/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आईआरएस अधिकारी ने पायलट पत्नी की जिंदगी को बना दिया नरक, दो साल से कर रहा था आप्राकृतिक सेक्स* lucknow
*आईआरएस अधिकारी ने पायलट पत्नी की जिंदगी को बना दिया नरक, दो साल से कर रहा था आप्राकृतिक सेक्स*

लखनऊ। राजधानी के एक आईआरएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता पाइलट की नौकरी करती है। आरोप है कि गुजरात में डिप्टी कस्टम कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएस अधिकारी ने दहेज के लालच में दो वर्ष तक अपनी पाइलट पत्नी की जिंदगी नर्क बना दी। आरोपी पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब पीड़ित पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई की। IRS पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।

राजधानी के रहने वाली युवती पेशे से पायलट है। दोनों का निकाह सितंबर 2020 को हुआ था। पीड़िता ने लखनऊ के महिला थाने में अपने आइआरएस पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही आईआरएस अधिकारी के परिवार की ओर से दो करोड़ रुपये दहेज की मांग की गई थी। आखिरकार पचास लाख रुपये में बात पक्की हुई और दोनों का निकाह हो गया। निकाह के बाद ही पीड़िता अपने आईआरएस पति के साथ उसके पोस्टिंग क्षेत्र गुजरात चली गई। जहां हर छोटी-छोटी बात पर आईआरएस अफसर पत्नी की पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं, बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक, निकाह से पहले ही वह पायलट थी और कोलकाता में तैनात थी। लिहाजा जब वह अपने पति के साथ गुजरात चली गई तो उसने अपना ट्रांसफर अहमदाबाद में करवा लिया, लेकिन उसका पति उस पर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपने पति की यातनाओं का विरोध करती, तब वह धौंस दिखाते हुए उसके पिता के घर पर कस्टम, आयकर विभाग व ईडी की रेड करवाने की धमकी देने लगता। जिसके कारण वह डर से नर्क की जिंदगी जीती रही।

पीड़िता के मुताबिक, आईआरएस अफसर से निकाह के बाद जब वह अपने ऊंचे सपने लेकर ससुराल पहुंची थी, तब से लेकर अब तक उसका पति उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर रहा है। कभी उस पर अलग-अलग लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर पीटता तो कभी बेवजह नाराज होकर पीटने लगता था. हद तब हो गई जब पति उस पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव डालने लगा। जब वह इसके लिए मना करती तो पति पहले उसकी पिटाई करता, फिर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था। महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर एवं पचास हजार का इनामी गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर एवं थाना गजरौला, अमरोहा पर हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे में वांछित 50,000 रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी अशोक पुत्र भोपाल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

काफी दिनों से एसटीएफ को थी तलाश

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में एवं विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के नेतृत्व में निरीक्षक दीपक सिंह एवं उप निरीक्षक श्री अक्षय पीके त्यागी द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अमरोहा से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना गजरोैला जनपद अमरोहा पर दर्ज मुकदमे में वांछित ईनामी अपराधी अशोक कही जाने की फिराक में जीरो बन्धा थाना अमरोहा क्षेत्र में मौजूद है। यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त अशोक पुत्र भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल से छूटने के बाद फिर करने लगा अपराध

गिरफ्तार अभियुक्त अशोक ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र करीब 42 साल है और वह कक्षा 12 पास है तथा वह वर्ष- 2008 से अपराध कारित कर रहा है और वह जनपद हापुड़ निवासी ओमपाल के सम्पर्क में आ गया और अपराध करने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक के द्वारा जो अपराधिक घटनाऐं कारित की गयी है उनमें प्रमुख वर्ष- 2011 में थाना कासना, ग्रेटर नोएडा के ग्राम लड़पुरा निवासी सतेन्द्र की हत्या की गयी थी। जिसमें में अभियुक्त अशोक छह माह में जेल में भी रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

वर्ष- 2013 में अमित निवासी झुम्मनपुरा थाना जारचा की हत्या जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी, गाजियाबाद में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

17 फरवरी 2014 को गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर के ग्राम ढूसरी के निवासी गुलाब सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर बुलन्दशहर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इस घटना के बाद अभियुक्त अशोक वर्ष- 2015 में थाना लिंक रोड़ जनपद गाजियाबाद से जेल गया था और 28 माह जेल में बन्द रहा था ।

वर्ष- 2017 में जनपद मेरठ के ग्राम भडौली निवासी विक्रान्त गुर्जर की थाना गजरौला, जनपद अमरोैहा क्षेत्र में हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गजरौला में अभियोग पंजीकृत हुआ है। इसके बाद यह अभियुक्त 19 दिसंबर 2018 को थाना सेक्टर 49 नोएडा से जेल गया था और लगभग 52 माह जेल में रहा था । 9 अक्टूबर 2023 को अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अनिरूद्व उर्फ गोलू एवं रतनपाल नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, इस जघन्य हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में थाना गजरौला, जनपद अमरोहा में अभियोग पंजीकृत हुआ है।

पचास हजार रुपये का घोषित कर रखा था पुलिस ने इनाम

उल्लेखनीय है कि इस अभियोग में ही अभियुक्त अशोक पुत्र भोपाल की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के स्तर से 50,000रुपये का पुरस्कार घोषित हो रखा था। अभियुक्त अशोक, थाना सिम्भावली जनपद हापुड का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक की अन्य अपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। जानकारी करने पर पता चला कि इसके ऊपर जनपद हापुड़,गौतमबुद्धनगर, हरियाणा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देहरादून, अमरोहा में करीब 25 मुकदमे कई गंभीर धाराओं में दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को अमरोहा के गजरौला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।अग्रिम वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

*कूट रचित दस्तावेज लगाकर बैंक से करोड़ों रुपये का गबन करने वाले को एसटीएफ ने दबोचा*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को कूट रचित दस्तावेज लगाकर बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने के सम्बन्ध में थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मुकदमा मेें वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रुद्रांश पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार निवासी फ्लैट संख्या 404, ग्रीन वैली नकहा नंबर एक राप्ती नगर, थाना शाहपुर, गोरखपुर है। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक टोयोटा फारच्यूनर, एक लैपटाप, नौ आधार कार्ड,दस पैन कोर्ड, छह एटीएफ कार्ड, 25 चेक बुक, दो पास बुक, नौ सील मुहर, आठ मोबाइल, चार पेन ड्राइव, एक लैपटाप चार्जर, एक माऊस, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक न्यायालय प्रपत्र व अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी फर्जीवाड़ा करने की सूचना

एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी की फर्जी,कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लोन कराकर लोन को जमा नहीं किया जा रहा है तथा उसे एनपीए खाते में डाल दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर दो मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।

अभियुक्त के खिलाफ गोरखपुर में दर्ज हैं दो मुकदमा

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों मुकदमे का मुख्य व वांछित अभियुक्त स्पोर्टस कालेज होते हुए लखनऊ भागने की फिराक मे है। इस सूचना से दोनों उपरोक्त मुकदमें के विवेचक को अवगत कराया गया। 22 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे स्पोर्ट कालेज चैराहे के पास से पकड़ लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। बरामद पैन कार्डों में से रूद्रांश के नाम के अलग-अलग पिता के नाम व जन्मतिथि के फर्जी , कूटरचित पैन कार्ड थे तथा बरामद आधार कार्डों में से रूद्रांश के नाम के अलग-अलग पिता के नाम व अलग-अलग आधार नम्बर के फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड थे।

खाली प्लाट को बन्धक रखकर बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपये का लिया गृह ऋण

आवेदक व वादी मुकदमा आशुतोष कुमार मिश्रा (रिजनल हेड आईसीआईसीआई बैंक) निवासी मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर द्वारा रियाज, शरुफ, रुद्रांश पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय व अन्य लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि रियाज नाम के व्यक्ति (उधार कर्ता) व शरुफ सह उधारकर्ता निवासी गणेशपुरम नकहा नंबर-एक गोरखपुर द्वारा अगस्त में बालाजीपुरम राप्तीनगर में निर्मित मकान व बालाजीपुरम राप्तीनगर में 3355 वर्गफिट खाली प्लाट को बन्धक रखकर बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपया गृह ऋण लिया गया। जिसमें रियाज को मेसर्स रियाज इन्टर प्राइजेज के मालिक एव उसके बेटे शरुफ को उसी फर्म में केयर टेकर के रुप में दिखाया गया।

किस्त जमा न होने पर बैंक वाले जांच को पहुंचे तो नहीं मिला प्लाट

रियाज इन्टरप्राइजेज सरकारी संस्था भारतीय खाद्य निगम को खाद्य अनाज की आपूर्ति का कार्य करती थी। उधारकर्ता द्वारा तीन किस्त का भुगतान कर किस्त देना बन्द कर दिया गया। उपरोक्त लोन की वसूली की कार्रवाई के दौरान उनके द्वारा ऋण लिये गये पते पर जाकर देखा गया तब वहां ताला लगा था तथा मकान पर रमेन्द्र नाथ तिवारी के नाम की नेम प्लेट लगी थी। पड़ोसियों के मकान के सम्बन्ध में पूछा गया तब पड़ोसियों द्वारा पुष्टी की गयी कि रियाज नाम का कोई भी व्यक्ति मकान में नहीं रहता है तथा मकान मालिक द्वारा उक्त मकान को किराये पर दिया गया है।

लोन कराने वाले की पहचान रुद्रांश पाण्डेय के रूप में पड़ोसियों ने की

उक्त के सम्बन्ध में आईसीआई बैंक द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया कि रियाज के लोन की पैरवी एक अन्य आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा ऋण उधारकर्ता अर्चना पाण्डेय व रुद्रांश पाण्डेय निवासीगण मुरलीजोत, बस्ती द्वारा लोन के लिए पैरवी किया गया था। रियाज के पते पर भौतिक सत्यापन के दौरान एक व्यक्ति की उपस्थिति मौके पर थी, जिसका फोटोग्राफ पड़ोसियों को दिखाया गया तब पड़ोसियों द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान रुद्रांश पाण्डेय उर्फ तोष के रुप में की गयी तथा उक्त सम्पत्ति जिस पर रियाज द्वारा लोन पास कराया गया था वह रुद्रांश पाण्डेय के पिता राजेश पाण्डेय के नाम पर पायी गयी।

जांच के दौरान दस्तावेज पाएं गए फर्जी

रियाज के नाम पर खोले गये आईसीआईसीआई बैक के बचत खाता संख्या 031901537941 में बैंक द्वारा लोन की राशि ट्रासफर करने के उपरान्त एक सप्ताह के अन्दर रुद्रांश पाण्डेय की मां अर्चना पाण्डेय के केनरा बैंक के खाता संख्या 110067117507 में समस्त ऋण की रकम स्थानान्तरित कर दिया गया था। ऋण प्राप्त करने के समय उधारकर्ता द्वारा प्रस्तुत किये गये पैन कार्ड आधार कार्ड केनरा बैंक व यूनियन बैंक आईटीआर जीएसटीन उद्यम आधार नंबर व अन्य दस्तावेजो को जांच के दौरान फर्जी व कुचरचित दस्तावेज पाये गये। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर विभिन्न धाराओं में थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर पंजीकृत किया गया।

इसमें और शामिल लोगों की जा रही जांच

अचार्ना पाण्डेय व रुद्रांश पाण्डेय के द्वारा धोखाधड़ी के आशय से कूटरचित दस्तावेज प्राप्त कर लोन लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि अर्चना पाण्डेय पत्नी राजेश पाण्डेय एव उनके पुत्र रुद्रांश पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से ऋण प्राप्त करने के सम्बन्ध में रुद्रांश व अर्चना पाण्डेय के आधार कार्ड व पैन कार्ड बैंक खाता तथा माहाकाल इन्टरप्राइजेज के नाम से कुटरचित दस्तावेज लगाकर दो करोड़ रुपया ऋण लिया गया तथा ऋण की अदायगी न करने के उपरान्त बैंक द्वारा उपरोक्त उधारकर्ता की तलाश किये जाने एवं दस्तावेजों का स्त्यापन कराये जाने के उपरान्त समस्त दस्तावेज कूट रचित व फर्जी पाये गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों लोन को षडयंत्र के अन्तर्गत अनुमति देने की प्रक्रिया में कितने लोग शामिल हैं उनके सम्बन्ध में विवेचक द्वारा साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई विवेचक द्वारा की जा रही है।

*कार चोरी कर भाग रहे बदमाश का पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग, चौकी इंचार्ज के सीने में लगी गोली, गाजियाबाद में भर्ती*


लखनऊ । यूपी के मेरठ में कार चोरी करके भाग रहे बदमाश का पीछा करना पुलिस वालों को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने पीछा करते देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत एक चौकी में तैनात चाैकी इंचार्ज मुनेश को सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज को गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कुल चार टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक कंकरखेड़ा में सोमवार की देर रात एक मंडप के बाहर से बदमाशों ने एक कार चोरी कर ली। कार स्वामी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बताया कि कार में जीपीएस लगा हुआ है।इस दौरान हाईवे पर तैनात चौकी प्रभारी मुनेश सिंह अपनी टीम के साथ लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश लिसाड़ी गेट की ओर से भागने लगे। वे कंकरखेड़ा हाईवे की तरफ से भागे तो उनकी पुलिस की गाड़ी से भिड़ंत हो गई।

इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में लग गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद रेफर किया गया। गाजियाबाद में चौकी प्रभारी का मंगलवार को ऑपरेशन करके गोली निकाल दिया गया है।

*आज से आम श्रद्धालु राम लला के कर सकेंगे दर्शन, सुबह से उमड़ी भारी भीड़*

लखनऊ । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार की पहली सुबह श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही उमड़ पड़ी। चूंकि आज से आम श्रद्धालुओं के लिए नव्य व भव्य श्रीराम मंदिर को खोल दिया गया है।

अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन 20 जनवरी की सुबह से बंद कर दिए गए थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को फाइनल टच देने के उदेश्य से ट्रस्ट ने यह निर्णय किया था। इस बीच रविवार की रात विराजमान रामलला के विग्रह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव्य मंदिर में स्थापित करने के लिए पुजारियों को सौंपा। नवीन विग्रह की स्थापना के बाद मंगलवार से राम मंदिर में दोनों विग्रहों के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को सुलभ हो सकेंगे।

दर्शन की शुरुआत सुबह सात बजे से होगी। पहली पाली में पूर्वाह्न 11:30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि भक्तों की भीड़ बढ़ी तो दर्शन की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा। इस बीच सोमवार को भी आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर सके। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सिर्फ विशिष्ट अतिथियों को ही दर्शन कराया गया।

*मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया गया था : सीएम योगी आदित्यनाथ*

शिशिर पटेल

अयोध्या/लखनऊ । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्रीरामलला की जय बोले। इसके सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रभु रामलला के विराजने के बाद आप सभी को बहुत बहुत बधाई। पांच सौ वर्षो के बाद प्रभु के विराजने के बाद सभी भावुक व भाव विभोर हैं। आज के ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर ग्राम राम धाम है। हर जीवा राम राम जप रही है। पूरा राष्ट्र राम मय हो गया है। ऐसा लगा रहा है कि जैसे त्रेता युग आ गया है। भारत को इसी दिन की प्रतिक्षा थी। जिसके इंतजार में पांच शताब्दी बीत गया। श्रीराम जन्म भूमि समूचे देश में ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें इतने वर्षो तक लड़ाई लड़ी हो। अत: यह शुभ अवसर आ गया। आज आत्मा प्रफुल्लति है। चूंकि मंदिर बनाने का जहां संकल्प लिया था वहीं पर बना है। इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं अभिनंदन।

अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जा रहा है : सीएम

हमारे प्रभु की अलौकिक छबि है। हमारे मन में बसे राम को मूर्ति रूप प्रदान करने वाले शिल्पी को बहुत-बहुत धन्यबाद है। पूरा विश्व अयोध्या के दिव्य व भव्य स्वरूप का साक्षात्कार कर रहा है। लोग सोचे नहीं होगा कि अयोध्या में एयरपोर्ट होगा, चार लेने की सड़के होगी। अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये लग रहे है। नये अयोध्या में पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जा रहा है। इस मोक्ष दायनी नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह लोग आस्था व जन विश्वास का विजय है। यह राष्ट्र की मंदिर है, प्रभु राम की कृपा से अब परिक्रमा में कोई बाधा नहीं बनेगा। यहां की गलियां गोलियाें की आवाज नहीं राम की धुन से गूंजेगी। भव्य दिव्य राम मंदिर का स्वरूप देने वालों को धन्यबाद।

पीएम मोदी ने तप किया, अब हमें करना होगा : मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला भारत बनेगा। राम लला के विराजने को लेकर सभी में बहुत ही उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा में प्रधारने से पहले सुना कि पीएम मोदी ने बहुत ही कठोर व्रत रखा। अयोध्या में राम लला आये इसके लिए कठोर तप किया। अयोध्या में कलह हुआ तब राम बाहर गये थे। आज राम लला पांच सौ वर्षो बाद वापस आये है। राम जी के त्याग को कोटि कोटि नमन है। प्रधानमंत्री जी के तप करने के बाद अब हमको भी तप करना होगा। तभी रामराज आएगा। हमको भी सारे कलह को विदाई करनी होगी। छोटे-छोटे विवाद को लेकर लड़ाई को छोड़नी होगी। प्रभु राम में तनिक भी अहंकार नहीं था। ठीक उसी प्रकार से हमे भी आचरण करना होगा। सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही है लेकिन हमारा भी कर्तव्य है कि समाज की सेवा करें। नागरिक अनुशासन का पालन करना ही देश भक्ति है। हम मिलकर चलेंगे और इसे विश्व गुरु बनाएंगे। इसके लिए हमें समन्वय बनाकर चलना होगा। रामलला आये हैं हमारे मन को अहलादित करने के लिए।

*राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं : पीएम मोदी*

शिशिर पटेल

अयोध्या/ लखनऊ । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संतों को प्रणाम व रामभक्तों को राम राम कहा। बोले- सदियों की प्रतिक्षा और त्याग के बाद हमारे राम आ गये है। इस शुभ घड़ी की समस्त देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई हो। कितना कुछ कहने है लेकिन कंठ अवरूध है। मेरा चित अभी भी उस पल में लीन है। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। अब राम लला दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास व श्रद्धा है कि यह जो काम हुआ है । इसको लेकर पूरा देश उत्साहित है। 22 जनवरी 2024 का यह सूरज एक अद्भुत सूरज एक आभा लेकर आया है। कैलेंडर पर लिखी यह तारीख नहीं बल्कि नये काल का उद्गम है। मंदिर का निर्मणा कार्य देखकर देश वासियों में एक नय उत्साह पैदा हो रहा था। यही वजह है कि आज हमे श्रीराम का मंदिर मिला है। आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख और इस दिन की चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दिन दिशाये सब दिव्यता से परिपूर्ण है। यह समय समान्य समय नहीं है। साथियों में हम सब जानते है जहां राम का काम होता है । वहां पवन पुत्र हनुमान जरूरत विराजमान होतो है। इसलिए हनुमानगढ़ी और हनुमान को प्रणाम करता है। दिव्य चेतनाओं को कृतज्ञता पूर्वक नमन करता हूं। मै आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याजना भी करता हूं। चूंकि हमारे पुरषार्थ में कुछ कमी रह गई होगी जो इतनी सदियों तक यह काम कर नहीं पाये। आज वह कमी पूरी हो गई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु राम आज हमे अवश्वय क्षमा करेंगे। मेरे प्यारे देश वासियों त्रेता में राम के आगमन पर सब अध्योध्या व समस्त देश वासी हर्ष से भर गऐ। उनके ऊपर जो आपत्ति आयी थी सभी का अंत हाे गया।

न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली : पीएम

इस युग अयोध्या व देश वासियों ने सैकड़ों वर्षो का वियोग सहा है। भारत के संविधान के पहले प्रति में भगवान श्रीराम विराजमान हूँ। मैं अभार व्यक्त करुंगा भारत की न्याय पालिका की। जिसने न्याय की लाज रख ली। आज गांव गांव में एक साथ किर्तन हो रहे है। मंदिरों में उत्सव हो रहे है। पूरा देश आज दीपावली मना रहा है। आज शाम को हर घर-घर राम ज्योति की तैयारी चल रही है। अपने ग्यारह दिन के व्रत अनुष्ठान के दौरान उन स्थानों पर गये जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े। बड़ा सौभाग्य है कि मुझे सागर से सरयू तक जाने का अवसर मिला। प्रभु राम तो भारत के आत्मा के कण -कण तक जुड़े है। राम सर्वत्र समाये हुए है। प्राचीन काल से भारत के हर कोने के लोग राम रस का आचमन करते रहे है। राम के आर्दश व मूल, शिक्षाएं सभी एक समान है। राम के इस काम में कितने लोगों ने त्याग की पराकाष्ठा करके दिखाई है। एेसे लोगों के हम सभी ऋणी है। यह क्षण भारतीय समाज के परिपक्का का है। हमारा भविष्य हमारे अतीत से बहुत सुदर होने जा रहा है। पहले लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। वह लोग आपसी सदभाव को नहीं समझ पाये। राम मंदिर समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर आया है। राम आग नहीं राम ऊर्जा है, राम विवाद नहीं राम समाधान है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले- अब काल चक्र फिर बदलेगा

राम हमारे नहीं राम सबके है। राम वर्तमान ही नहीं राम अनंतकाल है। आज राम के इस कार्यक्रम से पूरा विश्व जुड़ा है। यह प्राण प्रतिष्ठा सर्वोच्च आर्दशों की प्राण प्रतिष्ठा है। यह मंदिर मात्र देव मंदिर नहीं भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है। राम भारत की आस्था है राम भारत का आधार है। राम भारत की प्रतिष्ठा है राम प्रभाव, राम नीति भी, राम निरतंत्र, राम विश्वआत्मा है। इसलिए राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव हजारों वर्षो के लिए होता है। श्रीराम मंदिर तो बन गया और आगे क्या जो दैवीय आत्मा हमे देख रही है उन्हें कैसे विदा करेंगे। आज हम महसूस कर रहे है कि काल चक्र बदल रहा है। यही समय है सही समय है। हमे आज से इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल की नींव रखनी है। सभी देश वासी समर्थ, समक्ष भारत निर्माण की सौंगध लेते है। राम के विचार मानस के साथ ही जनमानस में भी हो।

ये भव्य राम मंदिर विकसित भारत का साक्षी बनेगा: पीएम

हमे अंत: कलह की चेतना को विस्तार देना होगा। हनुमान जी की सेवा व समर्थन के भाव को सीखने की जरूरत है। मां सबरी कब से कहती थी कि राम आएंगे।प्रत्येक भारतीय में यह विश्वास भव्य भारत बनेगा। निषाद राज की मित्रता कितनी मौलिक है। आज देश में निराशा के लिए रत्ती भर का स्थान नहीं है। मैं बहुत छोटा हूं ऐसा सोचने वालों को गिलहरी को याद करना होगा। आईये हम संकल्प ले कि राष्ट्र निर्माण के लिए हम अपना पल पल लगा देंगे। प्रभु श्रीराम की पूजा विशेष होनी चाहिए। हमें नित्य पराक्रम का प्रसाद श्रीराम को चढ़ाना होगा। आज भारत युवा शक्ति की पूजी से भरा हुआ है। एेसी सकारात्मक परिस्थितयां न जाने कितने साल बाद बनेगी। आप भारत की उस पीढ़ी का प्रतिनित्व कर रहे जो चांद पर तिरंगा फहरा रही है। इसे देखकर आपको भारत का नया इतिहास लिखना होगा। आने वाला समय अब सफलता और सिद्धी का है। ये भव्य राम मंदिर विकसित भारत का साक्षी बनेगा। शताब्दियों की प्रतिक्षा के अब भारत आगे बढ़ेगा।

*अयोध्या : श्रीराममंदिर में विराजे रामलला, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न, शंखनाथ और श्रीराम के गीतों व धुनों से गूंज उठी रामनगरी*

शिशिर पटेल

लखनऊ । काफी समय के लंबे इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद पधारे श्रीराम दरबार सिंहासन हो गया तैयार, रघुपति राघो राजाराम जैसे धुन रामनगरी में गूंजने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगल ध्वनि के बीच राममंदिर पहुंचे। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ।प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी, संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी यजमान बने। इस प्रकार से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। इसके बाद देश वासियों व वहां पर मौजूद लोगों के सामने सबसे पहले रामलला नजर आये। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के पहली पूरी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में राम का मनमोहक दृश्य सामने आया।

पहली बार लोगों के सामने आये रामलला, दर्शन कर हुए भाव विभोर

पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी मंदिर के उत्तरी गेट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया। उत्तरी गेट से पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद हाथ में पूजन सामग्री लेकर पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्रवेश किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। सबसे पहले गणेश भगवान की मूर्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा शुरू किया तो इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसके बाद पहली बार रामलला देशवासियों के सामने आए हैं। राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा अर्चना की। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरा देश राममय हो गया। हर तरफ शखनांद होने लगा और राम के गीत की धुन बजने लगी। मंदिरों में भगवान श्रीराम की आरती गाई जाने लगी।

राम धुन बजाकर पीएम का किया स्वागत

एयरपोर्ट से उतरने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर की तरफ प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। वहीं पीएसी के जवानों द्वारा रामधुन बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है। अयोध्या में अंबानी का पूरा परिवार भी पहुंच चुका है। प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है।

*श्रीराम मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा शुरू*

लखनऊ । इंतजार की घड़िया खत्म हो गई। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से ऊपर से पूरे अयोध्या और राममंदिर का वीडियो बनाकर जारी किया। वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए। मंगल ध्वनि के बीच प्रधानमंत्री वहां पर पहुंचे। पूजा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। सुनील शास्त्री जो प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प कराने का काम शुरू कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी मंदिर के उत्तरी गेट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया। उत्तरी गेट से पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद हाथ में पूजन सामग्री लेकर पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्रवेश किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। सबसे पहले गणेश भगवान की मूर्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

रामधुन बजाकर पीएम का किया स्वागत

एयरपोर्ट से उतरने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर की तरफ प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। वहीं पीएसी के जवानों द्वारा रामधुन बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है। अयोध्या में अंबानी का पूरा परिवार भी पहुंच चुका है।

भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि "कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं।राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा ने कहा कि "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।

भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी, जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए, उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे... हम सब उस रास्ते पर चलेंगे।रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि "यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है।चिराग पासवान ने कहा कि दशकों से राम भक्तों ने जो सपना देखा था आज वो सपना पूरा होने जा रहा है। इस इच्छा शक्ति यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेर सारी बधाई। इस कलयुग में एक नए त्रेतायुग की शुरूआत है।

*अयोध्या नगरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जयश्रीराम के गूंजे नारे*

लखनऊ । इंतजार की घड़िया खत्म हो गई। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। अब आज को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी। एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से ऊपर से पूरे अयोध्या और राममंदिर का वीडियो बनाकर जारी किया।