/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *तीन पालियों में 69 हजार 173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1046 अनुपस्थित* Ayodhya
*तीन पालियों में 69 हजार 173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1046 अनुपस्थित*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी के सापेक्ष 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी के दौरान किसान पीजी कालेज बहराइच में एमएससी कमेस्ट्री की एक छात्रा नकल करते हुए धरी गई।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों पालियों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी शामिल रहे।

वही 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई।

विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में 11974, द्वितीय पाली में 11356 व तृतीय पाली में 5843 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 488, 138, 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने की अग्नि पीड़ित की मदद*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के ड्योढी बाजार के निकट गॉव कीन्हूपुर मे प्रभा पति राजेश कुमार के मिट्टी के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई ।

इस घटना में चारपाई, कपडे सहित दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुएँ जलकर खाक हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान के द्वारा प्राचीन हनुमानगढ़ी के महंत पंडित सुरेंद्र नाथ दुबे एवं देशराज सोनी के हाथो से पीड़ित परिवार को एक हजार एक सौ ₹ का नगद चेक,1जोड़ी कम्बल,बच्चे के कपडे देकर सहायता की गई ।

इस अवसर पर पर शशांक साहू ,नीरज साहू, शुभम रूद्र,विशाल साहू आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

*कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल0एन0टी0 सभाकक्ष में सम्पन्न हुई ।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु दर्शन मार्गों एवं निकास मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह सायनेजेज(संकेतक) लगाने तथा परिसर के अंदर स्थित शौचालयो में संकेतक लगाने के निर्देश दिए L&T के अधिकारियों को दिए गए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई सुरक्षा एजेंसी SIS को और अधिक मैनपॉवर की तैनाती किये जाने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के संबंध में चर्चा की गई।

मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई बीवीजी एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि परिसर में कहीं भी किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट ना रहे यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए नियमित कूड़ा उठाने का कार्य किया जाए तथा प्रवेश बिंदु जहां पर चेकिंग होती है उस स्थान पर आकर्षक डिजाइन वाले डस्टबिन रखे जाएं जिससे जांच के दौरान जो भी समान निकले उसे उसमें डाला जा सके। मंडलायुक्त ने कहा कि पिलग्रिम फैसिलिटी सेंटर(पी0एफ0सी0)में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान, जूते- चप्पल आदि रखने की व्यवस्था को और सुदृण करने की आवश्यकता है ।

जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन करने में सुगमता हो और पी0एफ0सी0 परिसर में पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित किया जाय।आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सभी प्रवेश व निकास द्वारो पर ए0आई0 बेस्ड कैमरे स्थापित कराये जाय जिस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों अनिल मिश्र व गोपाल जी द्वारा भी सहमति व्यक्त करते हुए एल0एण्ड0टी0 के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त व आई जी ने कहा कि आगामी दिनों में भगवान श्री राम लला के दर्शन हेतु श्रृद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी के दृष्टिगत दर्शन मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में आर्किटेक्ट के माद्यम से आकर्षक डिजाइन की बैरिकेडिंग भी स्थापित की जाय। बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डॉ0अनिल मिश्र, गोपाल जी सहित सभी कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त व आईजी द्वारा मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों, दर्शन मार्गो, निकास बिंदुओं,पी0एफ0सी0 सहित जन्म भूमि पथ,भक्ति पथ,व सृंगारहाट से बिरला धर्मशाला तक रामपथ पर पैदल चलकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भक्ति पथ व रामपथ के फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से दुकानदारों द्वारा अपने सामान को रखने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समान को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसा किया जाता है तो सम्बन्धित का सामान जब्त करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

इसके लिए उन्होंने नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

*सिंगापुर के कलाकारों ने अयोध्या में किया रामलीला का मंचन*

अयोध्या।रामकथा पार्क अयोध्या में हो रहे "रामोत्सव" में 27 जनवरी को सिंगापुर के कलाकारो ने रामलीला का मंचन किया। सर्वप्रथम भगवान राम के निर्मल स्वरूप की वंदना करके उनका स्मरण किया।उसके पश्चात चक्रवर्ती जी के महल से धनुर्विद्या के लिए राम लक्ष्मण का विश्वामित्र के साथ वन प्रस्थान,सुबाहु का वध,ऋषियों की रक्षा, करना।

केवट का नाव पर करना और उद्धार,दंडकारण्य में अहिल्या उद्धार,शबरी प्रसंग ने सभी को सम्मोहित कर दिया।अपने आकर्षक मुद्रा और शास्त्रीय नृत्य से सभी को मुग्द करते हुए इस कलाकारों ने अगले दृश्य में जनक जी की सभा में धनुष भंग करके सीता स्वयंवर का भाव पूर्ण मंचन करके सभी को विभोर कर दिया।

विभीषण की शरणागति और हनुमान जी की भक्ति के प्रसंगों पर देर तक पांडाल में तालियां गूंजती रही। दशानन के वध के बाद अशोक वाटिका से सीता जी का अयोध्या आगमन और उनके राज्याभिषेक के दृश्य ने सभी को रोमांचित कर दिया और दर्शक जय सियाराम का जयघोष करने लगे।

राममाय हो चुके वातावरण में सिंगापुर के कलाकारो की विदाई मंच से हुई। अगली प्रस्तुति त्रिपुरा से आए कलाकारों ने "चकमा" लोक नृत्य प्रस्तुत किया,इस लोक नृत्य की विशेषता जहां कलाकारो का सुंदर तालमेल था वही त्रिपुरा के संगीत में घुली हुई मिठास के साथ पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों का प्रयोग था।

दर्शक कलाकारो के उत्साह के साथ बीच बीच में जय सियाराम के जयघोष लगा रहे थे। महाराष्ट्र के "सोंगी" लोकनृत्य में ने बड़े बड़े मुखौतो के साथ नृत्य करते हुए कलाकारो ने विभिन्न करतब दिखाकर रोमांचित कर दिया।महाराष्ट्र का ये लोकनृत्य सभी मंगल अवसरों पर किया जाता है।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने बेहद सधे अंदाज में किया।

*पूरा ब्लॉक परिसर में हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन*

अयोध्या।पूरा ब्लॉक परिसर में 150 नव दंपत्तियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इसका अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के संयुक्त निर्देशन में "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना"अंतर्गत 'सामूहिक विवाह समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शामिल होकर 150 नव दंपतियों ने अपनी गृहस्थी की शुरुआत किया ।

इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने नव-दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी । कार्यक्रम में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर सिंह,सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ब्लॉक के बीडीओ,सभी कर्मचारी व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सकुशल संपन्नता पर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता व सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कार्यक्रम से नवजीवन शुरू कर रहे सभी नव दंपतियों को सुखद जीवन की शुभकामनाएं और कार्यक्रम सकुशल संपन्न करने के लिए सभी प्रतिनिधियों,अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

*अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने उठाई भगवान चित्रगुप्त चौक की मांग*

अयोध्या।अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने महानगर में चित्रगुप्त चौक बनाने की मांग उठाई है।

शनिवार को संस्थान की महिला विंग ने महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को अपना मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र पर विचार करते हुए महापौर ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा देश दुनियां में पहुंचे इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने संगठन से एक सप्ताह का समय मांगा और कहा कि संगठन की मांग पर शीघ्र फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के साथ भगवान चित्रगुप्त जी की भी महिमा देश विदेश के लोग जान सके इसके लिए अयोध्या महानगर में चित्रगुप्त चौक के लिए स्थान आवंटित किया जाएगा। मांग पत्र सौंपने वालों में एकता श्रीवास्तव मोना श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, शामिल रहीं।

अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने महापौर का आभार जताते हुए बताया कि संगठन के मांग पर एक सप्ताह के भीतर संगठन के जिम्मेदार साथियों के साथ बैठकर महापौर फैसला करेंगे। उन्होंने बताया कि महापौर ने वादा किया है कि प्रभु श्री राम की महिमा के साथ ही भगवान चित्र गुप्त जी की महिमा देश विदेश तक पहुंचे इसके लिए सकारात्मक पहल होगी।

इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव राजू, मंत्री दीपक श्रीवास्तव , निर्मल श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव,ऋषभ श्रीवास्तव ,दीपक जौहरी ,स्वप्निल श्रीवास्तव,उत्कर्ष श्रीवास्तव,ऋषभ श्रीवास्तव रानू श्रीवास्तव,शिखर श्रीवास्तव , समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*

अयोध्या।समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर बने नरेंद्र देव सिटी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को बंद करने की कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कड़े शब्दों में भर्तसना की है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि आचार्य नरेंद्र देव फैजाबाद ही नहीं पूर्वांचल की पहचान है। उनके द्वारा परिभाषित समाजवाद को अपनाकर प्रदेश ही नहीं देश की कई पार्टियों ने अपने पार्टी की राजनीतिक दिशा तय की।

नेता द्वय ने कहा कि पहले आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर स्थापित नरेंद्रालय को नगर निगम का गोदाम बना दिया गया उसके बाद उनके नाम पर स्थापित सिविल लाइंस के पार्क में उनकी मूर्ति दरकिनार कर दी गई।

नेताजी ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि आचार्य नरेंद्र सिटी स्टेशन पर पहले की ही भाती ट्रेनों के ठहराव को सुचारू से संचालित किया जाए।

जिससे कि उसे क्षेत्र के आम लोगों को यातायात में परेशानी न हो।

*भरथूपुर गांव निवासी सेवानिवृत वन कर्मी तुंगनाथ सिंह के निधन पर जताया शोक*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के देवराकोट ग्राम पंचायत अंतर्गत भरथुपुर गांव निवासी वन विभाग से सेवानिवृत कर्मी तुंगनाथ सिंह का निधन हो गया। बताया जाता है कि तुंगनाथ सिंह का गत दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन लखनऊ स्थित लारी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे ।

तुंगनाथ सिंह का रात में निधन हो गया । लखनऊ में श्री सिंह के निधन के बाद परिजन उनके शव को भरथुपुर गांव ले आए । घटना की जानकारी मिलते ही भरथुपुर गांव समेत अन्य गावों के लोगो को मिलते ही शोक जताने लोग तुंगनाथ सिंह के घर पर जाकर उनके निधन पर गहरा दुख किया ।

तुंगनाथ सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को कलाफरपुर नदी घाट पर सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन विभाग के सभी स्थानीय अधिकारियो और कर्मचारियों ने भी शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया। इस अवसर पर पर प्रमुख रूप से पूर्व सयूश जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, बाबा रामदीन यादव , विकास वर्मा , रानू सिंह , प्रगतिशील किसान संजीव सिंह और केदार नाथ मौर्य , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह अमित कुमार यादव और राम कल्प पांडेय अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह , ठेंऊगा प्रधान और पूर्व प्रधान अंजनी सिंह , देवराकोट प्रधान मनोज कुमार सिंह , पूर्व प्रधान पुजारी सिंह , समाजसेवी डब्लू सिंह , जय मंगल सिंह अनंत बहादुर सिंह , वंश बहादुर सिंह , हरिकरन सिंह , वीर बहादुर सिंह , कालू सिंह , अशोक सिंह , पत्रकार शिव शंकर सिंह आदि समेत काफी संख्या में लोगो ने अंतिम संस्कार में और घर पर जाकर शोक जताया ।

*सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने की भाजपा सरकार की कड़ी निन्दा*

अयोध्या।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए । उन्होने पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी उठाए सवाल ।

पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि अनुसूचित जाति को छूट नहीं मिल रही है और जो आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग पर लागू है वही सभी वर्ग पर लागू हो रहा है । उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सभी आवेदन कर्ताओं से आवेदन शुल्क 400 रुपए लिया जा रहा । उन्होने कहा कि यह अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह भीख नहीं है।

यह दया नहीं है, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों को रिजर्वेशन मिलता है, छूट मिलती है, सहूलियत मिलती है । उन्होने कहा कि ये इस बात का इशारा है कि सरकार पूरी तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने में लगी है इसलिए समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है ।

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है, हमारा संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

*इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन, मताधिकार की दिलाई गई शपथ*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोद लिए गाँव बिहारीपुर (मसौधा) स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं छात्रों को आत्मरक्षा से प्रशिक्षित किया गया। शुक्रवार को क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं अयोध्या कराटे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ के हरिओम शर्मा तथा सहयोगी कीर्ति द्विवेदी तथा वैष्णवी मिश्र ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे के स्टेप्स कराये गए।

वहीं विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाड़ी, माला नाग आर्य, एवं संध्या पाण्डेय के मार्ग-दर्शन में छात्राओं द्वारा देशभक्तिः गीत ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे‘ की शानदार प्रस्तुति के साथ अन्य मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के उपरांत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षको को डॉ. मनोरमा सिंह द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ दिलाई गई एवं जागरुकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान काशीराम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

विशिष्ट अतिथि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 मनोरमा सिंह ने छात्रों को बताया कि किसी भी मुसीबत के समय आत्म संयम का परिचय देना चाहिए। अविवि अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि ये एक नए भारत का निर्माण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए। इससे छात्र लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा किया गया। मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, धर्मेन्द्र कुमार, अनुदेशक मनोज कुमार, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती कजली श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।