/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण कैंप* Balrampur
*नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण कैंप*




बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अंगूठे प्रयास के अंतर्गत योजनाएं आपके द्वारा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पंजीकरण कैंप का आयोजन नगर पालिका सभागार में कराया गया।




जिसमें टूटा विभाग के कर्मचारियों द्वारा 308 नये पंजीकरण एवं 9 पात्रों ने द्वितीय किस्त 21 पात्रों ने तीसरी किस्त न मिलने की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान जल्द कराये जाने का कर्मियों द्वारा आश्वासन दिया गया। 




उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीप सिंह बैस,गौरव मिश्रा एसी/डीसी शशांक सिंह किशन तिवारी एंव सभासदगण उपस्थित रहे।

*नगर पालिका मेंप्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण कैंप*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अंनुठे प्रयास के अंतर्गत योजनाएं आपके द्वारा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पंजीकरण कैंप का आयोजन नगर पालिका सभागार में कराया गया ।

जिसमें डूडा विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण एवं समस्याओं का समाधान कराया गया।

*नगर के विकास,सौंदर्यीकण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर व्यापक हुई चर्चा*

बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर विकास एंव उर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के लखनऊ स्थिति सरकारी आवास पर भेंट कर बलरामपुर नगर के विकास,सुंदरीकरण एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक चर्चा किया।

बंधन योजना के अंतर्गत झारखंडी मंदिर स्थित अटल सरोवर के समुद्रीकरण एवं छठ पूजा स्थल के निर्माण,नगर के सभी रोडों के निर्माण,अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण,जल निकासी,बलरामपुर के हृदय स्थल वीर विनय चौराहे का समुद्रीकरण एवं निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों से संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। जिस पर मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

*दाना चारा वाह रखरखाव के अभाव में मर रहे हैं गौशाला के पशु*

बलरामपुर ।चारा-पानी, साफ-सफाई और उचित व्यवस्था के अभाव गोवंशों की दुर्दशा को बरसात ने और बदतर बना दिया है। । चार दिनों से खुले कीचड़ में मरने को मजबूर बछड़े ने गौ आश्रय व्यवस्था की कलई खोल रही है।

बावजूद इसके संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ये हालात बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा अन्तर्गत ईमिलीया कोरड़ में ‘गोवंश आश्रय स्थल का है जहां पर गोवंश के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है इसके बावजूद भी महीनों से गौ आश्रय में रह रहे गायों को खाने के लिए दाना चारा नहीं है जिससे गौवंश बाहर छुट्टा घूम रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में खुले ‘गोवंश आश्रय स्थल’ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं यानि ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। बावजूद इसके गोवंश आश्रय स्थलों की दुर्व्यवस्था समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।

पानी में सड़ते जिंदा गोवंश

योगी सरकार गोवंशों की सुरक्षा व संरक्षण के दावे करते नहीं थकती लेकिन तस्वीर बिल्कुल उलट है। सरकार राज्य ने सभी जनपदों में जगह-जगह अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कराया है, ताकि आवारा और खुले में घूमते गोवंशों को आसरा मिल सके, लेकिन सरकार की यह योजना परवान चढ़ने की बजाए नित्य नई विफलताओं की गाथा सुना रही है।

पचपेड़वा विकास खण्ड का शायद ही ऐसा कोई गोवंश आश्रय स्थल हो जो दुर्व्यवस्थाओं का शिकार ना हो। बलरामपुर के ग्राम पंचायत इमीलिया कोड़र में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल। ताजा मामला बलरामपुर जनपद के विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत इमीलिया कोड़र में गोवंशों की दयनीय स्थिति देख कर व्यवस्था पर रोना आता है और सवाल भी उठता है कि इसका कसूरवार कौन है।

25अगस्त 2023 को ‘ मीडिया’ की टीम थारु बाहुल्य क्षेत्र इमीलिया कोड़र के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पहुंचती है, जहां पिछले कई दिन से कीचड़ में तड़पते पड़े गोवंश को देख मन द्रवित हो उठता है। दुर्व्यवस्था और लापरवाही इस कदर की बछड़े को कोई उठा कर उचित स्थान पर नहीं कर सकता ।

सूचना के बाद अधिकारियों ने भी साध ली चुप्पी मीडिया की टीम का कैमरा देख अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर मौजूद कर्मचारी खामोश हो जाता है। काफी कुरेदने पर बताता है कि गोवंश बीमार व दाना चारा न होने की सूचना जिम्मेदारों को दे दी गई है। लेकिन सूचना के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाया है।

कर्मचारी ने बताया कि “इसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत के प्रधान को दे दिया है गोवंश आश्रय स्थल पर मौजूद कर्मचारी नानबाबू ने बताया कि गौ आश्रय राम भरोसे है यहां पर गायों को खाने के लिए दाना चारा की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे गौवंशो को गौशाला के बाहर कर दिया जाता है तो वहीं पर ग्रामीण किसानों ने बताया कि गौ वंश हम लोगों के फसलों को काफी नुकसान करते हैं जिससे रात रात भर जाग कर अपने खेतों की देखभाल करना पड़ता है।

ईमिलीया कोरड़ के दर्जनों लोगों का कहना है कि “अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही किसी से छिपी नहीं है। कर्मचारी मीडिया के लोगों को देख सच्चाई बताने से कतराते हैं, तो जिम्मेदार मुलाजिम मुंह छिपाए हुए नजर आते हैं। और तो और इनके स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो गौशाला में रहने वाले बीमार और बेजुबान गोवंशों को लेकर भी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है।

”वो कहते हैं कि “चारा-पानी, साफ-सफाई के अभाव में बीमार होकर दम तोड़ते गोवंशों के स्वास्थ्य की देखभाल में भी घोर लापरवाही बरती जाती है। पशु चिकित्सक समय-समय पर इनके देखभाल की बजाए कागजों में ही सब कुछ सामान्य दिखा कर इन बेजुबानों की बेबशी, पीड़ा और जख्मों पर मरहम के बजाय कोरम पूरा करते हैं।

प्रमोद सिंह सचिव

बता रहे हैं की जो आपका इच्छा कहे वह करो हमें नहीं पता उसके बारे में।

*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न*

बलरामपुर ।आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं स्वास्थ्य योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीएम ने नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं में एचआरपी चिन्हीकरण,ई कवच, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता एवं निर्माण की प्रगति, आशा भुगतान, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जनपद के सभी जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र साफ सुथरे हो तथा वहां स्वच्छ शौचालय हो इसके लिए बैठक में डीएम ने कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा की चिकित्सालयों में दिन में कम से कम दो से तीन बार शौचालयों की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए।शौचायल के दरवाजे पर सफाई कर्मचारियों की रोस्टर वाइस ड्यूटी एवं नाम चस्पा हो। सफाई कर्मचारियों के कार्यों के निरीक्षण के लिए सुपरवाइजर तैनात किए जाएं।

प्रत्येक चिकित्सालयों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए जाएं। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की अस्पताल में बेहतर हाइजीन मेंटेन हो एवं शौचालय नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार साफ किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने में आशा एवं एएनएम का बड़ा रोल होता हैं,निष्क्रिय एवं स्वास्थ्य योजनाओं में रुचि न ले रही आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कारवाही करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें।

नियमित टीकाकरण एवं संथागत प्रसव में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा की बेहतर मेकैनिज्म डेवलप करते कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हो रहे प्रसव एवं टीकाकरण का शतप्रतिशत डाटा प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

आयुष्मान योजना से अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित किए जाने को मरीजों का प्रीऑथराइजेशन बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।

वीएचएसएनडी सत्र से पूर्व ड्यू लिस्ट बना लिए जाने, एचबीएनसी में ट्रेंड आशा का शत प्रतिशत विजिट सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ,समस्त अपर सीएमओ,सीएमएस,एमओआसी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*असहायों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण ने बलरामपुर नगर में जरूरतमंदों को बांटा कंबल*

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर नगर में शीत लहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए एमएलसी राज्य मंत्री साकेत मिश्रा द्वारा भगवतीगंज हनुमान गौशाला में गाय माता की सेवा करने वाले कर्मचारी को बलरामपुर स्टेशन भगवतीगंज चौराहा,धरमपुर, संतोषी माता मंदिर,वीर विनय चौराहा,बलरामपुर कचहरी के आसपास,बलरामपुर रोडवेज, झारखंडी स्टेशन व डिग्री कॉलेज बलरामपुर नगर में रोड पर आस पास घूमने वाले जरूरतमंदों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने कंबल वितरित किया ।

जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि खुले आसमान से नीचे जीवन ज्ञापन करने वाले गरीब परिवारों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है समाज के वर्जित व आशा है लोगों को सहायता करना ही सच्ची सेवा है तापमान गिरने से लगातार गलन बढ़ती जा रही है ऐसे में जरूरतमंदों को बचाने के लिए कंबल दिया गया।

*आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा 5000 कम्बल वितरित*

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव सभासदों द्वारा नगर क्षेत्र के जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला अधिकारी अरविंद सिंह लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद बलरामपुर में ठंड से बचाव हेतु जनप्रतिनिधियों नगर पालिकाओं का व्यापक स्तर पर सहयोग रहा है एक और जहां ठंड से बचने का प्रयास है वहीं सामाजिक समरसता बनाने का भी यह उचित माध्यम है।

सदर विधायक पलटू राम ने अपने संबोधन में जनमानस के लिए सदैव समर्पित रहने वाले बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के बलरामपुर वासियों के लिए किये गये योगदान की चर्चा करते हुए धन्यवाद दिया एंव आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह,लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पान्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिला प्रचारक अनिल जी,महंथ बृजानन्द,प्राचार्य डॉ.जे.पी.पान्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा,संजय शुक्ल,डॉ.अजय सिंह पिंकू,आद्या सिंह पिंकी,द्वारा तिवारी,झूमा सिंह,अपूर्व प्रताप सिंह अवी,सभासदगण उपस्थित रहे।

*नई बाजार चौक में बिना नक्शे के बन रहा भवन, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को दिया गया शिकायती पत्र*

बलरामपुर- आदर्श नगर पंचायत के अंतर्गत नई बाजार चौक तुलसीपुर में अनिल कुमार सोनी द्वारा बिना नक्शे की स्वीकृत कारण धड़ल्ले से अपना भवन बनवा रहे हैं। तुलसीपुर के तमाम लोगों ने बताया कि अधिशषी अधिकारी की लापरवाही से तुलसीपुर बाजार में बिना नक्शे के भवन बना रहे हैं। जबकि एसडीएम तुलसीपुर ने अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर को समाधान दिवस के मौके पर बताया था कि तुलसीपुर में कोई भी भवन या मकान बिना नक्शे के बना उचित नहीं है। अगर बिना नक्शे के बन रहा है तो उसे पर तत्काल प्रभाव से करवाई होनी चाहिए।

नगर पंचायत के सभासद ने बताया की तुलसीपुर नगर पंचायत अपनी मनमानी करने पर उतारू है अधिशासी अधिकारी से जब जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।

*गैसड़ी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक, घरवालों के बीच पहुंच शोक संवेदना प्रकट की*

बलरामपुर गैसड़ी डॉ शिव प्रताप यादव का निधन लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परिवारजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।

बताते चलें की डॉक्टरों प्रताप यादव तीसरी बार गैसडी से विधायक वा पूर्व मंत्री रह चुके हैं। वह काफी लोकप्रिय थे।उनका अंतिम संस्कार आज बलरामपुर राप्ती नदी के तट पर किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से शामिल हुए बताया जाता है कि यादव पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के शुरू से काफी करीबी थे। इनके अंतिम संस्कार यात्रा में हजारों गाड़ियों का काफिला भी देखा गया।

*जनपद में धूमधाम एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस,डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, संविधान के प्रस्तावना की दिलाई शपथ*

बलरामपुर।जनपद में गणतंत्र दिवस परंपरागत ढंग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में प्रातः 8:30 बजे डीएम अरविंद सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया गया। उन्होंने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सीएमएस विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। डीएम ने उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन परेड में डीएम ने मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली ।इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ। तब से हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं एवं गौरवान्वित महसूस करते हैं। गण की परिकल्पना पौराणिक काल से ही भारत में अंतर्निहित है।

देश की स्वतंत्रता को लंबे समय के बाद भी हमारा संविधान सभी कसौटियों पर खरा उतरा है। आज भारत विश्व के सबसे बड़ा लोकतंत्र है। संविधान ने भारत को जनकल्याणकारी राज्य के रूप में अवधारित किया है और नागरिकों को कई मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं। संविधान भारत के नागरिकों को समान अवसर प्रदान करती है। आज भारत विश्व के सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण राष्ट्र में रहने वाले व्यक्ति के चरित्र निर्माण एवं राज्य निर्माण से होता है। सभी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्ण ढंग से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे।उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता में बलरामपुर जनपद का अहम योगदान रहा है। असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जनपद बलरामपुर में आए थे। यहां के लोगों ने असहयोग आंदोलन के साथ-साथ थे अन्य सभी स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जनपद में जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ- साथ शांति व्यवस्था कायम की गई है। जनपद में भयमुक्त एवं स्वतंत्र समाज राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे रहा है। साथ ही स्थानीय सेनानियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।

इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं उनको पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम जे प्रमोद कुमार, अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ओमप्रकाश व अन्य संबंधित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातः 10:00 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान का भावपूर्ण सामूहिक गायन किया गया।