/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz बिहार में इतने लाख बढ़ गए मतदाता, 7.50 करोड़ के पार वोटर्स की संख्या, चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट PK
बिहार में इतने लाख बढ़ गए मतदाता, 7.50 करोड़ के पार वोटर्स की संख्या, चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट
बिहार: बिहार में होने वाले  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार को हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची जारी की गई हैं. राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर अब 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 हो गयी हैं. आयोग के निर्देश पर राज्य की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को किया गया था.
    राज्य में कुल 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया. अंतिम मतदाता सूची में 18-19 वर्ष के 7 लाख 79 हजार 360 मतदाता बढ़े हैं. वहीं 20-29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में सर्वाधिक 14 लाख 60 हजार 841 की वृद्धि हुई हैं
    आयुवर्ग                        मतदाता
18-19वर्ष                        926422
20-29 वर्ष                     16061649
30-39 वर्ष                      20023414
40-49 वर्ष                    16364751
50-59 वर्ष                   11037804
60-69 वर्ष                    6943665
70-79 वर्ष                    3625208
80 वर्ष व ऊपर             1450416

         राज्य में 16 लाख 85 हजार 844 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं इनमें वैसे मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिनके नाम की एक बूथ में ही दोहरी प्रविष्टि हुई, समान फोटो या डुप्लीकेट नाम का उल्लेख पाया गया था.
        मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जारी अंतिम मतदाता सूची में 4 करोड़ 29 हजार 136 पुरूष मतदाता, 3 करोड़ 64 लाख एक हजार 903 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर की संख्या 2290 हो गयी हैं. प्रति एक हजार पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या राज्य में 1 लाख 67 हजार 469 हो गयी हैं.
    लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इवीएम मोबाइल वैन रवाना किया. पटना जिले के सभी 14 विस क्षेत्र में इस वैन के माध्यम से लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जाएगी.
       वहीं फरवरी में चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आ सकती हैं. यह टीम बिहार में चुनावी तैयारियों का पूर्ण विवरण एकत्र करेगी और अपनी समीक्षा रिपोर्ट आयोग को देगी. इस समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य की 40 सीटों के चरणवार चुनाव कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा
130 मजिस्ट्रेट और 600 पुलिसकर्मियों की संवेदनशील स्थानों पर हुई तैनाती
हाजीपुर, वैशाली: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले के मठ- मंदिरों में होने वाले कार्यक्रम पर जिला प्रशासन शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट हैं. जिले के 130 चिहिन्त संवेदनशील स्थानों पर 130 मजिस्ट्रेट और 600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थलों पर पूरी सर्तकता मूलक कदम उठाए गए हैं.               डीएम यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण और सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत किए हैं. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने स्तर से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद क्षेत्र में गश्ती दल दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. एसडीएम और एसडीपीओ को विधि व्यवस्था संधारण के सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
      22 जनवरी को वैशाली जिले में भी अधिकांश मंदिरों में पूजा-अर्च़ना के साथ- साथ विभिन्न कलश यात्रा, शोभायात्रा निकालने एवं यज्ञ तथा अष्टयाम करने की संभावना हैं. डीएम ने सभी पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र के छोटे- बड़े सभी आयोजनों पर पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया हैं. अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के साथ- साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र की सभी आयोजनों एवं शोभायात्रा इत्यादि का सूची एकत्रित रखेंगें.
         डीएम ने लोगों से धर्म सम्प्रदाय की टिप्पणी से बचने की अपील की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक टिप्पणी से बचें, फॉरवार्ड मैसेज को आगे न बढ़ाए.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अराजक तत्वों पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही हैं.
          पुलिस अधीक्षक ने कहा हैं कि पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ- साथ सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थल के साथ-साथ आयोजन स्थल का भी लगातार भ्रमण करते रहेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लगातार निगरानी रखेंगें. यदि कोई अफवाह फैलता है उसे तुरंत जांच करते हुए कार्यवाई करें एवं अफवाह फैलता हैं उसे तुरंत जांच करते हुए कार्यवाई करें एवं अफवाह का खंडन भी तुरंत करें. जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 06224-260220 पर स्थापित किया गया हैं. जिस पर जानकारी दी जा सकती हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं. दो दिनों तक यानी 23 जनवरी तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.
रामलला के ससुराल से अयोध्या भेजे गए 251 भार; सोने चांदी के बर्तन, कपड़े समेत 125 गिफ्ट
वैशाली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 जनवरी को ही वैशाली जिले के पातेपुर स्थित राम- जानकी मठ से 251 भार भेजा गया. मां जानकी मठ से 251 भार भेजा गया. मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम सीतामढ़ी से भार पहुंचा. मिथिला परंपरा के अनुसार लड़के के ससुराल पक्ष के लोग अपने यहां से नवीन गृह प्रवेश के दौरान भार के रुप में मिष्ठान आदि भेजते हैं.           परंपरा के अनुसार सोना चांदी, कांसा का बर्तन, वस्त्रम, मिठाई, पकवान आधा दर्जन किस्म से अधिक के फल, अनाज समेत श्रृंगार सामाग्री बिछावन आदि 125 प्रकार की वस्तुओं के साथ 251 भार भगवान सीता-राम के दरबार अयोध्या तीर्थ में ले जाया गया.
        गाजे- बाजे के बीच महंत विश्वमोहनदास ने भार अयोध्या पहुंचाया. पातेपुर महंत बाबा विश्वमोहन दास ने बताया कि मिथिला संस्कृति की परंपरा रही हैं कि बेटी  के ससुराल में जब कोई शुभ कार्य होता हैं तो इस अवसर पर कुछ संदेश मायके से भेजा जाता हैं. इसी परंपरा के अनुसार मिथिलांचल से अयोध्या के लिए भार भेजा गया था. 22 जनवरी को अयोध्या तीर्थ में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन होगा.
दो बच्चे की मां प्रेमी संग भागी, प्राथमिकी दर्ज हुआ.
चेहरा कलां, हाजीपुर: दो बच्चे की मां के मायके का बहाना बना प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया हैं. प्रेमी द्वारा पति को जान से मारने की धमकी मोबाइल पर दी जा रही हैं. इस मामले में कटहरा ओपी क्षेत्र के मथना माल गांव से निवासी मो. चांद ने बताया कि बीते 11 जनवरी को गांव से मजदूरी कर घर लौटा तो देखा कि दरवाजा बंद है. आस पास के लोगों से पूछा तो पता चला कि पत्नी मुन्नी खातुन अपने दोनों बच्चे के साथ मायके खाजेचांद छपड़ा गांव चली गई हैं ससुराल में फोन किया तो बताई कि दो तीन दिन में चली आऊंगी. जब 14 जनवरी को ससुराल खाजेचांद छपड़ा गांव पहुंचा तो पता चला कि गोरौल थाना क्षेत्र हुसेना बुजुर्ग निवासी मुलन्दर महतो के पुत्र राजेश कुमार के साथ मुन्नी खातुन दो बच्चों के साथ भाग गई हैं. पूछने जाने पर ससुराल के सभी लोग मिलकर गाली गलॉज एवं मारपीट करते हुए भगा दिया. इस मामले में कटहरा ओपी क्षेत्र के मथना माल निवासी मो. चांद ने अपने ससुराल पक्ष समेत प्रेमी राजेश कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. मुन्नी खातुन को भगाने में मेरी सास सफ़ीना खातुन और पत्नी बहन नन्ही खातुन का पूरा सहयोग रहा हैं.
पटना-गया- बोधगया में बनेंगें 5 स्टार होटल; रेडिसन, अंबुजा, ताज ग्रुप बिहार टूरिज्म नीति से उत्साहित
बिहार: पर्यटन नीति से देश के बड़े होटल समूह ताज, रेडिसन, अंबुजा, इंटर ग्लोब और मे फेयर और अन्य की बिहार में दिलचस्पी बढ़ी हैं. राजधानी में इन होटल समूह के प्रतिनिधियों ने पर्यटन विभाग केअधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसकी संभावनाएं तलाशी हैं. जिन शहरों में बड़े होटल समूह ने दिलचस्पी दिखाई हैं उसमें पटना, गया-बोधगया शामिल हैं.
           पटना में राज्य सरकार ने तीन जगह बांकीपुर बस स्टैंड, पाटिलपुत्रा अशोका होटल और सुल्तान पैलेस फाइव स्टार होटल के लिए चिहिन्त भी कर रखी हैं इन तीनों जगहों की जमीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी हैं.
            कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इन जगहों पर फाइव स्टार होटल बनाने की यह पहली औपचारिक बैठक थी. बैठक में बड़े होटल समूह के अलावा राज्य और बाहर के अन्य होटल संचालक भी शामिल हुए. पर्यटन विकास निगम के एमडी नंदकिशोर ने होटल समूह के प्रतिनिधियों को बताया कि पटना में फाइव स्टार खोलने के अवसर मौजूद हैं.
     राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक राजगीर आते हैं. विदेशी पर्यटकों की बात करें तो सबसे ज्यादा गया, बोधगया, राजगीर और पटना की हवाई कनेक्टिविटी भी हैं. गया से कई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान भी उपलब्ध हैं. इसलिए बड़े होटल समूह की प्राथमिकता में यही दोनों शहर हैं.
       होटल संचालकों को बैठक में पर्यटन नीति कि विस्तार से जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि राजधानी पटना में फाइव स्टार होटल खोलने में सरकार मदद करेगी. राजगीर, पटना, गया-बोधगया तीनों जगहों पर पीपीपी मोड में होटल खोलने के लिए पर्यटन नीति के तहत अनुदान का लाभ भी दिया जाएगा. ब्याज सहित अन्य छूट का लाभ भी उन्हें मिलेगा. पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर होटल व्यवसायी काफी उत्साहित दिखे. होटल प्रतिनिधियों ने सुझाव देते हुए कहा कि ज्यादा जमीन रहने पर फाइव स्टार के साथ फोर स्टार होटल भी अलग से बना सकते हैं. होटल समूह के सुझाव के साथ सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहां से स्वीकृति के बाद इन समूह के प्रतिनिधियों के साथ अगली बैठक होगी.
16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स नहीं जा सकेंगें कोचिंग, वरना 1 लाख का जुर्माना होगा कोचिंग पर, सरकार का बड़ा फैसला
बिहार, हाजीपुर,: सरकार ने निजी संस्थानों के लिए नई गाईडलाइंस जारी करते हुए आदेश दिया हैं कि 16 साल से कम उम्र वाले विद्यार्थी कोचिंग नहीं जा सकते. सरकार ने कहा हैं कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर एक लाख रूपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा, कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द भी हो हैं सकता हैं. माना जा रहा हैं कि पिछले कुछ समय से कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं.
         मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने यहां दाखिल नहीं कर सकेंगें और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे भी नहीं कर सकेंगें. यह कदम दिशानिर्देशों के जरिए एक कानूनी ढांचे को स्थापित करके बेतरतीब तरीके से बढ़ रहे निजी संस्थानों को रोकने के लिए हैं.
           कोचिंग संस्थान कोचिंग की गुणवत्ता या उसमें दी जाने वाली सुविधाओं या ऐसे कोचिंग संस्थान या उनके संस्थान में पढ़ें छात्र द्वारा प्राप्त परिणाम के बारें में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी दावे को लेकर कोई भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकते हैं या प्रकाशित नहीं करवा सकते, जो अनैतिक कदाचार या किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो. कोई भी संस्थान तब तक पंजीकृत नहीं होगा जब तक कि वह इन दिशानिर्देश की आवश्यकता को पूरा न कर लें.
        दिशानिर्देश में कहा गया हैं,"कोचिंग संस्थानों की एक तनावपूर्ण स्थितियों में छात्रों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप के लिए एक विभाग स्थापित करना चाहिए. उस विभाग का सक्षम अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा सकते हैं कि कोचिंग संस्थान द्वारा तनावग्रस्त छात्र की मदद के लिए परामर्श प्रणाली विकसित करें.
       दिशानिर्देश में कहा गया हैं कि विभिन्न पाठ्यक्रमों का शुल्क पारदर्शी और तार्किक होना चाहिए और फीस की रसीद दी जानी जरूरी हैं. इसमें साफ किया गया हैं कि अगर छात्र बीच में ही पाठ्यक्रम छोड़ता हैं तो उसकी बची हुई अवधि की फीस लौटाई जानी चाहिए.
       केन्द्र ने कहा हैं कि कोचिंग संस्थानों पर दिशानिर्देश का उल्लंघन करने पर एक लाख जुर्माना लगाया जाना जाएगा या अत्यधिक शुल्क वसूलने पर उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जा सकता हैं. कोचिंग संस्थानों की उचित निगरानी के लिए सरकार ने दिशानिर्देश के प्रभावी होने के तीन महीने के भीतर 
नए और मौजूदा कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण करने का प्रस्ताव दिया हैं. दिशानिर्देशों के मुताबिक, राज्य सरकार कोचिंग संस्थान की गतिविधियों की निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगें.
कोर्ट के मुंशी को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत, साथी की बची जान
हाजीपुर: हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 सराय थाना क्षेत्र के लाल कोठी होटल के निकट दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी.बताया जाता हैं कि मुंशी रंजन कुमार अपने घर से हाजीपुर सिविल कोर्ट के लिए आ रहे थे. उनके साथ एक सहयोगी अनिल कुमार सिंह थे. लाल कोठी के निकट एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और रंजन कुमार पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. वहीं बदमाशों ने रंजन कुमार के बाइक पर सवार अनिल कुमार सिंह को वहां से भागने के लिए कहा. रंजन कुमार मुजफ्फरपुर लॉ कॉलेज में फाइनल इयर के स्टूडेंट थे.      मौके पर मौजूद स्थानीय लोग एवं पुलिस ने घायल अवस्था में रंजन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक महुआ  थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी राज मंगल राय के 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार थे.
   घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में  कई वकील पहुंचे. घटना को लेकर सिविल कोर्ट के वकीलों में आक्रोश व्याप्त हैं. करीब पांच साल से हाजीपुर सिविल कोर्ट में रहकर मुंशी का काम करते थे.सूत्रों के मुताबिक आपसी विवाद में रंजन कुमार को गोली मारकर हत्या की बात कही जा रही हैं. रंजन के पड़ोसी से भी विवाद चल रहा था.
         घटना के संबंध में एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सराय थाना अंतर्गत लाल कोठी होटल के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली चलाई गई, जिसमें मोटर साईकिल जा रहे महुआ थाना के पहाड़पुर निवासी राज मंगल राय के पुत्र रंजन कुमार की मृत्यु हो गई.
       स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया गया हैं. जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं. वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं
      
कफन बांधकर निकला हूॅ ; हाजीपुर में संकल्प महासभा में दहाड़े चिराग पासवान.
बिहार, हाजीपुर: पूरे बिहार में संकल्प महासभा में कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को चिराग पासवान एतिहासिक अक्षयवट राय स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित किया. चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा मैं शेर का बेटा हूॅ. ना टूटने वाला हूॅ ना ही झुकने वाला हूॅ. बिहार को विकसित बनाने के लिए अपने सिर पर कफ़न बांध कर निकला हूॅ.
            चिराग पासवान ने अक्षयवट राय स्टेडियम में कहा कि इस भूमि को मेरे पिता और नेता स्व. रामविलास पासवान ने अपनी मां का दर्जा दिया हैं. हाजीपुर से मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान की पहचान रही हैं और हाजीपुर के लोगों की पहचान स्व.  रामविलास पासवान से रही. किसी ट्रेन में चले जाइये कोई अधिकारी मिलेगा तो स्व. रामविलास पासवान के बारे में बताएगा. इन्होंने कहा कि हाजीपुर की पावन धरती पर आप सबों के बीच आकर पारिवारिक प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं. अक्षयवट राय स्टेडियम में भारी भीड़ को देखकर गदगद हो गए. हमें बड़ी शक्तियों द्वारा कई बार खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन आप सबों के कारण ही मैं आज पूरी मजबूती से खड़ा हूं. आप सबों ने जो मेरे पिता को पूरी उम्र प्यार और सम्मान दिया हैं. जिससे वे दो- दो बार अपने ही रिकॉर्ड को गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड में तोड़ा हैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि आप लोगों के सहयोग से फिर उनका रिकॉर्ड तोडूंगा. चिराग पासवान ने कहा कि आज 16 जनवरी को हाजीपुर की धरती ने विजय का शंखनाद कर दिया हैं. आज का दिन ये तय कर दिया कि हाजीपुर लोकसभा से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी की शत- प्रतिशत जीत आप लोगों के आर्शीवाद से तय हैं.       मैं उस सपने को साकार करने के लिए निकला हूं, जिस सपने को पूरा करने में मेरे पिता और नेता ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया. बिहार और बिहारियों को विकास की राह से जोड़ने के लिए उन्होंने पूरा जीवन लगा दिया. बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन की चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आखिर बिहार के पिछड़ेपन का जिम्मेवार कौन है. लोगों की जिम्मेवारी तय करनी होगी. कौन जिम्मेदार हैं बिहार को पिछड़ा बनाने और पिछड़ा बनाए रखने में.
     चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार और पूर्व की सरकारों ने आप लोगों के बीच गई और मत लेने का काम तो किया, लेकिन उन्होंने बिहार को आगे ले जाने के लिए विकास कार्य करना जरूरी नहीं समझा. आजादी के बाद से यही लोग सत्ता में रहे. लंबे समय तक कांग्रेस, उसके बाद राजद से कई मुख्यमंत्री देखा, लेकिन 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम के रूप में देख रहे हैं. इतने लंबे समय से बिहार के लोगों ने महागठबंधन के घटक दलों को सत्ता में रखा. लेकिन इसके बावजूद  बिहार पिछड़ा प्रदेश कहलाता हैं.
        बिहारी मेरी पहचान हैं, बिहारी मेरा स्वाभिमान हैं, बिहारी मेरा गुरूर हैं. चिराग ने सवालिया निशान में पूछा कि चिराग से आखिर सीएम को नफ़रत क्यों हैं इन्होंने खुद इसका जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि चिराग पासवान बिहार में ही रोजगार की बात करता हैं.महिलाओं के सम्मान की बात करता हैं. इन्होंने कहा कि कफ़न बांध निकला हूं , जब तक बिहार को विकसित राज्य ना बना दूं, चैन की सांस नहीं लूंगा
बिहार में हर निर्धन परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, नीतीश कैबिनेट का अहम फैसला; 18 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार: बिहार के 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रूपये सहायता राशि के रूप में मिलेंगे. यह सभी वर्गों के लोगों अर्थात सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी वर्ग के लोगों को दिया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक में 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी.      कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि यह राशि लाभुकों को तीन किश्तों में दी जाएगी. पहले साल 25 फीसदी, दूसरे साल, 50 फीसदी और तीसरे साल 25 फीसदी देय होगी यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी हैं. वर्ष 2023-24 में 250 करोड़, वर्ष 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1000 करोड़ रूपये, कुल 1250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी हैं.
     बैठक के बाद अपर सचिव ने बताया कि जाति आधारित गणना के अनुसार राज्य में गरीब परिवारों की संख्या 94,33,312 हैं. इन परिवारों के एक-एक सदस्य को रोजगार के लिए दो-दो लाख रूपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा. इस उद्देश्य से राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी हैं.
       इसके तहत 62 उद्दोगों को सहायता दी जाएगी. योजना के कार्यान्वयन व मानिटरिंग के लिए उद्दोग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में छह कमेटी बनायी गयी हैं. यही नहीं जिला स्तर पर पर मॉनिटरिंग के लिए संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भी छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी हैं यदि कोई उद्दोग छूट गए होंगें तो उन्हें इस सूची में शामिल करने के लिए 18 से 50 वर्ष के केवल बिहार के निवासी पात्र होंगे. लाभुकों की पारिवारिक आय 6 हजार रूपये मासिक से अधिक नहीं होनी चाहिए. योजना के लिए प्रत्येक वर्ष अॉनलाइन आवेदन मांगे जायेंगें. अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभुकों का चयन कम्प्यूटराईज्ड रैंडम तरीके से होगी.
कई थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर....77 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला जानिए किसे मिला कौन सा पुलिस स्टेशन
बिहार : तिरहुत रेंज के विभिन्न जिलों में अवधि पूरी कर चुके 77 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया हैं. इस जिले के सदर, मोतीपुर, कांटी थानाध्यक्ष समेत अन्य शामिल हैं. तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने बोर्ड की बैठक के बाद वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर के 77 पुलिस इंस्पेक्टरों के दूसरे जिलें में तबादले का आदेश जारी किया.
      लिस्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला से मीनापुर अंचल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को वैशाली, सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को सीतामढ़ी, संकरा अंचल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को शिवहर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष एस अरशद नोमान को सीतामढ़ी भेजा गया हैं.
       इसके अलावा कटरा अंचल इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार को सीतामढ़ी, मिठनपुरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सीतामढ़ी, मोतीपुर अंचल इंस्पेक्टर अरूण कुमार मंडल को वैशाली, मो. शमीम अख्तर हमारी को वैशाली, देवरिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार को सीतामढ़ी भेजा गया हैं.          इसके अलावा, यातायात थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा को सीतामढ़ी, कांटी थानाध्यक्ष मुकेश  कुमार को सीतामढ़ी, सदर अंचल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को वैशाली,बोचहां थानाध्यक्ष अनिल राम का ट्रांसफर सीतामढ़ी में हुआ हैं.
      पानापुर ओपी कांटी से सुशील कुमार को सीतामढ़ी, कर्जा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश को शिवहर, हत्था ओपी से संतोष कुमार को वैशाली और अहियापुर से राजेश कुमार यादव को सीतामढ़ी जिला में तबादला किया गया हैं.
      इसके अलावा शिवहर जिले के इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को वैशाली शंकर प्रसाद को सीतामढ़ी, कार्यकारी इंस्पेक्टर आशुतोष प्रसाद को मुजफ्फरपुर, अनिल कुमार को सीतामढ़ी, अरविंद कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, रघुनंदन राम को वैशाली, सैफ अहमद खां को मुजफ्फरपुर में बदली किया गया हैं.
      वैशाली जिले के इंस्पेक्टर शारदानंद सुमन को सीतामढ़ी भेजा गया.
         वहीं, वैशाली जिले के इंस्पेक्टर शारदानंद सुमन को सीतामढ़ी, अस्मित कुमार को मुजफ्फरपुर, संतोष  कुमार को सीतामढ़ी, अजीत कुमार श्रीवास्तव को सीतामढ़ी, श्वेता स्वरात को सीतामढ़ी भेजा गया हैं.
         एजाज आलम को मुजफ्फरपुर, धनंजय कुमार पांडेय को सीतामढ़ी, विनय प्रसाद को शिवहर, रामशंकर कुमार को सीतामढ़ी, अनिल कुमार को सीतामढ़ी, संतोष कुमार सिंह टू को मुजफ्फरपुर, बेराज हुसैन सीतामढ़ी, परशुराम सिंह को सीतामढ़ी, परशुराम सिंह को सीतामढ़ी, मंजर आलम को शिवहर, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का सीतामढ़ी ट्रांसफर किया गया हैं.
        प्रशांत कुमार को सीतामढ़ी, राज कुमार पांडेय को मुजफ्फरपुर, सुधाकर पांडेय को मुजफ्फरपुर, रमेश दत्त पांडेय को शिवहर में बदली गयी हैं. सीतामढ़ी जिले से इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार को वैशाली, प्रमोद कुमार मुजफ्फरपुर, अरूण कुमार को वैशाली, रेखा सिंहा को मुजफ्फरपुर भेजा गया हैं.
             इसके अलावा गौतम कुमार तिवारी को मुजफ्फरपुर, शशिभूषण सिंह को मुजफ्फरपुर, दयाशंकर प्रसाद को मुजफ्फरपुर, सुबोध कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर, राकेश रंजन को शिवहर, अजय कुमार मुजफ्फरपुर, पंकज कुमार का वैशाली में पोस्टिंग हुआ हैं.
        रामविनय पासवान को मुजफ्फरपुर, प्रवीण कुमार को मुजफ्फरपुर,रामइकबाल प्रसाद को मुजफ्फरपुर, अरविंद कुमार वन को वैशाली, राजेश कुमार वन को शिवहर, जनमेयज राय को मुजफ्फरपुर, राकेश रंजन को शिवहर, अजय कुमार को मुजफ्फरपुर, पंकज कुमार का वैशाली में तबादला किया गया हैं.