29वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा आयोजित 4 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
गया : नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु 04 दिवसीय (30.01.2024 से 02.02.2024) डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एच. के. गुप्ता कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर में डा0 मनोज कुमार राय, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रभार कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ0 अशोक कुमार, वैज्ञानिक (प्रसार शिक्षा), कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर, डॉ0 अनिल कुमार रवि, वैज्ञानिक (पशुपालन), की उपस्थिति रहे।
इस प्रशिक्षण में वाहिनी के समवाय क्षेत्रों (जिला गया) से कुल 28 किसानों/युवको को प्रशिक्षण दिया गया है।
इस दौरान बताया कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा व भारत-भूटान सीमा के ड्यूटी के साथ-साथ कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, एवं नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
इसके अलावा नागरिकों के कल्याण हेतु भारत सरकार के कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन पूर्व में भी किया गया है।
जिसमें स्थानीय नागरिक एवं युवक-युवती काफी लाभान्वित हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे मशरूम की खेती का प्रशिक्षण, मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट रिपेयरिंग, बकरी पालन का प्रशिक्षण, वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण, मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण, 3 लेयर एग्रीकल्चर प्रशिक्षण, बकरी पालन का प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन कोर्स, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स का संचालन किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाके में जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कराया जा रहा है I जिससे कि वे आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में सहभागी बने।
इसके अलावा पिछले साल में समवाय के कार्यक्षेत्र में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनता के बीच में कुछ जरूरी सामानों का वितरण जैसे सोलर लाइट, बीज, कंबल, रेडियो, कृषि उपकरण, सोलर लैम्प, कापी-कलम एवं स्कूल बैग इत्यादि का वितरण किया है।
इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के रविशंकर कुमार, उप कमांडेंट, ज्ञानेन्द्र कुमार, उप कमांडेंट, आशीष कुमार, उप कमांडेंट एवं अन्य बल कर्मी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
गया से मनीष कुमार
Feb 03 2024, 21:23