Filmfare Awards 2024: 12th फेल को बेस्ट एडिटिंग और शाहरुख खान की जवान को मिला बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड, यहां पढ़िए, विनर की पूरी लिस्ट
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत शनिवार यानी बीते दिन गुजरात में एक इवेंट के साथ की गई. हर साल होने वाले इस अवॉर्ड शो का सभी को इंतजार रहता है. दो दिनों तक होने वाले इस अवॉर्ड शो को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया है. शनिवार को कई सारे अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. आज शाम को भी कुछ और अवॉर्ड्स अनाउंस किए जाएंगे. इस खास मौके पर बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. फिल्ममेकर करण जौहर से लेकर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा तक इस इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे.
करण जौहर के साथ-साथ जान्हवी कपूर, गणेश आचार्य, अपारशक्ति खुराना, जरीन खान और करिश्मा तन्ना समेत कई बड़े सितारे यहां मौजूद थे. अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को होस्ट किया. सितारों ने एक-एक करके स्टेज पर आकर अलग-अलग कैटेगरी में विनर के नाम को अनाउंस किया और उन्हें ट्रॉफी से नवाजा. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों का खूब जलवा देखने को मिला. शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक और विक्की कौशन से लेकर विक्रांत मैसी की फिल्म तक ने अवॉर्ड अपने काम किए.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिसा. विक्रांत मैसी की फिल्म 12थ फेल ने बेस्ट एडिटिंग की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं, शाहरुख खान की जवान को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट एक्शन के लिए विनर चुना गया. इसके अलावा रणबीर कपूर की एनिमल को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए विनर चुना गया.
टेक्निकल अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ – कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा
बेस्ट वीएफएक्स- ‘जवान’ – रेड चिलीज वीएफएक्स
बेस्ट एडिटिंग – ’12th फेल’ – जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ – हर्षवर्द्धन रामेश्वर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ – सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ – सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ‘थ्री ऑफ अस’ – अविनाश अरुण धावरे
बेस्ट कोरियोग्राफी – ‘व्हाट झुमका’ – गणेश आचार्य (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ – स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
Jan 28 2024, 19:05