/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *रुदौली में सांसद लल्लू सिंह करेंगे वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का शुभारंभ* Ayodhya
*रुदौली में सांसद लल्लू सिंह करेंगे वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का शुभारंभ*

अयोध्या।पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन 03 फरवरी 2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राम मांजनपुर विकासखण्ड मवई, तहसील रूदौली में आयोजित किया गया है। आरोग्य मेला के मुख्य अतिथि लल्लू सिंह सांसद व विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र यादव विधायक रूदौली, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रहेंगे।

उक्त जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जगदीश सिंह ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त मेले में आये हुये पशुओं के इलाज एवं उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा। इसमें अधिक से अधिक पशुपालकों को पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

पशु मेला में पशुओं की देखभाल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में आयोजित गोष्ठी में विस्तार से बताया जायेगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें वर्तमान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं व उपलब्धियों की भी जानकारी दी जायेगी।

ग्रामीण जनमानस गोष्ठी में योजनाओं की दी गयी जानकारी के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

*कृषि विवि को मिली एनसीसी फुल कंपनी की मान्यता*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविदियालय में एनसीसी के संचालन के लिए फुल कंपनी की मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है। एनसीसी के 65वीं बटालियन के कमान अधिकारी एवं कर्नल मनोज कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह से मुलाकात की।

कर्नल ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में सफलतापूर्ण ढंग से एनसीसी के संचालन पर प्रशन्नता व्यक्त की।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले एनसीसी संचालन की हाफ कंपनी होने के कारण कुल 80 छात्र-छात्राएं ही एनसीसी का हिस्सा बन सके थे लेकिन फुल कंपनी की मान्यता होने पर अब 80 और छात्र-छात्राएं इससे जुड़ सकेंगे। कुलपति ने बताया कि विवि में एनसीसी का नेबल डिविजन एवं एक आरवीसी स्क्वैडून भी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे की छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हो सके।

एनसीसी की अनुमति मिलने के बाद विगत वर्ष कृषि विवि कंबाइंड वार्षिक एनसीसीसी कैंप का भी आयोजन करा चुका है, जिसमें अयोध्या और अंबेडकर नगर से 530 छात्र-छात्राएं सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे कर्नल मनोज कुमार सिंह ने परिसर स्थित फायरिंग रेंज एवं एनसीसी कार्यालय का भ्रमण किया।

कर्नल ने कृषि विवि के फायरिंग रेंज को प्रयागराज ग्रुप का सबसे सुरक्षित रेंज बताया। कर्नल मनोज कुमार सिंह के कृषि विवि पहुंचने पर विवि के एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।

*हिन्दू महासभा ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति का किया स्वागत*

अयोध्या।अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में पूजा के लिये वाराणसी जिला न्यायालय की अनुमति का स्वागत करते हुये इसे सनातनियों की जीत बताया है। हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दशकों से अधिक समय के बाद व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने से पूरे देश में एक बार फिर हिन्दू समाज में खुशी का माहौल पैदा हुआ है ।और उनमें भरोसा जगा है कि देश में काशी मथुरा के साथ देशभर में मुगल आंक्रान्ताओं की शिकार हुयी हिन्दू धर्मस्थल पूरी तरह मुक्त होंगे।

हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि व्यास तहखाने में शुरू हुयी पूजा से साफ हो गया है कि देश में मुगलों के शासन में हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर जबरन मस्जिदों का निर्माण किया गया था। राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के बाद हिन्दू समाज की लड़ाई सिर्फ काशी और मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि देशभर में हजारों धर्मस्थलों को मुक्त कराने तक रहेगी।

*महामहिम राष्ट्रपति से भेंट वार्ता का आमंत्रण से लक्ष्य ने बढ़ाया अयोध्या का मान*

अयोध्या।महामहिम राष्ट्रपति से मिलने व भेंट वार्ता के आमंत्रण से लक्ष्य की प्रसन्नता चरम पर है । प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना में मात्र अट्ठारह वर्ष की उम्र में चयनित लक्ष्य ने छह माह के शोध के दौरान प्रधानमंत्री आवास के निकट स्थित नेहरू मेमोरियल लाईब्रेरी से लेकर देश की कई नामी व गुमनाम विद्वानों से भेंट कर जनपदों के पुस्तकालयों से खोज कर अपनी प्रथम पुस्तक प्रगति मैदान में विमोचन कराया, जिसका प्रकाशन व अमेजन की साइट पर उपलब्धता का सारा कार्य राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने किया।

इस दौरान देश विदेश के विख्यात लेखकों के बीच अपनी बात धाराप्रवाह रखने वाले लक्ष्य की पुस्तक विमोचन के अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री निशंक ने भी उत्साहित किया।बढ़ती लेखन की लोकप्रियता के बीच आज महामहिम राष्ट्रपति की ओर से जब उनकी इस पुस्तक " सिंध जा सूरमा" पर भेंट वार्ता हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का निमंत्रण मिला तो खुशी के मारे लक्ष्य उछल पड़े।

अपने गृह जनपद अयोध्या कैंट में संभाग स्तर पर संगीत नाटक अकादमी के वर्षों प्रथम पुरस्कार प्राप्त कुशल तबला वादक लक्ष्य प्रारंभ से ही मेरिट सूची के विद्यार्थी भी रहे।वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के संत हंसराज कॉलेज में बी. ए. प्रोग्राम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी लक्ष्य अयोध्या कैंट के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं।पिता विश्व प्रकाश "रूपन " जहां समाज के सरोकार से जुड़े हैं तो वहीं माता जयश्री आर्य समाज में नियमित समय देती हैं।

गौरतलब है कि 11 फरवरी को भेंट के लिए लक्ष्य ने अपना जेब खर्च जोड़कर एक ब्लू कैजुअल सूट भी लिया है।महामहिम से भेंट वार्ता का अवसर मिलने पर उनके परिवार को लगभग सभी समाज के लोगों अयोध्या के संतों, विद्वानों ने बधाई व लक्ष्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

*एनईपी स्नातक व परास्नातक की परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी शामिल*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हुई। वही एनईपी स्नातक परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के द्वितीय एवं तृतीय पाली की परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 2662 छात्र व 1815 छात्राएं रही।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि इस परीक्षा में 4477 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हो गई है। स्नातक एनईपी सेमेस्टर की परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी।

इस परीक्षा के द्वितीय पाली में 540 व तृतीय पाली में 3937 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें क्रमशः 14 व 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल एण्ड

टी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई ।

मण्डलायुक्त ने कहा कि परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुये एक सुनियोजित व्यवस्था अपनायी जाय, जिसके तहत नियमित साफ सफाई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पी एफ सी परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रहे, आने वाले दर्शनार्थियों के सामान यथा उचित स्थानों पर रखें जाय तथा जूता चप्पल काउंटर पर ही रखने के लिए दर्शनार्थियों को प्रेरित किया जाय,जिससे कि इधर उधर जूता चप्पल बिखरे न रहे।

इसके अलावा परिसर में प्रवेश द्वार के अलावा अन्य स्थलों पर भी व्हील चेयर की व्यवस्था रहे। परिसर में प्रमुख स्थानों पर दर्शनार्थियों को विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने के सम्बंध में चर्चा की गई।बैठक में मंदिर निर्माण के साथ साथ आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन मार्ग में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हों इसके सम्बंध में भी चर्चा की गयी।

मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों पर जो ए आई बेस्ड कैमरे लगाए जाने है उनमें फेस रिकॉग्निशन(पहचान)की व्यवस्था होती है इसलिए एक ऐसा ऐप या स्कैनर विकसित कर लिया जाय, जिससे दर्शन करने हेतु आये दर्शनार्थी मंदिर परिसर में ए आई कैमरों में ली गयी उनकी फोटो परिसर के बाहर लगाये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर या ऐप के माद्यम से मंदिर परिसर के अंदर की अपनी फोटो प्राप्त कर सकें।

इसके विषय में ट्रस्ट द्वारा एल एण्ड टी के तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, गोपाल दास, एस पी सुरक्षा पंकज, एल एण्ड टी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे ।

बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने मंदिर के दर्शन मार्ग, निकास द्वार, पीएफसी परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा दर्शन करने हेतु विभिन्न प्रदेशों से आये दर्शनार्थियों से दर्शन व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव मांगे और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से दर्शनार्थियों की हरसम्भव मदद करने के निर्देश दिए।

*अयोध्या में रामोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित*

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा की बजट चुनाव को देखते हुए लाया गया है।

इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण चीजें दरकिनार की गई है जबकि लोकलुभावन नारों के सहारे जनता को अपरोक्ष रूप से लूटने की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा बजट दृष्टिहीन है, देश के दूरगामी विकास में बाधक है।इस बजट से रुपए की कीमत घटेगी तथा महंगाई चुनाव बाद बेतहाशा बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जनता से कोई भी सहानुभूति नहीं है बल्कि अपने दोस्त पूंजीपतियों की पूंजी में बढ़ोतरी करना है। केन्द्रीय सरकार का बजट वास्तव में चुनाव जीतने का नमूना है उससे आवाम को अलग थलग किया गया है, जनता को वादों के सहारे जिन्दा रहने को बिबस किया गया है।यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है।

*भाकपा नेता सूर्य कांत पांडेय ने की निंदा*

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा की बजट चुनाव को देखते हुए लाया गया है।

इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण चीजें दरकिनार की गई है जबकि लोकलुभावन नारों के सहारे जनता को अपरोक्ष रूप से लूटने की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा बजट दृष्टिहीन है, देश के दूरगामी विकास में बाधक है।इस बजट से रुपए की कीमत घटेगी तथा महंगाई चुनाव बाद बेतहाशा बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जनता से कोई भी सहानुभूति नहीं है बल्कि अपने दोस्त पूंजीपतियों की पूंजी में बढ़ोतरी करना है। केन्द्रीय सरकार का बजट वास्तव में चुनाव जीतने का नमूना है उससे आवाम को अलग थलग किया गया है, जनता को वादों के सहारे जिन्दा रहने को बिबस किया गया है।यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है।

*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 26 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान*

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में घोषित गन्ना मूल्य की दर से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.63 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 01-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण, डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु गाइड बुकिंग दिव्य अयोध्या ऐप के माद्यम से किये जाने की प्रक्रिया का भव्य शुभारंभ मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया।

दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के प्रारंभ से पूर्व ही अयोध्या के विभिन्न पौराणिक महत्व के स्थलो पर घूमने हेतु टूरिस्ट गाइड की बुकिंग कर सकते है इन टूरिस्ट गाइडो की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय एवम पर्यटन विभाग द्वारा की गई है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐप में बुक किये गए गाइड के सम्बंध में यात्रा उपरांत फीडबैक का भी प्रावधान हो जिससे कि श्रद्धालु यात्रा के उपरांत गाइड के सम्बंध में अपना फीडबैक दे सके।सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप अयोध्या आने वाले पर्यटको से व्यवहार करे तथा सभी गाइडो की वेशभूषा सभ्य रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय और गाइडो को अलग से आई0कार्ड0 जारी किया जाय।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानो यथा होटलो आदि स्थलों पर गाइड बुक करने की जानकारी प्रदर्शित रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी चयनित गाइडो के चरित्र का सत्यापन पुलिस द्वारा करा लिया जाय और सभी प्रमुख पार्किंगों पर भी गाइडो की व्यवस्था रहे जिससें आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर गाइड की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि सभी गाइडो को अयोध्या के विषय मे मूलभूत जानकारियां जरूर रहे तथा इन्हें पर्यटन विभाग की बुकलेट भी उपलब्ध करा दी जाय जिससे इन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।

पर्यटक को गाइड को ऑनलाइन बुक करते ही उसको एस०एम० एस० के माध्यम से समयानुसार गाइड का नाम आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। सभी गाइड को भी पहले से ही आने वाले पर्यटक की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार गाइड को पर्यटक से संपर्क स्थापित कर चयनित स्थल पर मिल कर भ्रमण कराने में सुविधा रहेगी। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येंद्र सिंह, उपनिदेशक पर्यटन श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, कंसलटेंट राकेश सिंह,सहित अन्य संबधित व गाइड उपस्थित रहे।