गलती कॉलेज कर्मी की और सजा मिली छात्रा को, एक साल हुआ बर्बाद
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के चंडीनावां गांव की छात्रा मुकेश राम की पुत्री रानी कुमारी ने उक्त कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए बीए पार्ट वन में एडमिशन कराने के लिए फार्म भर कर किरानी के पास जमा की थी। छात्रा द्वारा भरा गया फार्म का जांच कर स्वीकृत भी कर लिया गया, लेकिन किरानी ने उसे रसीद काटकर बीए पार्ट थर्ड का थमा दिया, जिसमें उसका रॉल नंबर 69 अंकित है।
जब रानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज पहुंची, तब उसे नामकंन नहीं होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। लाख आरजू बिनती करने के बाद भी उक्त छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया। तब छात्रा ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह से इसकी शिकायत की।
छात्रा का एक भी नहीं सुना गया और बगैर रजिस्ट्रेशन का वापस कर दिया गया।
छात्रा रानी ने बताया कि कॉलेज कर्मी की गलती के कारण मेरा एस साल का पढ़ाई बर्बाद हो गया। इसी को कहते हैं खेत खाय गदहा और मार खाय कोई जोलहा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jan 30 2024, 17:26