद आक्रोशिंतो ने बस ड्राइवर को पकड़ जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह से पुलिस ने बस ड्राइवर को अपने हिरासत में लेते हुए उसे एक दुकान के अंदर बंद कर दिया।
घटना के बाद पुलिस भीड़ को समझाते हुए दिखी, बावजूद आक्रोशित पुलिस की एक नहीं सुन रहे थे। बस में आग लगाने की सूचना के दमकल की 2 गाड़ी मौके पर पहुँची और बस में लगी आग पर काबू पाया गया।
आज दोपहर के बाद दीपनगर बाजार में ही कुशवाहा महासम्मेलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन होने वाला है। जहां उपमुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम हैं।
इस घटना के कारण इंटर के परीक्षार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति हो गई जिसके कारण परीक्षार्थी अपनी सेंटर पर पैदल ही निकल पड़े।
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी नुरुल हक, सदर बीडीओ अंजन दत्ता,दीपनगर , लहेरी और सोहसराय थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और मुआवजे का आश्वासन देने के जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बस में आग लगा दी गई है । स्थिति सामान्य है और आवागमन शुरू करा दिया गया है। उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Feb 04 2024, 17:50