एलन मस्क को पछाड़कर यह व्यक्ति बना दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी, देखिए टॉप 10 की लिस्ट
अमेरिका के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी की कुर्सी से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के अनुसार एलन मस्क की कुल दौलत 204.7 बिलियन डॉलर रह गई है। जबकि बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत 207.6 बिलियन डॉलर हो गई है। दोनों कारोबारियों के बीच करीब 3 बिलियन डॉलर का अंतर हो गया है। वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस की कुल दौलत 181.3 बिलियन डॉलर है और दुनिया के तीसरे नंबर के कारोबारी हैं।
मस्क के पिछड़ने का कारण
एलन मस्क के पिछड़ने का कारण टेस्ला के शेयरों में गिरावट है। बीते एक महीने में टेस्ला के शेयरों में करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से टेस्ला की वैल्यूएशन में 200 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने काे मिल चुकी है। जिसका असर एलन मस्क की कुल दौलत में देखने को मिला है। इस दौरान मस्क की नेटवर्थ में करीब 40 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। यही कारण है कि वो पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स
कारोबारी का नाम नेटवर्थ (बिलियन डॉलर में)
बर्नार्ड अरनॉल्ट 207.6
एलन मस्क 204.7
जेफ बेजोस 181.3
लैरी एलिसन 142.2
मार्क जुकरबर्ग 139.1
वॉरेन बफेट 127.2
लैरी पेज 127.1
बिल गेट्स 122.9
सर्गेई ब्रिन 121.7
अडानी और अंबानी
दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी कुल दौलत 104.4 अरब डॉलर पर आ गई है। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की कुल दौलत 75.7 अरब डाॅलर पर है। बीते कुछ समय से अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में तेजी दोनों की कंपनियों में तेजी की वजह से देखने को मिली है।
Jan 28 2024, 18:41