/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा* Ayodhya
*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पर्यटन विभाग द्वारा ग्रीन फील्ड टाउनशिप क्षेत्र में बनाए जा रहे टेंट सिटी का किया निरीक्षण। इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को टेंट सिटी में अच्छी गुणवत्ता के आकर्षक एवं साफ-सुथरे टेंट को ही लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ने सम्पूर्ण टेंटसिटी परिसर में साफ सफाई की नियमित अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आगंतुकों हेतु अच्छे शौचालय एवं शुद्ध पेयजल के साथ ही समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से एवं अच्छी गुणवत्ता की उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

अधिकारीद्वय द्वारा समस्त कार्यों को तीव्र गति से करने तथा समस्त शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर व मंदिर परिसर के विभिन्न संपर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को सुगमता से श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा नियमित सुनिश्चित रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 19 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान*

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 19 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.87 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 24-01-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।

*अविवि द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चलाया गया जागरूक अभियान*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव माधोपुर मसौधा के प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र एवं महिला शिकायत व कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रही प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो० तुहीना वर्मा ने किया। उन्होंने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज रूपी फसल के निर्माण में बालिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यही नन्हीं बालिकाएं भविष्य में विकसित होकर चिकित्सक, शिक्षिका, सैनिक वैज्ञानिक और कुशल गृहणी बनकर परिवार एवं समाज के दायित्वों का निर्वहन करती है। कार्यक्रम में प्रो0 तुहिना ने बताया कि बालिकाओं को समग्र रूप से स्वस्थ व विकसित बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।

हम सभी को बालिकाओं के उत्थान के साथ उनके भविष्य का निर्माण करना है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डाइट केयर क्लिनिक, अयोध्या की डाइटीशियन अंजली सिंह ने बालिकाओं को आहार एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में कुपोषण व रोग के कुछ कारणों में से एक प्रमुख कारण स्वास्थ्य को सुधार करने वाले भोजन की उपेक्षा करके स्वाद को प्राथमिकता देना है। सभी को मां के हाथ का बनाया हुआ सभी प्रकार का भोजन प्रेम से प्रसाद समझकर ग्रहण करना चाहिए।

बाजार के चाट, चिप्स, नमकीन, बिस्कुट, चॉकलेट्स, मैगी व अन्य बंद कृत्रिम खाद्य पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रकृति प्रदत्त अनाजों, सब्जियों व फलों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बालिकाओं को पौष्टीक व हानिकारक खाद्य पदार्थो के बीच अंतर समझाते हुए आवश्यक व मुख्य पोषक तत्वों को लेने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सुश्री गायत्री वर्मा, वल्लभी तिवारी, खुशबू शर्मा, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रही।

*अयोध्या में भाजपा के सभी मंत्री श्रीराम के दरबार में लगाएंगे हाजिरी*

अयोध्या।अयोध्या में राम मंदिर दर्शन भ्रमण कार्यक्रम एक फरवरी से शुरू हो रहा है । बताया जाता है कि एक फरवरी को उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल का रामलला दर्शन भ्रमण कार्यक्रम होगा ।

दो फरवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल का मंदिर दर्शन भ्रमण का कार्यक्रम होगा । तीन फरवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल का मंदिर दर्शन भ्रमण कार्यक्रम होगा । इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह चार फरवरी को अयोध्या आएंगे।

*प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन अयोध्या में जुटे लाखों श्रद्धालु*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने के बाद दूसरे दिन अयोध्या में जुटे लाखों श्रद्धालुओ ने राम लला का दर्शन किया ।

इस अवसर पर लाखो की संख्या में मौजूद लोगो की भीड़ को काबू करने में मौजूद भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।दर्शन करने आए श्रद्धालुओ का कहना था कि हम लोग मंगलवार को हनुमान गढ़ी का दर्शन करते हुए राम मंदिर का पहले दिन दर्शन करके अपने जीवन को धन्य करने आए है ।

*अयोध्या में जुटी लाखों की संख्या में भीड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लिया जायजा*

अयोध्या। अयोध्या में रामभक्तों की मैनेजमेंट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना हो गए। अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर लोगों में उत्साह और उत्सुकता का माहौल है। काफी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सूचना निदेशक शिशिर ने अयोध्या में मीडिया बंधुओ से अनुरोध किया है कि वह लोग निर्धारित स्थान राम की पैड़ी पर ही अपना कार्य करें। अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं को सड़क पर ना रोकें ।लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक।

भीड़ को देखते हुए महाविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

दर्शनार्थियों को अयोध्या ले जाने वाली स्पेशल बसें अगले आदेश तक नहीं चलेंगी।अयोध्या में श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब के बाद लिया गया फैसला ऑनलाइन बुकिंग करा चुके यात्रियों के टिकट होंगे कैंसिल पैसा होगा रिफंड । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का. सु. साकेत महाविद्यालय अयोध्या आकर आज जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं 14 फरवरी को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र व समय पर सम्पन्न होगी।

सुबह तीन बजे से भक्तों की लग गई लाइन 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली आरती ,सुबह 3 बजे से ही राम भक्तों ने लगाई लाइन,कल विधि विधान से विराजमान हुए रामलला। राम मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोगो की भीड़ जुटी रही । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय से पहले ही खोला गया राम लला का पट । दर्शन शुरू,एक घंटे पहले ही खोला गया राम लला का पट, जत्थे जत्थे में राम भक्त जा रहे थे राम लला के दरबार में ।इस दौरान भारी भीड़ भक्तों की उमड़ पड़ी। जिसे रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

डीएम ने भीड़ के को देखते हुए मजिस्ट्रटों की तैनाती

डीएम नितीश कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात श्रद्वालुओं का लगातार आवागमन हो रहा है, जिसमें अयोध्या धाम क्षेत्र में काफी भीड़ हो रही है। श्रद्वालुओं के दर्शन व आवागमन की सुविधा व शांति, सुरक्षा, यातायात व लोक व्यवस्था के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों ड्यूटी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक लगायी जाती है। जिसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए जितेन्द्र कुमार कुशवाहा अपर जिला मजिस्ट्रेट, मंदिर परिसर के अंदर दर्शन का मुख्य द्वार व आस-पास का क्षेत्र की संदीप श्रीवास्तव आरएम व यामिनी रंजन पीओ डूडा, बिड़ला धर्मशाला तिराहा के लिए अशोक कुमार सैनी डिप्टी कलेक्टर व केएन सुधीर उप प्रभागीय वनाधिकारी की ड्यूटी लगायी है।

*बेटियों ने बढ़ाया अयोध्या का सम्मान*

अयोध्या।शहर का गौरव बढ़ाती लड़कियां: अयोध्या शहर के कौशल पुरी निवासी कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी व साधना तिवारी की पुत्री दीपशिखा तिवारी जो कि सेना में 2021 की जनवरी में कमीशन लिया था ।

इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रही हैं जिसका फुल ड्रेस रिहर्सल आज 23 जनवरी को समाप्त हुआ । ज्ञात हो की आजादी के बाद इस वर्ष पहली बार सेना में महिला ऑफिसर्स की टोली गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रही है।

बतौर महिला ऑफिसर कैप्टन दीपशिखा का गणतंत्र दिवस परेड में सलेक्शन सराहनीय कार्य है।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के दिए निर्देश*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मुख्य सचिव के प्राप्त शासनादेश के अनुसार मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को दिनांक 24-26 जनवरी 2024 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने की अपेक्षा की है।

जिसमें स्थानीय स्तर पर बेहतर कार्यवाही किया जाय। उन्होंने पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, एम0एस0एम0ई0 विभाग, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, श्रम, आवास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, महिला कल्याण, खेल, युवा कल्याण, कृषि, आयुष, लोक निर्माण आदि को आपेक्षित कार्यवाही समय से करें।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

*अवध विवि की 24 जनवरी को होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित,24 जनवरी की स्थगित सभी सेमेस्टर परीक्षाएं अब 14 फरवरी को*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं 14 फरवरी को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र व समय पर सम्पन्न होगी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर की एनईपी स्नातक, परास्नातक विषम सेमेस्टर के साथ समस्त परीक्षाएं तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी दिन बुधवार को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त परीक्षा संशोधित तिथि 14 फरवरी को अपने निर्धारित केन्द्र्र व समय पर सम्पन्न होगी।

उक्त से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को सूचित कर दे। इसके अतिरिक्त संशोधित कार्यक्रम कालेज के लागिन एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

*सचिव (डाक), भारत सरकार विनीत पाण्डेय ने श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या पर आधारित स्थाई विरूपण एवम चित्रात्मक पोस्टकार्ड जारी किया*

अयोध्या।श्री राम जन्म भूमि मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचिव डाक भारत सरकार , विनीत पांडेय द्वारा अयोध्या प्रधान डाकघर के एक विशेष कार्यक्रम में श्री राम जन्म भूमि मन्दिर पर आधारित स्थाई विरूपण एवम छह चित्रात्मक पोस्टकार्ड जारी किए।

यहां यह गौरतलब है कि पिछले दिनों श्री राम जन्म भूमि मंदिर को समर्पित प्रधानमन्त्री के द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किए गए थे। इस अवसर पर सचिव ने कहा कि अब अयोध्या डाकघर से देश विदेश आने-जाने वाली डाक पर श्री राम जन्म भूमि मन्दिर की छाप देखने को मिलेगी l सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों, विचारों, व्यक्तित्वों, इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है l

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के जरिए रामभक्ति की भावना है और 'मंगल भवन अमंगल हारी', जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देता है | इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है, जो राम के आशीर्वाद से देश को सदैव गतिमान रहने का संकेत करती है । मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दर्शाया गया है । इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है ।

सचिव ने आगे कहा कि फिलेटली की दुनिया इस राम मन्दिर आधारित स्मारक डाक टिकट से और अधिक समृद्ध होगी और फिलेटली के प्रति लोगों का रुझान और बढ़ेगा। उन्होंने अयोध्या प्रधान डाकघर में फिलेटली म्यूजियम बनाने का भी सुझाव दिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बा सेल्वकुमार, मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष, निदेशक डाक सेवाएं आनंद कुमार सिंह, अधीक्षक डाकघर एच के यादव मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह आदि समेत डाक विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थिति रहे । विवेक कुमार दक्ष ने इस अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि डाक विभाग श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक घटना क्रम को डाक टिकट के माध्यम से भावी पीढ़ी को हस्तांतरित करने का उपक्रम कर रहा है l

श्री दक्ष ने बताया कि देश विदेश से श्री राम लला के दर्शन हेतु अयोध्या आने वाले आगंतुकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस "अयोध्या धाम उप डाक घर" के नए भवन का शीघ्र ही लोकर्पण किया जाएगा l