/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासी समाज को अपने अपने ओर जोड़ने हेतु सरगर्मी हुई तेज Giridih
गिरिडीह:नक्सल प्रभावित इलाकों में आदिवासी समाज को अपने अपने ओर जोड़ने हेतु सरगर्मी हुई तेज


गिरिडीह:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।जहां इस दौरान विकसित भारत योजना के तहत बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर इस इलाके में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के पक्ष में ग्रामीण वन्य प्रक्षेत्र में निवास करने वाले इन ग्रामीणों की आस्था पर सेंध लगाने का कार्य किया है।

वहीं संथाली समुदाय के एक बड़े जत्थे को बीजेपी में शामिल कराने में सफल हो गए।तो दूसरी ओर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के भीड़ बढ़ाऊ युवा नेता जयराम महतो ने भी गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत इन इलाकों में ताबड़ तोड़ जन सभाओं का आयोजन कर इन वन्य क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले महिला पुरुषों के सामने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए इन आदिवासी समाज के लोगों की आंखें खोलने का कार्य करते जा रहे हैं।यहां तक की उन्होंने एक एक दिन में सात स्थानों पर बैठकें एवं सभाओं को संबोधित किया।जिससे आम चुनाव की घोषणा से पहले ही सरगर्मी तेज हो गई है।

वहीं इधर पीरटांड़ प्रखंड में अतिसंवेदन शील माने जाने वाले नक्सली क्षेत्र खुखरा में शनिवार 3 फरवरी को समाजसेवी मनोज साहू के नेतृत्व में जन प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख के साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीणों ने 

स्थानीय सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर खिंचाई की है।

मौके पर पीरटांड़ के खुखरा पंचायत स्थित हरकटवा नदी के पास प्रखंड स्तरीय चिंतन मंथन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मनोज साहू ओर प्रमुख सविता टुडू ने संयुक्त रूप से किया।जिसमे प्रखंड के कई मुखिया,पंचायत संमिति सदस्य एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी मनोज साहू, प्रमुख सविता टुडू, उप प्रमुख महेंद्र महतो,पंचायत समिति सदस्य जोगेंद्र तिवारी, केशव पाठक, रिंकी देवी, संजय मराण्डी, भगत राम महतो, विश्वनाथ साहू सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सलीम उद्दीन अंसारी, राम चंद्र दास वार्ड कमिश्नर गिरिडीह नगरपालिका,नीरज कुमार ने अपनी बातों को रखा।मौके पर मनोज साहू ने पीर टांड़ प्रखण्ड की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए चिंता व्यक्त की।अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने पीरटांड़ क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संचालन में उनकी उदासीनता तथा भ्रष्टाचार के लिए सीधा उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है।

गिरिडीह:पुलिस की सक्रियता से दो पक्षों में विवाद पर हुआ नियंत्रण,मामूली बात पर उलझे लोग


गिरिडीह:स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलडीहा में बीती रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन हो गया।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ कर भगाया।

विवाद इस कदर बढ गया कि दोनों ही पक्ष के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सदलबल मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोलडीहा के रहने वाले फिरोज नामक व्यक्ति के पास कोलडीहा पुराना बस डिपो के समीप एक खटाल वाले का दूध का पैसा बाकी था। दूध का पैसा मांगने के लिए खटाल संचालक फिरोज के पास पहुंचा था।

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।देखते ही देखते दोनों ही पक्ष लोगों के बीच तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर शांत कर वापस भेज दिया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोलडीहा में पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई ।

गिरिडीह:तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में ऑटो चालक की मौत

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर शुक्रवार की शाम महुआर के समीप एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक महुआर पंचायत के छाताबाद का रहने वाला 40 वर्षीय अधिक पांसी था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और मामले की सूचना बेंगाबाद थाना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित,ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन शिविर का भी किया गया आयोजन


 

गिरिडीह:आज दिनांक 2/2/2024 को गिरिडीह समाहरणालय सभागार में भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा गिरिडीह जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, उपायुक्त कार्यालय, गिरिडीह में मुख्य अतिथि श्री गुलाम समदानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गिरिडीह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री सुजीत कुमार, सहायक निदेशक द्वारा उ‌द्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

 उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, इलिया, चटाई. झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं।

 उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रुपए 500/- प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रुपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा ‌द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्य अतिथि श्री गुलाम समदानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गिरिडीह ने कार्यक्रम के उ‌द्घाटन में अपने अभिभाषण में कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा जयंती दिनांक 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटली लाँच (लागू) की गई थी। 

भारत सरकार के द्वारा इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी कराना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक वि‌द्याओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।

उद्‌घाटन सत्र में सम्मानित अतिथि श्री जगन्नाथ दास, महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र, गिरिडीह, श्री एस मोहन्ती, एलडीएम, गिरिडीह, श्री रवि शंकर, सहायक श्रम आयुक्त, गिरिडीह,श्रीमती रश्मि सिन्हा,डीपीआरओ, गिरीडीह एवं श्री पंकज कुमार, डीपीएम, जेएसएलपीएस,गिरिडीह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), गिरिडीह के प्रबंधक श्री पप्पु कुमार ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, पात्रता एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सीएससी की ओर से एक ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का इस योजना के तहत पंजीकरण भी किया गया।

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), गिरिडीह के प्रबंधक श्री पप्पु कुमार ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। 

गिरिडीह जिले के लगभग 200 शिल्पकारों और कारीगरों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। शाखा एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, धनबाद के कार्मिक श्री राकेश कुमार एवं श्री एसके झा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में संपूर्ण सहयोग किया।

गिरिडीह:भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला,श्री चंपई सोरेन के सीएम बनने की आतिशबाजी


 

    

गिरिडीह:स्थानीय सर्कस मैदान,हाई स्कूल मैदान गिरिडीह में भाकपा माले के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। साथ ही साथ चंपई सोरेन के नए सीएम के रूप में शपथ लेने पर पटाखे फोड़े।

भाकपा माले के गिरिडीह विधान सभा सदस्य राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार भारत में लोकतंत्र की हत्या कर रही है,वह जग जाहिर है,कुछ भाजपा वाले को भी इस प्रकार के कर्म से शर्मिंदगी महसूस होती होगी किंतु बोलेंगे कौन, हिटलर शाही सब को दिख रहा है,अब गठबंधन का भी डर ईडी ,सीबीआई से खत्म हो गया है। 

वही माले नेता उज्जवल साव और ताज हसन ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म होने के कगार पर है,भाजपा नही चाहती है कि विपक्ष किसी भी राज्य में रहे। माले नेता मो आलम रजा ने कहा, भाजपा कभी भी अपने नेताओं के ऊपर ईडी सीबीआई की जाँच नहीं कराती, कई लुटेरे भाजपा में है उनपर जांच बैठवाए केंद्र सरकार,दूसरे दल के लुटेरा लोग भाजपा में आकर शुद्ध हो जाते है,उसपर भी जांच की गठन करने की जरूरत है।

इधर श्री चंपई सोरेन के राज्य का नया सीएम बनने पर आतिशबाजी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तौफीक,लादेन,मुकेश, दीनदयाल,बाबूलाल हांसदा, सुदेश ,कमरान,सरफराज, डब्लू संजीव,उमर आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के गर्भ गृह से कीमती मुकुट व अन्य सामान की चोरी,जिप सदस्या ने दी आंदोलन की चेतावनी


गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़कर चोरों ने मुकुट समेत कई कीमती सामग्री चुरा लिए।

आज सुबह जैसे ही मंदिर के पुजारी तैयार होकर ठाकुर जी की पूजा करने के लिए गर्भ गृह की ओर बढ़े तो देखा कि ताला टूटा है व वही गिरा है।देखा तो राधारानी मां के मुकुट, ठाकुर जी के मुकुट समेत कई सामग्री गायब थे।वही अन्य कई सामग्रियां बिखरे पड़े थे।

इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों व पुलिस को सूचना दी गई। बता दे कि इसरी बाजार का यह मुख्य प्रसिद्ध मंदिर श्री राधाकृष्ण ठाकुर बाड़ी यहां के पारसनाथ स्टेशन रोड पर अवस्थित है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मंदिर भवन से लगे पनसोखा का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें आठ दस मजदूर पिछले कई दिनों से कार्यरत थे।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में इकट्ठी हो गई।घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जबकि लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।मंदिर के पुजारी सह विहिप के जिला धर्माचार्य श्रीकांत उपाध्याय ने घटना की जानकारी दी।

उधर भाजपा के नेता सुरेंद्र कुमार और डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने मामले की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है,अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

गिरिडीह:भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत


गिरिडीह:जिले के गिरीडीह - धनबाद मार्ग पर टुंडी रोड में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां गिरिडीह के उदनाबाद से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जा रही कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई।इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

 मृतकों में गिरिडीह के उदनाबाद निवासी रुपेश वर्मा और मधुपुर के हरा बगीचा निवासी सागर वर्मा शामिल थे।दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे।घटना ताराटांड़ थाना इलाके के बड़कीटांड जंगल में घटी। इसकी सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा नेता दीपक पंडित मौके पर पहुंचे।

इस सड़क हादसे को लेकर बताया गया कि चार लोग कार पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के वीरभूम जा रहे थे। कार बुधवार देर रात गिरिडीह से निकली और अभी बड़कीटांड़ जंगल पहुंची ही थी कि सामने से आ रही एक ट्रक ने धक्का मार दिया।जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गयी। इस दुर्घटना में सागर और रुपेश की मौत मौके पर हो गई। 

घटना की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और सभी को सदर अस्पताल लाया गया।इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिसे लेकर ताराटांड़ पुलिस का कहना है कि रफ्तार के कारण हादसा हुआ। वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

घटना के बाबत बताया गया कि साला बहनोई समेत चार युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लड़की को विदा करने के लिए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जा रहे थे। इसी दौरान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप उनकी गाड़ी नियंत्रित हो गई। 

तभी सामने से आ रही ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।ट्रक से टक्कर लगते ही कार एक पेड़ से जा टकराई।इस तरह एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही साला बहनोई की मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप महतो घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों घायलों का भी इलाज किया जा रहा था।

गिरिडीह:अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़े गए ट्रक के चालक और खलासी को जेल

गिरिडीह:गत 30 जनवरी की रात एनएच 19 पर कुलगो टॉल प्लॉजा के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक संख्या यूपी 41एटी 5972 को डुमरी थाना पुलिस ने पकड़ा।जिसमें चालक और खलासी को पुलिस ने जेल भेजा।

जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी को हिरासत मेंलिया गया। जिसे गुरूवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया।साथ ही ट्रक में लोड कोयला से संबंधित कागजातों की जांच जिला खनन कार्यालय के खान निरीक्षक से विधिवत कराई गई तो कागजात फर्जी पाये गए। 

इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा डुमरी थाना में आवेदन देकर पकड़े गए ट्रक के चालक,उसके मालिक व अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध 

प्राथमिकी दर्ज कराया।ट्रक में करीब 30 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड है। 

गिरफ्तार हुए दोनो में से यूपी के बाराबंकी जिला के थाना रामसहनेही घाट अंतर्गत सोहीलपुर निवासी रमेशचन्द्र चालक और उप चालक सुनील कुमार शामिल थे।

गिरिडीह से भारी संख्या में झामुमो कार्यकत्ताओं का जत्था राजधानी रांची पहुंचा


गिरिडीह:आज जहां भूमि घोटाले को लेकर प्रत्यार्पण विभाग द्वारा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा रही है।वहीं मामले को लेकर जेएमएम की केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर आज राज्य भर के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने का निर्देश दिया गया था।

हालांकि पिछली बार की तरह इस बार झामुमो कार्यकर्ता सीएम हाउस के आसपास नहीं पहुंच पाई है।क्योंकि आज सुबह से उक्त क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।लेकिन ईडी द्वारा अपने मुख्य मंत्री की बचाव की मुद्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठे हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के शहरी इलाकों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी आज कार्यकर्ता रांची गए हैं।आज अहले सुबह से ही कार्यकर्ताओं के मोबाइल की घंटियां बजने लगी थी।लोग इन दिनों पड़ रही ठंड के बावजूद वाहनों में सवार होकर राजधानी रांची को कूच किए।जिसके लिए प्रखंड कमिटी के निर्देश पर इस जुटान कार्यक्रम को सफल करने का विशेष ध्यान देना है।

झामुमो कार्यकर्ता पार्टी के झंडे,बैनर के साथ पारंपरिक तरीके से राजधानी गए हैं। इधर गिरिडीह में डुमरी विधायक रहे दिवंगत जगरनाथ महतो एवम वर्तमान मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो राजू ने कार्यकर्ताओं का मोर्चा संभाल रखा है।

उधर मोराबादी में काफी भीड़ जुटी है और कार्यकर्ताओं की जमघट ईडी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

8 करोड़ 69 लाख के विकास योजनाओं की रखी आधारशिला


हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के तीन पंचायतों का सघन दौरा किया और करीब 8 करोड़ 69 लाख की विकास योजनाओं का आधारशिला रखा। 

विधायक मनीष जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्भा, बेस और अड़रा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने के साथ ही उनके समस्याओं से भी सीधे तौर पर रूबरू हुए। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हिंदी स्कूल जमुआरी होते हुए ओदरना तक करीब 4.150 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

 जिसके बाद अड़रा पंचायत के सलगा में डीएमएफटी मत द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय बीरहोर टांडा सलगा के बाउंड्री और मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पंचायत बेस के ग्राम हारम के हारम चौक से रजहर तक 2.7 किमी पथ निर्माण कार्य का शुभ भूमि पूजन किया और कार्यक्रम के अंत में डीएमएफटी मद से कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत ग्राम पुंदरी में देवी मंडप से लावालौंग तक 2.5 किमी पथ निर्माण भाग- 1- 2 कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया।

 इस क्रम में सभी जगहों पर विधायक मनीष जायसवाल का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।