*मोबाइल चोरी करने के शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल बरामद*
गोण्डा -पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त- अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ पर अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 अदद मोबाइल बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी श्री सादिक अली पुत्र नासीर अली निवासी ग्राम मछली गांव नानकार थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 01.02.2024 को थाना को0 मनकापुर पर सूचना दिये कि दिनांक 01.02.2024 को समय शाम 07.00 बजे मै अपने भाई के टेन्ट हाऊस दुकान पर मोबाइल चार्जिग में लगाया था उसी समय विपक्षी अवधेश कुमार दूबे उर्फ सोनू दूबे द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-41/2024 धारा 379 भादवि बनाम अवधेश कुमार दूबे के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
शनिवार को पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त-01. अवधेश कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दुबे निवासी दुबौली रामचरन थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को सादुल्लानगर मोड़ अमघटी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Feb 03 2024, 18:32