/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *डीएचओ अजय गुप्ता ने किया होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का निरीक्षण* Ayodhya
*डीएचओ अजय गुप्ता ने किया होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का निरीक्षण*

अयोध्या ।आयुष विभाग उत्तर प्रदेश श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर उत्तर प्रदेश श्री राम जन्मभूमि प्राप्तिष्ठा समारोह सभी पूज्य संत समस्त श्रद्धालुओं विशिष्ट महानुभावों का आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया ।

जिसमें तुलसी उद्यान अयोध्या में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश श्री राम जन्मभूमि प्राप्तिष्ठा समारोह पूज्य संत समस्त श्रद्धालुओं विशिष्ट महानुभावों का आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत यह अभिनंदन स्थान तुलसी उद्यान अयोध्या छोटी देवकाली अयोध्या का आज औचक निरीक्षण जिला होमियोपैथिक अधिकारी अजय कुमार गुप्ता और आयुर्वेदिक क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह विष्णु ने किया ।

श्री गुप्ता ने चिकित्सकों के साथ मरीजों से हाल चाल पूछा । इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि अयोध्या आने वाले राम भक्तों को इलाज को लेकर कोई दिक्कत न हो।

इस मौके पर होम्योपैथिक डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता डी एच ओ, डॉ विपिन कुमार पांडे, डॉ राकेश द्विवेदी, फार्मासिस्ट चंद्रमणि पांडे, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, फार्मासिस्ट संदीप कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा, दिलीप कुमार मेला व्यवस्थापक, राजू लाल, सचिन कुमार, राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी डॉ राहुल सिंह, फार्मासिस्ट कृष्णा चौधरी, श्रीमती ममता दुबे स्टाफ नर्स, राम जीत, महिमा उपाध्याय योग शिक्षक, आदि लोग उपस्थित थे।

*सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस ने कायम कि एक और बड़ी ईमानदारी की मिशाल*

अयोध्या ।भगवान श्री राम की नगरी अवध क्षेत्र में सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस की तत्परता से नागाअनजने इलू पुत्र श्रीनू निवासी हनुमान कॉलोनी लक्ष्मी पोलो राम ईस्ट गोदावरी का बैग जिसमें ₹31000 रुपए एटीएम व अन्य सामान घाट पर पड़ा मिला जिसको काफी देर तक खोज बीन करके यात्री को वापस किया गया ।

वही दूसरी घटना श्रीवास्तव चौरसिया पुत्र जंग बहादुर चौरसिया निवासी पाखो पाली गोपालगंज बिहार का गिरा हुआ 2500 रूपये व आधार कार्ड दर्शनार्थी को खोजकर सुपुर्द किया गया ।

इस कार्य को करने में अहम भूमिका येलो जोन एस आई प्रदीप सिंह चौधरी जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कॉन्स्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अवनीश मिश्रा पुलिस मित्र के ओमप्रकाश सैनी रूपेश मांझी परमजीत कौर सामिल रहे।

सामान व पैसा पाकर स्रधालु जल पुलिस को धन्यवाद दिये अक्क्सर जल पुलिस लोगों की जान बचाने के साथ-साथ मदद करने में जरा भी नहीं चूकते ।

*पटना से आए कृषक दल ने किया रोजागाँव चीनी मिल का भ्रमण*

अयोध्या।भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में गन्ना एवं गुड़ उत्पादन तकनीक विषय पर ईख विकास पटना, बिहार के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणथियों के दल को डॉक्टर ओमप्रकाश, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रोजागांव, अयोध्या (उ०प्र०) का भ्रमण चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने चीनी मिल में भ्रमण दल को गन्ना पेराई से लेकर चीनी की पैकिंग तक की प्रसंस्करण प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा चीनी उत्पादन के दौरान चीनी मिल से निकलने वाले प्रेसमड के कृषि में उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

चीनी मिल के प्रबंधक (गन्ना) विकास सिंह ने चीनी मिल द्वारा कृषकों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषक दल को विस्तार पूर्वक बताया।

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रबंधक (गन्ना) विकास सिंह ने प्रशिणर्थियो के दल का नेतृत्व कर रहे डॉ० ओमप्रकाश को मृदा स्वास्थ्य की बढ़ोतरी के लिए प्रेसमड की उपयोगिता तथा मृदा परीक्षण के द्वारा चीनी मिल के प्रॉसेस के बारे में बताया कि चीनी मिल कि क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों के खेत का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर मृदा परीक्षण कार्ड दिया जाता है।

इस अवसर पर अशोक सिंह, जन सेवक गन्ना उद्योग विभाग, उपनिदेशक, कृषि भवन, पटना (बिहार) ने चीनी मिल के सभी अधिकारियों के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।

*भगवान रामलला का दर्शन कर मुदित हुए विदेश में बसे भारतीय*

अयोध्या।श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में एनआरआई भारतीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जिसमें साउथ गुजरात व्यारा के सांकली गांव के वतनी और हांगकांग, चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में बसे डेलीगेट विशेष रूप से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। अपने आराध्य भगवान श्रीराम लला का दर्शन पाकर विदेश में बसे भारतीय गदगद हैं।

अपने जीवन को धन्य बता रहे हैं । भगवान का दर्शन करने के बाद सोहन गोयनका, राज कुमार सबनानी, सुरेश पंसारी, आशा गोयनका, मंजू पंसारी, रमेश चंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, सीमा शर्मा, पवन सराफ, मनमोहन गोयनका, प्रमिला गोयनका, लता अहीर, मनोज असवानी, संजय जलान, राजश्री जलान, संजय खेमानी, उषा खेमानी, दिलीप पीरामल, सत्येन दलाल, प्रशांत अग्रवाल आदि ने बताया कि हम सभी के जीवन का पुण्य जागृत हुआ है।

हम सभी अपनी आंखों से मंदिर बनते हुए देखे और मंदिर में विराजमान भगवान का दर्शन भी मिला। व्यारा के सांकली गांव के सोहन गोयनका ने कहा कि करोड़ों भारतीय वर्षों से इस पावन दिन के लिए संघर्ष कर रहे थे और हम सभी विदेशों में बसे भारतीय और भारतवासियों ने सभी संभव योगदान के साथ इस संघर्ष में शामिल रहे। वर्ष 2017-18 में हम सभी ने तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अमित शाह से मुलाकात की और श्रीराम मंदिर निर्माण में यथा संभव योगदान दिया। आज हम सभी बेहद हर्ष व श्रद्धा के साथ अयोध्या आए हैं और बेहद प्रसन्न हैं कि राम मंदिर का निर्माण के बाद 500 वर्षों का संघर्ष आज ख़त्म हुआ है। जिसमें हांगकांग, अमेरिका, सिंगापुर, जापान, थाईलैंड और यूरोप के कई देशों से आए हुए एनआरआई अयोध्या में पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर पहुंचे और अपने आराध्य भगवान श्रीराम लला की भक्ति में भजन-कीर्तन में लीन रहे।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मुन्नू साहू को दुकान खुलवाकर बनाया आत्मनिर्भर*

अयोध्या ।जिले के नेशनल हाइवे सोहावल चौराहा निवासी मुन्नू (जगत नरायण) पुत्र राम शंकर क़ी लकड़ी क़ी गुमटी मे विगत दिनों अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे दुकान सहित सारा समान (खाने पीने) जलकर ख़राब हो गया ।

मुन्नू जी माली हालात न ठीक होने क़ी जानकारी राहुल कसौधन जी ने द्वारा शुभम रूद्र को दी गई ।

इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान परिवार मुन्नू को संकट से उबारने के लिए लकड़ी क़ी गुमटी, चिप्स, चॉकलेट, नमकीन एवं अन्य ख़ाध्य पदार्थ प्रदान कर रोजगार क़ी मदद पहुंचाई ।

इस मौके पर शशांक साहू, ऋषभ कसौधन,नीरज साहू,प्रदीप कुमार,हर्षित कसौधन, मंजीत जोरिया, सनिग्ध सुमन, अरविंद साहू जी उपस्थित रहे |

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया मतदाता दिवस का शुभारंभ*

अयोध्या।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भारतीय संसद के अनुमोदन से 25 जनवरी 1950 का हुई थी उसी के स्थापना दिवस को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस का आयोजन होता है।

इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोग अपने संवैधानिक अधिकार मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि किसी भी लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है और इसके माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते है। आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता दिवस की रैली/वृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था।

जिसमें जिलाधिकारी ने सभी से आहवान किया कि अधिक से अधिक लोग जिनको मताधिकार प्राप्त है अपने मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें तथा सभी को इस अवसर पर संकल्प भी दिलाया, जिसमें मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्राासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालय के प्राचार्यगण, अध्यापकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि के स्वयंसेवक एवं अनेक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार, सहायकगण, मीडिया कर्मी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने भगवान श्री राम लला मंदिर के दर्शन हेतु बहुत बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने और उनको मूल भूत सुविधाओं के सुनिश्चयन हेतु ग्रीन फील्ड टाउनशिप क्षेत्र में उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया।

जिसमे लगभग 25 हजार श्रद्धालु एक साथ ठहर सकते है। उन्होंने सभी डॉरमेट्री में स्थित बेड़ो की नम्बरिंग करने ,पर्याप्त मात्रा में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता करने के साथ ही सभी व्यवस्थायें समुचित रखने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि डॉरमेट्री और परिसर में इलेक्ट्रिक और फायर सेफ़्टी के सभी मानकों का अनुसरण किया जाय तथा पर्याप्त वेंटिलेसन भी रहे। उन्होंने पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों की निरंतर साफ सफाई करने और परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि टेन्ट सिटी के मध्य बनी सड़कें ऊँची-नीची हैं जिसमें बरसात होने पर जल भराव होने की सम्भावना है। इसलिए इन गड्ढों को भरा जाय तथा सड़कों को रोलर चलाकर मोटरेबुल बनाया जाय।अंत मे मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेन्ट सिटी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा इसे आकर्षक एवं साफ-सुथरा बनाया जाय। सम्पूर्ण टेन्ट सिटी परिसर में नियमित रूप से अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा आगन्तुकों हेतु अच्छे शौचालय एवं शुद्ध पेयजल के साथ ही समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से एवं अच्छी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करायी जाय।

निरीक्षण के दौरान एम0डी0 पर्यटन अश्विनी पांडेय सहित अन्य सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में लाखों भक्तों ने किया स्नान और दर्शन पूजन*

अयोध्या।भगवान राम लला की नगरी में पौष पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का आगमन हुआ शुरू । इस अवसर पर सरयू तट पर शीत लहरी के मौसम पर भी श्रद्धालुओं की आमद जारी । रामनगरी में सरयू नदी में सुबह से ही श्रद्धालु पौष पूर्णिमा पर कर रहे हैं स्नान,, मठ मंदिरों में स्नान कर कर रहे हैं दान और दर्शन पूजन ।

राम भक्तों को राम लला का सुगमता पूर्वक दर्शन करने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया प्लान । चरणबद्ध तरीके से राम भक्तों को कराया जाएगा राम लला का दर्शन । जिन-जिन क्षेत्रों से आएंगे रामभक्त उनकी जानकारी रखेगा जिला प्रशासन । अलग-अलग राज्यों से आ रहे राम भक्त,समाजसेवी संगठन भी राम भक्तों को ला रहे अयोध्या, सभी को चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा राम लला का दर्शन ।

कम्युनिकेशन प्लान के तहत राम भक्तों की रहेगी जानकारी । जिला प्रशासन ने दर्शन का भी समय बढ़ाया,अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राम भक्त राम लला का कर सकेंगे दर्शन । जिला प्रशासन के निवेदन पर ट्रस्ट ने बढ़ाया समय । इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से दर्शन की होगी व्यवस्था तो राम भक्त सुगमतापूर्वक कर सकेंगे राम लला का दर्शन ।

दर्शन के समय को भी बढ़ाया गया है सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक होंगे दर्शन, श्रद्धालुओं की सुविधा के दर्शन समय बढ़ाया गया है । आने वाले समय में और भी हो सकते हैं संशोधन । आरती और भोग के समय राम लला का पट बंद रहेगा । आरती के समय भी राम भक्त कर सकेंगे राम लला का दर्शन । कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक राम भक्त कर सके राम लला का दर्शन । इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राम भक्तों से अपील किया है कि राम मंदिर का पट खुल चुका है इसलिए राम भक्त अयोध्या चरणबद्ध तरीके से आए और क्रम वाइज आए । अगर किसी गांव से आ रहे हैं तो एक साथ ना आए, अलग-अलग क्रम से आए।

*प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम लला मंदिर में दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने किए प्रभु श्रीराम लला के दर्शन*

अयोध्या। श्रीराम लला के बाल स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए। बड़े हों या फिर बुजुर्ग, वे इस दौरान लगातार "जय श्री राम के नारे" लगाते दिखे। अयोध्या की सड़कों पर आस्था का समुद्र देखने को मिला। बुधवार को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए।

श्रीराम जन्मभूमि पथ के मार्गों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। हालंकि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा और सहूलियत के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रीराम लला के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। लाखों लोग प्रभु का बाल रूप निहार कर निहाल हुए।

प्राण प्रतिष्ठा होने से तेजी से बढ़ी है श्रद्धालुओं की संख्या

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रभु श्रीराम की नगरी राममय हो चुकी है। देश दुनिया में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने की ललक बढ़ी है। इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उपरांत आम जनमानस के लिए खोले गये मंदिर मे जहां पहले दिन 5 लाख लोगों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया था, वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन लाभ करवाने के लिए प्रशासन जुटा रहा। दर्शन करवाने के क्रम मे दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किये। साथ ही उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की भारी संख्या और आस्था को देखते हुए फिलहाल मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खोला जा रहा है।

*राम कथा पार्क में रामलीला मंचन देखकर लोग हुए भाव विभोर*

अयोध्या।अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे है । वही रामकथा पार्क में रामलीला मंचन समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती है ।

बुधवार की रात को भी रामलीला का मंचन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मंच पर कलाकारों का मंचन देखकर लोग भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम देर रात तक चला और लोग जमे रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़ा इंतजाम रहा।