130 मजिस्ट्रेट और 600 पुलिसकर्मियों की संवेदनशील स्थानों पर हुई तैनाती
हाजीपुर, वैशाली: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले के मठ- मंदिरों में होने वाले कार्यक्रम पर जिला प्रशासन शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट हैं. जिले के 130 चिहिन्त संवेदनशील स्थानों पर 130 मजिस्ट्रेट और 600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थलों पर पूरी सर्तकता मूलक कदम उठाए गए हैं.
डीएम यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण और सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत किए हैं. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने स्तर से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद क्षेत्र में गश्ती दल दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. एसडीएम और एसडीपीओ को विधि व्यवस्था संधारण के सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
22 जनवरी को वैशाली जिले में भी अधिकांश मंदिरों में पूजा-अर्च़ना के साथ- साथ विभिन्न कलश यात्रा, शोभायात्रा निकालने एवं यज्ञ तथा अष्टयाम करने की संभावना हैं. डीएम ने सभी पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र के छोटे- बड़े सभी आयोजनों पर पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया हैं. अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के साथ- साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र की सभी आयोजनों एवं शोभायात्रा इत्यादि का सूची एकत्रित रखेंगें.
डीएम ने लोगों से धर्म सम्प्रदाय की टिप्पणी से बचने की अपील की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक टिप्पणी से बचें, फॉरवार्ड मैसेज को आगे न बढ़ाए.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अराजक तत्वों पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा हैं कि पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ- साथ सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थल के साथ-साथ आयोजन स्थल का भी लगातार भ्रमण करते रहेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लगातार निगरानी रखेंगें. यदि कोई अफवाह फैलता है उसे तुरंत जांच करते हुए कार्यवाई करें एवं अफवाह फैलता हैं उसे तुरंत जांच करते हुए कार्यवाई करें एवं अफवाह का खंडन भी तुरंत करें. जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 06224-260220 पर स्थापित किया गया हैं. जिस पर जानकारी दी जा सकती हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं. दो दिनों तक यानी 23 जनवरी तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.
Jan 28 2024, 08:03