/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मुन्नू साहू को दुकान खुलवाकर बनाया आत्मनिर्भर* Ayodhya
*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मुन्नू साहू को दुकान खुलवाकर बनाया आत्मनिर्भर*

अयोध्या ।जिले के नेशनल हाइवे सोहावल चौराहा निवासी मुन्नू (जगत नरायण) पुत्र राम शंकर क़ी लकड़ी क़ी गुमटी मे विगत दिनों अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे दुकान सहित सारा समान (खाने पीने) जलकर ख़राब हो गया ।

मुन्नू जी माली हालात न ठीक होने क़ी जानकारी राहुल कसौधन जी ने द्वारा शुभम रूद्र को दी गई ।

इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान परिवार मुन्नू को संकट से उबारने के लिए लकड़ी क़ी गुमटी, चिप्स, चॉकलेट, नमकीन एवं अन्य ख़ाध्य पदार्थ प्रदान कर रोजगार क़ी मदद पहुंचाई ।

इस मौके पर शशांक साहू, ऋषभ कसौधन,नीरज साहू,प्रदीप कुमार,हर्षित कसौधन, मंजीत जोरिया, सनिग्ध सुमन, अरविंद साहू जी उपस्थित रहे |

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया मतदाता दिवस का शुभारंभ*

अयोध्या।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भारतीय संसद के अनुमोदन से 25 जनवरी 1950 का हुई थी उसी के स्थापना दिवस को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस का आयोजन होता है।

इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोग अपने संवैधानिक अधिकार मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि किसी भी लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है और इसके माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते है। आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता दिवस की रैली/वृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था।

जिसमें जिलाधिकारी ने सभी से आहवान किया कि अधिक से अधिक लोग जिनको मताधिकार प्राप्त है अपने मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें तथा सभी को इस अवसर पर संकल्प भी दिलाया, जिसमें मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्राासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालय के प्राचार्यगण, अध्यापकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि के स्वयंसेवक एवं अनेक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार, सहायकगण, मीडिया कर्मी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने भगवान श्री राम लला मंदिर के दर्शन हेतु बहुत बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने और उनको मूल भूत सुविधाओं के सुनिश्चयन हेतु ग्रीन फील्ड टाउनशिप क्षेत्र में उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया।

जिसमे लगभग 25 हजार श्रद्धालु एक साथ ठहर सकते है। उन्होंने सभी डॉरमेट्री में स्थित बेड़ो की नम्बरिंग करने ,पर्याप्त मात्रा में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता करने के साथ ही सभी व्यवस्थायें समुचित रखने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि डॉरमेट्री और परिसर में इलेक्ट्रिक और फायर सेफ़्टी के सभी मानकों का अनुसरण किया जाय तथा पर्याप्त वेंटिलेसन भी रहे। उन्होंने पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों की निरंतर साफ सफाई करने और परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि टेन्ट सिटी के मध्य बनी सड़कें ऊँची-नीची हैं जिसमें बरसात होने पर जल भराव होने की सम्भावना है। इसलिए इन गड्ढों को भरा जाय तथा सड़कों को रोलर चलाकर मोटरेबुल बनाया जाय।अंत मे मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेन्ट सिटी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा इसे आकर्षक एवं साफ-सुथरा बनाया जाय। सम्पूर्ण टेन्ट सिटी परिसर में नियमित रूप से अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा आगन्तुकों हेतु अच्छे शौचालय एवं शुद्ध पेयजल के साथ ही समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से एवं अच्छी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करायी जाय।

निरीक्षण के दौरान एम0डी0 पर्यटन अश्विनी पांडेय सहित अन्य सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में लाखों भक्तों ने किया स्नान और दर्शन पूजन*

अयोध्या।भगवान राम लला की नगरी में पौष पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का आगमन हुआ शुरू । इस अवसर पर सरयू तट पर शीत लहरी के मौसम पर भी श्रद्धालुओं की आमद जारी । रामनगरी में सरयू नदी में सुबह से ही श्रद्धालु पौष पूर्णिमा पर कर रहे हैं स्नान,, मठ मंदिरों में स्नान कर कर रहे हैं दान और दर्शन पूजन ।

राम भक्तों को राम लला का सुगमता पूर्वक दर्शन करने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया प्लान । चरणबद्ध तरीके से राम भक्तों को कराया जाएगा राम लला का दर्शन । जिन-जिन क्षेत्रों से आएंगे रामभक्त उनकी जानकारी रखेगा जिला प्रशासन । अलग-अलग राज्यों से आ रहे राम भक्त,समाजसेवी संगठन भी राम भक्तों को ला रहे अयोध्या, सभी को चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा राम लला का दर्शन ।

कम्युनिकेशन प्लान के तहत राम भक्तों की रहेगी जानकारी । जिला प्रशासन ने दर्शन का भी समय बढ़ाया,अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राम भक्त राम लला का कर सकेंगे दर्शन । जिला प्रशासन के निवेदन पर ट्रस्ट ने बढ़ाया समय । इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से दर्शन की होगी व्यवस्था तो राम भक्त सुगमतापूर्वक कर सकेंगे राम लला का दर्शन ।

दर्शन के समय को भी बढ़ाया गया है सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक होंगे दर्शन, श्रद्धालुओं की सुविधा के दर्शन समय बढ़ाया गया है । आने वाले समय में और भी हो सकते हैं संशोधन । आरती और भोग के समय राम लला का पट बंद रहेगा । आरती के समय भी राम भक्त कर सकेंगे राम लला का दर्शन । कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक राम भक्त कर सके राम लला का दर्शन । इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राम भक्तों से अपील किया है कि राम मंदिर का पट खुल चुका है इसलिए राम भक्त अयोध्या चरणबद्ध तरीके से आए और क्रम वाइज आए । अगर किसी गांव से आ रहे हैं तो एक साथ ना आए, अलग-अलग क्रम से आए।

*प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम लला मंदिर में दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने किए प्रभु श्रीराम लला के दर्शन*

अयोध्या। श्रीराम लला के बाल स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए। बड़े हों या फिर बुजुर्ग, वे इस दौरान लगातार "जय श्री राम के नारे" लगाते दिखे। अयोध्या की सड़कों पर आस्था का समुद्र देखने को मिला। बुधवार को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए।

श्रीराम जन्मभूमि पथ के मार्गों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। हालंकि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा और सहूलियत के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रीराम लला के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। लाखों लोग प्रभु का बाल रूप निहार कर निहाल हुए।

प्राण प्रतिष्ठा होने से तेजी से बढ़ी है श्रद्धालुओं की संख्या

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रभु श्रीराम की नगरी राममय हो चुकी है। देश दुनिया में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने की ललक बढ़ी है। इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उपरांत आम जनमानस के लिए खोले गये मंदिर मे जहां पहले दिन 5 लाख लोगों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया था, वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन लाभ करवाने के लिए प्रशासन जुटा रहा। दर्शन करवाने के क्रम मे दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किये। साथ ही उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की भारी संख्या और आस्था को देखते हुए फिलहाल मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खोला जा रहा है।

*राम कथा पार्क में रामलीला मंचन देखकर लोग हुए भाव विभोर*

अयोध्या।अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे है । वही रामकथा पार्क में रामलीला मंचन समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती है ।

बुधवार की रात को भी रामलीला का मंचन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मंच पर कलाकारों का मंचन देखकर लोग भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम देर रात तक चला और लोग जमे रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़ा इंतजाम रहा।

*अयोध्या में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी*

अयोध्या।प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 के शासनादेश जारी कर दिये गये है। यह 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के अमृत काल का दूसरा गणतंत्र समारोह है इसको परम्परागत रूप से एवं सादगी से मनाने के निर्देश दिये गये है।

सभी सरकारी भवनों पर झंडारोहण तथा अभिवादन प्रातःकाल 8ः30 बजे किया जायेगा । इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ संविधान में उल्लिखित संकल्पों को भी पढ़ा जायेगा। शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज 10 बजे फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भवना को मजबूत बनाने पर बल दिया जायेगा। झंडारोहण के तुरंत बाद पुलिस लाइन में परेड का भी आयोजन किया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना अथवा पुलिस बल के शहीदों के पत्नियों को सम्मानित किया जायेगा । शासनादेश के अनुसार मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी करने हेतु शासनादेश के अनुसार आवश्यक निर्देश दिया है तथा शासनादेश के अनुरूप सम्बंधित विभागों को समयबद्ध कार्यवाही करने हेतु कहा है।

ऐसा ही दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा भी जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर अधिकारियों को दिया गया है।

*पहले ही दिन राम के चरणो में आया 3 करोड़ 17 लाख का चढ़ावा*

अयोध्या।श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामभक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। इसके अलावा देश दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्री राम को भेजा है।श्री मिश्र के अनुसार मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने दर्शन किया है।

दर्शन सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक करके नई रणनीति तैयार की है। उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मंदिर में साफ सफाई की जिम्मेदारी स्वीकार कर लें और सुव्यवस्थित मंदिर दर्शन जारी करने में सहयोग करें।

*भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अयोध्या में बुलाई बैठक*

अयोध्या।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग अयोध्या आए । इस अवसर पर अयोध्या में उन्होंने कहा कि राम भक्तों को दर्शन कराने की तैयारी को लेकर की सर्किट हाउस के सभागार में बैठक किया ।

बैठक में स्थानीय व्यापारी एलपीजी गैस के डिस्ट्रीब्यूटर रहे मौजूद,आने वाले राम भक्तों को खाने-पीने रहने की सुविधा देगी भाजपा संगठन । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से आएंगे राम भक्त उस क्षेत्र का मिलेगा भोजन, स्थानीय व्यापारियों को सौंप गई जिम्मेदारी, एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर को भी सौंपी गई जिम्मेदारी । इस दौरान स्थानीय व्यापारियों को बर्तन अनाज मसाले व अन्य सामानों की सौंपी गई जिम्मेदारी ।

इस अवसर पर तरुण चुग ने अयोध्या में कहा कि अयोध्या आज धार्मिक राजधानी के रूप में उभर कर सामने आई है, पूरे देश से पूरी दुनिया से हजारों की तादाद में राम भक्त अयोध्या रहे हैं उन सबके रहने भोजन को लेकर सभी राम भक्तों की एक बैठक हुई है । उन्होंने कहा कि आने वाले सभी राम भक्तों को भोजन मिले, रहने का प्रबंध हो शुद्ध पेयजल मिले और वे भगवान राम की भक्ति में लीन हो ।

अयोध्या आज विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक शहर के रूप में उभरा है । उन्होने कहा कि यह रफ्तार आने वाली यात्रियों की है, यह रफ्तार भी और बढ़ेगी, उस रफ्तार को प्रबंधन सही रूप से मिले इसका प्रयास किया जा रहा है और राम भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है । इस अवसर पर सभी राम भक्तों में उत्साह है, खिलाने वाले भी राम भक्त हैं और खाने वाले भी राम भक्त । सभी को अपने-अपने प्रदेश का अपने रीजन का भोजन मिलेगा । इस अवसर पर भाजपा प्रत्येक लोकसभा से 5 हजार राम भक्तों को करावेगी दर्शन । बैठक में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप चौहान, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र व पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा भी मौजूद रहे ।

*माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षको ने जताया विरोध*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आवाहन पर दिनांक 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विद्यालय गेट पर शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर विरोध स्वरूप शिक्षण कार्य स्थगित रखा ।

इस दौरान उन्होंने अपनी मांगो को जैसे पुरानी पेंशन बहाल करने, चयन बोर्ड की धारा 21धारा 18,धारा 12 को इंटर मीडियट अधिनियम 1981 मे पुनः शामिल करने की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने अतिथि विषय विशेषज्ञ एवं तदर्थ शिक्षक साथियो को तत्काल विनियमितीकरण करने की मांग की। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज हर कर्मचारी और शिक्षक की पहली मांग पुरानी पेंशन की बहाली है । जो सौ प्रतिशत जायज मांग है क्योंकि शिक्षकों और कर्मचारी के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन है ।इसको छीन कर सरकार ने उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है ।जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नही करती है तब तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।इस अवसर पर रमेश पाठक, अनिल पांडेय, अरविंद वर्मा, उमेश वर्मा, संदीप चक्रवर्ती, सुनील दुबे, विनीत मिश्र, सच्चिदानंद शुक्ला, संत सिंह,प्रभात गुप्ता, रमाशंकर यादव, मनोज दूबे, सुनील वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, मिथलेश पांडेय, निकलेश पांडेय, अरविंद कुमार, रंगनाथ पांडेय, विजय सेन, रघुनाथ निषाद, आदि उपस्थित रहे।