*जिलाधिकारी ने लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ*
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। जिससे कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार होता है। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि हमें वोट देने का अधिकार प्राप्त है। विश्व के कई देशों में आज भी मतदान करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। हमारे महापुरूषों ने इसके लिए लंबा संघर्ष किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी से कहा कि यह आप लोगों के अथक प्रयास से ही संभव होता है
स्वीप नोडल अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे हमें एक साफ सुथरी और स्वच्छ सरकार मिलती है। साथ ही अपने परिवार जनों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
दिव्यांग आइकॉन राजकुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी दिव्यांगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। अब निर्वाचन आयोग ने हर तरह की व्यवस्था कर रखी है जिससे कि दिव्यांग मतदाता को मतदान स्थल पर जाने की आवश्यक नहीं है बल्कि स्वयं निर्वाचन कर्मचारी आपके घर आकर आपका मतदान ले लेंगे। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास के लिए मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम,जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी पन्नालाल आदि रहे।
डी एम ने मतदाता जागरूकता रंगोली का किया अवलोकन
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के साथ विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही बेहतर प्रयास है। इससे अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही उन्होंने मतदान हस्ताक्षर की शुरुआत करके लोगों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मान
लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद में कई दिनों से मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा था।
जिसके तहत बहुत सी प्रतियोगिताएं कराई गई थी। इनमें से पोस्टर प्रतियोगिता में अमन मौर्या ने प्रथम,पंकज कुमार ने द्वितीय और हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में आकृति सिंह ने प्रथम,साक्षी ने द्वितीय और काजल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लोग अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
Jan 28 2024, 20:10