/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरकार दोषी के ऊपर कार्यवाई न कर, निर्दोष छात्रों के ऊपर लाठी बरसा रही है : बाबूलाल मरांडी saraikela
सरकार दोषी के ऊपर कार्यवाई न कर, निर्दोष छात्रों के ऊपर लाठी बरसा रही है : बाबूलाल मरांडी


रांची: जेएसएससी की हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में आज छात्रों के ऊपर किए गए लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि JSSC की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होने के बाद छात्रो के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बुरी तरह से लाठी चार्ज करना युवाओ की आवाज़ को दबाना है।

उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों को बुरी तरह पीटा गया जबकि इस प्रकरण में पूरी तरह से दोषी सरकार, JSSC एवं एजेंसी है। उन्होंने JSSC के चेयरमैन, सदस्यों एवं एजेंसी के ऊपर FIR करने की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी कहा कि इस लाठी चार्ज में घायल छात्रों का उचित इलाज करवाया जाय।

जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के विदाई समारोह में हुए शामिल


सरायकेला: जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. जो कोशिश करते है सफलता उन्हें अवश्य हासिल होती है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा कोशिश करना चाहिए. 

वे बुधवार को कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रही थी. दसवीं के विद्यार्थियों के विदाय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपना पढ़ाई करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए.

शिक्षा के विकास में रहेंगे सक्रिय

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास में उनका हर संभव सहयोग आैर योगदान रहेगा. बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले, इसका दायित्व सिर्फ शिक्षकों का ही नहीं है. इसके लिए अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. क्षेत्र में शिक्षा के विाकस के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने की जरूरत है।

 मौके पर कुकड़ू प्रखंड के प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेंद्र नाथ महतो, प्रधानाध्यापक सुषेण कुमार महतो, सुषेण कुमार, निरंजन महतो, सुनील कुमार महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो, वकील चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सरायकेला: गौरांगकोचा एवं लेपाटाड़ पंचायत के अधीन विभिन्न गाँव के महिलाओं को दी गई जानकारी


सरायकेला :- सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत पंचायत गौरांगकोचा एवं लेपाटाड़ पंचायत के अधीन विभिन्न गाँव के महिलाओं को जानकारी दिया गया की जिला सरायकेला मे यह योजना झारखण्ड राज्य में अनुसुचित जाति सह कारीता विकास निगम रांची के सहजन से प्रयाजित है एव ईस सभा के अध्यक्ष श्री नियुक्ति सिंहा एवं सिविल कोर्ट सरायकेला के PLV कार्तिक गोप ने ड0 भिमराम अम्बेडकर से मधुमख्खी योजना से लाभ दिलाने हेतु ग्रामीण महिलाओं को आवेदन करवाया गया है। 

इस कार्यक्रम के दौरान गांव के ग्रामीण महिला लक्ष्मी लायक, कौशल्या लायक, जल सहिया करुणा गोप , भारती लायक, ममता लायक समु बुदालंग के अध्यक्ष लखीमनी उरांव प्रमिला उरांव समु के दालग्राम के अध्यक्ष चायना लायक रातुलीलहरा सुजा सिंह देवकी गोप कैशला उरांव के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :"पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत : 30 जनवरी महात्मा गांधी शहादत दिवस कार्यक्रम


सरायकेला : पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यक्रम स्वदेश दर्शन 2.0 अंतर्गत पर्यटन जागरूकता अभियान कार्यशाला के दौरान आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया गया और उनके देश के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी पर अपने विचार साझा किए और 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक श्री अंकित राणा ने की. 

आई एच एम के प्रतिनिधि

ट्रेनिंग पार्टीसिपेट

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा ने पहल की और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहयोग किया ।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु*

सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा*

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया

*

चाईबासा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया।

 मौके पर उनके चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन  रखकर प्रार्थना सभा व महात्मा गांधी के विचारों पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। 

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मौके पर कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि महात्मा गांधी की काया नहीं है, लेकिन उनके विचार ऐसे है, जो अभी भी अमर है। 

गांधी एक राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने देश में स्वतंत्रता की लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ा। इनके संघर्ष का औजार सत्य और अहिंसा था। उन्होंने कहा कि सत्य को इन्होंने भगवान माना और अहिंसा इनका अस्त्र था। उनका प्रिय भजन वैष्णव जन को जिसका मतलब है कि अच्छा इंसान वही होता है, जो दूसरे की पीड़ा को समझता हो। हमें गांधी का अनुयायी बनना है।

 उनके आदर्शों पर चलना है। आजादी की लड़ाई में जितनी आवश्यकता महात्मा गांधी की थी, उनके विचारों-आदर्शों की ज्यादा जरुरत आज महसूस होती है ।

उनका यह वचन ईश्वर अल्ला तेरे नाम, सबको सनमती दे भगवान, महात्मा गांधी का यह संदेश आज भी अत्याधिक प्रासंगिक है।

 गांधी के विचारों पर व्याख्यान देते हुए आगे कांग्रेसियों ने कहा कि पहले बापू बने, फिर महात्मा बने और फिर राष्ट्रपिता बने। उनका असहयोग आंदोलन चम्पारण से अंग्रेजों के खिलाफ अत्याचार का सबसे बड़ा आंदोलन बना था। नमक सत्याग्रह, सवज्ञा आंदोलन और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजो को बाहर का रास्ता दिखा दिया। गांधी के द्वारा चलाया गया आंदोलन काफी अनुशासित था और ब्रिटिश सरकार जो कि उस समय दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र उनके खिलाफ अहिंसा के ताकत लड़ना सदी के सबसे बड़ा आंदोलन का हथियार बना।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , जितेन्द्रनाथ ओझा , कैरा बिरुवा , रंजीत यादव , डॉ. नंदलाल गोप , लियोनार्ड बोदरा , दिकु सावैयां , संतोष सिन्हा , गुरुचरण सोनकर , यशवीर बिरुवा , 

सकारी दोंगो , महिला नेत्री अनिता सुम्बरुई , जामबी कुदादा , जया सिंकु , जगदीश सुंडी , क्रांति प्रकाश , सुरेश सावैयां , जुरिया बोयपाई , विक्रमादित्य सुंडी , शरण पान , गणेश कोड़ाह , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , सुशील दास , फरदीन करीम आदि उपस्थित थे।

चाईबासा:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों ने की मांग,तांबो चौक में किया सांकेतिक प्रदर्शन


परीक्षा रद्द कराने के लिये अभ्यर्थियों ने बनायी कोल्हान स्टुडेंट यूनियन

चाईबासा : जेपीएसएसी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना के बाद चाईबासा के अभ्यर्थियों में भी आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जेएसएससी ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद भी यह आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

अब अभ्यर्थी बाकी पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लिये जाने की मांग करने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तांबो चौक में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा लिखनेवाले जिले के अभ्यर्थियों की बैठक हुई और पूरी परीक्षा रद्दकर नये सिरे से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग उठायी गयी।

 साथ ही सड़क पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 28 जनवरी को संपन्न सभी पालियों की परीक्षा और 5 फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी रद्द की जाये। 

साथ ही परीक्षा लेनेवाली एजेंसी जेएसएससी के खिलाफ सख्त सीबीआई जांच हो।

श्री सामड ने कहा कि झारखंड सरकार तथा जेएसएससी की लापरवाही के कारण आज करीब आठ लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर आ गया है। इस अनियमितता के खिलाफ अब चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। यह तब तक चलता रहेगा जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा नहीं हो जाता है। 

अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये बनाया कोल्हान स्टुडेंट यूनियन

अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये कोल्हान स्टुडेंट यूनियन चाईबासा का गठन किया। इसमें मनोज कालुंडिया को पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह हरीश बोदरा को सचिव, बिरसा बोयपाई को कोषाध्यक्ष तथा सुरेश बिरुवा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। यूनियन की अगली बैठक 2 फरवरी को आहूत की गयी। बैठक में प्रकाश लागुरी, शिशिर बिरुवा, मासूम चातर, रंजीत होनहागा, बबलू पिंगुवा, गिरेंदर कुंकल, दीपक बास्के, कृष्ण बोदरा, जमदार पुरती, सत्यजीत बानरा, मार्शल टुडू, अमित होनहागा, इंद्रजीत नायक, वीरेंद्र देवगम, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी


प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त नें जांचोपरांत यथोचित करवाई करने के दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने, लागान निर्धारण, कांडरबेडा सरायकेला में अवैध रुप से कर्सर प्लांट संचालन करने, KGBV टीकर में कक्षा छः में नामांकन में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।