आन बान शान से लहराया तिरंगा, सोगरा स्कूल के मैदान में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन
75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन करते हुए अमर शहीदों को नमन किया ।
इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि साल में दो बार हम राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं । देश को चलाने के लिए कानून बना जिसे हम सविधान के रूप में जानते हैं ।
आज के ही दिन ही भारत में सविधान लागू हुआ था । जिस सविधान को हमारे देश में लागू हुआ उसके अध्यक्ष कोई और नहीं बिहार के ही डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बनी है। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात हैं। जिन उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे सविधान निर्माता ने इसका निर्माण किया था उस पथ पर हमे और आगे चलना है ।
हमारी सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है । जिले में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है । शिक्षा स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुआ है। बेरोजगार को रोजगार दिया जा रहा है हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर हर घर नल का जल पहुंचाया गया। बेटियों को आत्मनिर्भर हर बनाने के लिए नौकरी में आरक्षण दिया गया ।
आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। सभी बच्चों को सरकारी विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षकों की बहाली की गई। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्पित है । बिहार के विकास की चर्चा आज देश भर में की जाती है। जाति गणना कराकर हमारी सरकार ने सभी वर्ग के गरीब की पहचान की उसके विकास के लिए अलग से योजनाएं बनाई जाएगी। वैसे चिन्हित 96 लाख गरीब परिवार के लिए मुख्यमंत्री समर्थ योजना के तहत उस परिवार को 2- 2 लाख का आर्थिक सहायता दी जाएगी। ताकि उनका सही तरीका से विकास हो सकेगा ।
इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवानों के परेड का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को और बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया । इस मौके पर 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकल गई। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार,मेयर अनिता देवी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावा कई लोग मौजूद थे ।
Jan 27 2024, 20:16