दक्षिण भारत के लिए हटिया से आज से चलेगी अनारक्षित एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन
रांची,(डेस्क) : हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को चलेगी. लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिलेगा.
यह बातें जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कही. उन्होंने कहा कि रांची रेल डिविजन से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए काफी कम ट्रेन है. जो ट्रेन चलती है, उसमें काफी भीड़ रहती है. ऐसे में रेलवे द्वारा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन तो चलायी जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी यात्रियों को सही से नहीं मिल रही है.
उन्होंने कहा अगर रेलवे द्वारा एक सप्ताह पूर्व इसकी जानकारी मिलती, तो लोग यात्रा के लिए प्लान बनाते. उन्होंने रेल प्रबंधन से स्पेशल ट्रेन चलाने की सूचना पूर्व में ही देने की मांग की. इससे रेलवे के राजस्व में और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी.
ट्रेन संख्या 06132 हटिया-एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन हटिया से मंगलवार की सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार की सुबह 6.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 21 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.
Feb 01 2024, 08:14