इजरायल को गाजा में नरसंहार रोकने का आदेश, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का आदेश
#gazagenocideicjorderisraelpreventpunish_incitement
इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच साउथ अफ्रीका इजरायल पर गाजा में जनसंहार का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट में मामला उठाया था। इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है।इजराइल के हमले झेल रहे गाजा में तत्काल संघर्ष विराम करने के दक्षिण अफ़्रीका के आग्रह पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी आईसीजे ने सहमति नहीं जताई है। संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि वह उस मामले को खारिज नहीं करेगी जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया गया है, लेकिन उसने यह भी कहा कि वह छोटे तटीय इलाकों में जारी अपने सैन्य हमलों में जान-माल के नुकसान को रोकने की कोशिश करे।
सुनवाई कर रहे 17 जजों में से ज़्यादातर ने ये कहा कि इजराइल को अपनी क्षमता के अनुसार हर वो चीज करनी चाहिए जिससे फ़िलिस्तीनी लोगों की मौतों, शारीरिक या मानसिक तौर पर क्षति पहुंचाने से बचाया जा सके।कोर्ट ने ये भी कहा कि इजराइल को कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जो फ़िलिस्तीनी महिलाओं को बच्चों को जन्म देने में बाधा पहुंचाता हो।कोर्ट ने कहा कि इजरायल को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी सेना कोई नरसंहारक कृत्य न करे। इजरायल को ऐसी किसी भी सार्वजनिक टिप्पणी को रोकना और दंडित करना चाहिए जिसे गाजा में नरसंहार के लिए उकसाने वाला माना जा सकता है। इजरायल को मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए। इजरायल को ऐसे किसी भी सबूत को नष्ट होने से रोकना चाहिए जिसका इस्तेमाल नरसंहार के मामले में किया जा सकता है।
आईसीजे में अपील दर्ज
दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल को गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियानों को तुरंत निलंबित करने के लिए मजबूर करने को आईसीजे में एक तत्काल अपील दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आरोप को पूरे युद्ध के दौरान इजराइल की कार्रवाइयों और गाजा में फिलिस्तीनियों के बारे में इजराइली अधिकारियों की विवादास्पद टिप्पणियों और उनके साथ कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए, दोनों पर आधारित किया है।
नरसंहार के आरोपों को किया खारिज
नेतन्याहू ने आईसीजे में इजराइल के खिलाफ लगाए गए नरसंहार के आरोपों को खारिज करते हुए जोरदार ढंग से कहा कि हमें कोई नहीं रोकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इन दावों को यहूदी लोगों के खिलाफ एक और नरसंहार करने की कोशिश करने वालों द्वारा किया गया पाखंडी हमला बताया। साथ ही नेतन्याहू ने हमास-नियंत्रित क्षेत्रों में खोजे गए यहूदी विरोधी भावना के उदाहरणों पर प्रकाश डाला।
Jan 27 2024, 10:13