/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय श्री राम महोत्सव का किया गया आयोजन saraikela
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय श्री राम महोत्सव का किया गया आयोजन


सरायकेला : नीमड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम आदरडीह के राम मंदिर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय श्री राम महोत्सव का आयोजन किया गया ।  

पूजारी पंडित बनारसी 

गुरुदेव प्रबीर मिश्रा,श्री अविनाश पांडे जी , अमर कांत दुबे एवं नीमडीह प्रखंड अंतर्गत से प्रशांत पाण्डे जी कपूरा मंडल के द्वारा राम कथा पाठ श्रमण किया गया।

इस अवसर पर सैकडो रामभक्तो  का उमड़ी भीड़ । राम मंदिर कमेटी तपन कुमार मंडल, सचिन गोप, शिशु पाल, मुखिया सुभाष सिंह, दिलीप पाण्डे, विजय रजक, शक्ति मंडल, अमर मंडल, बिनोद मंडल, राजीव रजक उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान श्री राम एवम् बजरंग बली का दर्शन पूजन किया गया

सरायकेला :जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार द्वारा पार्टी जनों के साथ आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान श्री राम एवम् बजरंग बली का दर्शन पूजन किया गया. और मंदिरों में आए हुए श्रद्धालु गण के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

हमारा संकल्प विकसित भारत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


सरायकेला :आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार दुबे के द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का प्रारंभ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.सहायक प्रशासक अभिषेक कुमार के द्वारा प्रचार वाहन में एलईडी मॉनिटर से सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विडियो क्लिप दिखाया गया।

 दुर्गा पूजा मैदान गम्हारिया में विशेष कार्यक्रम के तौर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, साथ ही प्माय के 3 लाभुको को सांकेतिक रूप से घर की चाभी दिया गया।नुल्म योजना के तहत सिलाई के प्रशिक्षण पूरा करने वाले 3 लाभुको को सिलाई मशीन प्रदान किया गया. 219 लाभुको को निगम कार्यालय से सिलाई मशीन प्रदान किया जाएंगे.15 लाभुको को वेंडर कार्ड प्रदान किया गया. पीएम स्वनिधि योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

 तथा लोन के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया गया. दुर्गा पूजा मैदान गम्हारिय एवं वार्ड नंबर 7 कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनो सहायक प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाह एवं अभिषेक कुमार, नगर मिशन प्रबंधक विकास शुक्ला, मणि मुकुट सुरेन, अनंत खलखो, सामुदायिक संगठनकर्ता सत्यम भारद्वाज एवं सीआरपी का मुख्य योगदान रहा।

आदित्यपुर क्षेत्र मे प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशियां मनाई गयी और भोग भंडारा जगह-जगह किया गया


सरायकेला : आज आदित्यपुर क्षेत्र में प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या में विराजमान होते ही देशभर में उत्सव का माहौल उमर पड़ी. हर तरफ प्रभु श्रीमान के आगमन की खुशियां मनाई गयी.जगह- जगह राम धुन पर रामभक्त उत्सव मनाते नजर आये .

वहीं विभिन्न विभिन्न मंदिरों एवं गली मोहल्ले में भोग भंडारा का वितरण किया गया. वही पुलिस-प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुश्तैद है. साथ ही रामभक्तों की हौंसला फ़जई भी करते देखे गए.हर मंदिरों में प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना की गयी.तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी थाना क्षेत्र में मुश्तैद रहे .

आदित्यपुर में एसडीएम पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सीओ गिरेन्द्र टूटी, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा सभी मंदिरों का भ्रमण कर मंदिर कमेटियों की हौंसला फ़जाई करते नजर आए साथ ही शांति पूर्वक पूजा-अर्चना करने एवं झांकी निकालने की अपील करते नजर आए.आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 10 हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित विशेष पूजा- अर्चना कार्यक्रम में एसडीएम पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा नेता रमेश हांसदा सहित अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. सभी अधिकारियों ने मंदिर कमेटी को शांति पूर्वक तरीके से पूजा-अर्चना समाप्त करने को कहा।

कांग्रेस नेता की शिकायत पर जन वितरण प्रणाली के दुकानों के भ्रष्टाचारों की खुली पोल


सरायकेला : गम्हरिया प्रखण्ड के एमओ सुनील कुमार चौधरी द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदार का निरीक्षण किया गया, जिसमें आदित्यपुर स्थित रिक्शा कॉलोनी में जन वितरण प्रणाली सवलंबी महिला समिति दुकान का निरीक्षण के दौरान दुकान दूसरे स्थान पर पाया गया.

जो की बनता नगर में होना चाहिए थी. एम ओ ने दुकान के अंदर निरीक्षण किया तो दुकान में ना तो तराजू थे ना ही किसी प्रकार का स्टॉक रजिस्टर, ना ही कोई आदमी और ना ही दुकान में किसी प्रकार का स्टॉक का माल मिला। विपणन पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दुकान को जल्द से जल्द सस्पेंड कर दिया जाएगा.

ऐसी दुकानों के खिलाफ विपणन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण जारी रहेगा. आपको बता दे की प्रखंड विकास कार्यालय में पद स्थापित अधिकारी द्वारा बिना जांच किए एक ही परिवार के कई सदस्य को राशन दुकान का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. स्थिति ऐसी है कि प्रमिला ठाकुर नमक महिला के नाम एवं उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम पर कई दुकान निर्गत किया गया है. जैसे सरस्वती महिला समिति एवं सावलाम्बी एस एस एस जिसका संचालन उसके बेटे रोशन कुमार द्वारा किया जाता है.रोशन कुमार द्वारा राशन वितरण में भी भारी अनियमितकता बढ़ती जाती है. 

इसकी कई शिकायत की गई परंतु जांच कभी नहीं हुई. बता दे की 13 जनवरी को कांग्रेस के महासचिव मुकेश श्रीवास्तव ने राशन दुकानों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार की शिकायत विपणन अधिकारी से की थी।

विवेक ट्रेडर्स चिलगु द्वारा अपने प्रतिष्ठान में रामलला के स्वागत हेतु लगभग 350 सौ दीपावली किट का वितरण किया गया


सरायकेला : अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज चांडिल अनुमंडल स्थित चिलगु पुनर्वास कॉलोनी में विवेक ट्रेडर्स चिलगु द्वारा अपने प्रतिष्ठान में रामलला के स्वागत हेतु लगभग 350 सौ दीपावली किट (दीया +पूजा सामग्री) का राम भक्तों के बीच वितरण किया गया।

साथ ही साथ खीर, मिठाइयां आदि का भी वितरण हुआ। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का भगवा वस्त्र एवं भगवा पट्टा देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर समाजसेवी खगेन महतो, ग्राम प्रधान कामदेव दास, मधुसूदन गोप, गौतम वर्मा, मुरलीधर हाजरा आदि राम भक्त के साथ सैकडो लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : तीन कुंडिय गायत्री महायज्ञ संपन्न।


सरायकेला : अयोध्या में प्रभु प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में चांडिल स्थित पुराना विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर प्रांगण में तीन कुंडिया गायत्री महायज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन व आरती हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ. इसके पूर्व ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में सफाई अभियान चलाया गया. 

वहीं सुबह चार से छह बजे तक प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं गायत्री चेतना केंद्र टीकर में 3 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसके बाद संध्या चार से छह बजे तक दीप यज्ञ का आयोजन संपन्न किया गया.

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार ट्रस्ट जिला सरायकेला-खरसावां द्वारा आयोजित अनुष्ठान में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बैद्यनाथ महतो, जिला ट्रस्टी दिवाकर गोप, टीकर चेतना केंद्र के पवित्र कुमार साहू, भूलन घोष, गुहीराम घोष, मुकेश कुमार साहू, अश्विनी कुमार महतो, शक्तिपद, शिबू चटर्जी, नील रतन दत्ता, मनोज वर्मा, जितेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रभु श्री राम के भक्तगण शामिल हुए।

सरायकेला :पूर्व विधायक ने किया बीएन पैलेस मैरिज हाल उद्घाटन।

सरायकेला : अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज चांडिल बाजार में आम जनता के लिए मैरिज हॉल की सुविधा इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने सोमवार को चांडिल डेम रोड में बी पैलेस मैरिज हॉल* का फीता काटकर उदघाटन किया । 

व्यवसायी स्वपन साहू और इंद्रजीत साहू ने विश्वनाथ एसोसिएट के बैनर पर मैरिज हॉल खोला है। 

मैरिज हॉल का उद्घाटन करने के बाद पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि चांडिल के लोगों को अब बीएन पैलेस मैरिज हॉल के बनने से सुविधा मिलेगी, चांडिल बाजार में विवाह समारोह या अन्य बैठक आदि के लिए बड़े हॉल की कमी थी बीएन पैलेस के बनने से यह कमी पूरी होगी । उद्घाटन समारोह में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।

चांडिल : राममय हुआ चांडिल, भव्य झांकी के साथ निकला शोभायात्रा।


सरायकेला : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र भी राममय हुआ. चांडिल मुख्य बाजार में चारों ओर भगवा पताका लहरा रहा है. 

पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चारों ओर जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारा से वातावरण गुंजायमान हो उठा है. श्री श्री 108 कैलाश चांदी बजरंग दल अखाडा की ओर से विवेकानंद केंद्र परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य देव के विराजमान होने का साक्षी बने. 

इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मंदिर और धार्मिक स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के हरि मंदिरों में भी हरिनाम संकीर्तन किया गया.

चांडिल में निकला भव्य शोभायात्रा 

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम सनातन समिति की ओर से चांडिल के उगडीह स्थित बजरंग बली मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया है. 

श्रीराम सनातन समिति की ओर से निकाले गए बाइक जुलूस एवं शोभायात्रा में स्थानीय महिला - पुरुषों ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, बजरंगबली, नल–नील, जम्बुवान आदि का वेष धारण किया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं दोपहर दो बजे से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की ओर से पुराना विवेकानंद केंद्र परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. आकर्षक झांकियों के साथ निकाले गए भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु अपने आराध्य देव की भक्ति में मग्न दिखे. इसके पूर्व सुबह कॉलेज मोड़ स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजन एवं हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया.

लगाया गया नो इंट्री

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चांडिल में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चांडिल में पुलिस–प्रशासन भी एक्टिव मोड रहा. 

इसके लिए चांडिल मुख सड़क पर नो इंट्री लगाया गया था. चांडिल गोलचक्कर से नीमडीह तक वाहनों का परिचालन बंद रहा. शोभायात्रा के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. शोभा यात्रा के साथ एम्बुलेंस भी तैनात की गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चांडिल के अलावा नीमड़ी और चौक थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

घाटशिला में रामभक्तों ने श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया


घाटशिला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला-मौभण्डार मे सनातनी ने आज अयोध्या राम मंदिर मे हो रहे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

 विभिन्न मंदिरों के साथ घाटशिला मेन रोड मे शिव मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।                     मंदिर दर्शन मे श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया ।                          अयोध्या मे श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी मे केसरिया झंडा और बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।