पटना-गया- बोधगया में बनेंगें 5 स्टार होटल; रेडिसन, अंबुजा, ताज ग्रुप बिहार टूरिज्म नीति से उत्साहित
बिहार: पर्यटन नीति से देश के बड़े होटल समूह ताज, रेडिसन, अंबुजा, इंटर ग्लोब और मे फेयर और अन्य की बिहार में दिलचस्पी बढ़ी हैं. राजधानी में इन होटल समूह के प्रतिनिधियों ने पर्यटन विभाग केअधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसकी संभावनाएं तलाशी हैं. जिन शहरों में बड़े होटल समूह ने दिलचस्पी दिखाई हैं उसमें पटना, गया-बोधगया शामिल हैं.
पटना में राज्य सरकार ने तीन जगह बांकीपुर बस स्टैंड, पाटिलपुत्रा अशोका होटल और सुल्तान पैलेस फाइव स्टार होटल के लिए चिहिन्त भी कर रखी हैं इन तीनों जगहों की जमीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी हैं.
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इन जगहों पर फाइव स्टार होटल बनाने की यह पहली औपचारिक बैठक थी. बैठक में बड़े होटल समूह के अलावा राज्य और बाहर के अन्य होटल संचालक भी शामिल हुए. पर्यटन विकास निगम के एमडी नंदकिशोर ने होटल समूह के प्रतिनिधियों को बताया कि पटना में फाइव स्टार खोलने के अवसर मौजूद हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक राजगीर आते हैं. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो सबसे ज्यादा गया, बोधगया, राजगीर और पटना की हवाई कनेक्टिविटी भी हैं. गया से कई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान भी उपलब्ध हैं. इसलिए बड़े होटल समूह की प्राथमिकता में यही दोनों शहर हैं.
होटल संचालकों को बैठक में पर्यटन नीति कि विस्तार से जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि राजधानी पटना में फाइव स्टार होटल खोलने में सरकार मदद करेगी. राजगीर, पटना, गया-बोधगया तीनों जगहों पर पीपीपी मोड में होटल खोलने के लिए पर्यटन नीति के तहत अनुदान का लाभ भी दिया जाएगा. ब्याज सहित अन्य छूट का लाभ भी उन्हें मिलेगा. पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर होटल व्यवसायी काफी उत्साहित दिखे. होटल प्रतिनिधियों ने सुझाव देते हुए कहा कि ज्यादा जमीन रहने पर फाइव स्टार के साथ फोर स्टार होटल भी अलग से बना सकते हैं. होटल समूह के सुझाव के साथ सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहां से स्वीकृति के बाद इन समूह के प्रतिनिधियों के साथ अगली बैठक होगी.
Jan 24 2024, 08:57