कल 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस और मजिस्ट्रेट को किया गया तैनात
नवादा : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। इस अवसर पर मंदिरों में पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान ,शोभा यात्रा का आयोजन हो सकती है। जिसे लेकर जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के 170 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित है,जिसका दूरभाष से संख्या 06324 21 2261 है। इसके अलावे जिले के सभी अनुमंडल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष के संचालित है। पुलिस नियंत्रण कक्ष नवादा 06324 _21 22 63 अनुमंडल कार्यालय नवादा 06324 21 22 38 रजौली अनुमंडल 94 31870496 ,स्वास्थ्य विभाग 06324 21 7472 स्वास्थ्य विभाग रजौली 7903777730 अग्निशमन दस्ता नवादा 06324 21 25 86 ,विद्युत प्रमंडल नवादा 70 33095 811 ,विद्युत प्रमंडल रजौली 8736900 1361 मदध् निषेध नवादा का 8544424181 है।
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण के पास अग्निशाम दस्ता, चिकित्सा टीम आदि की व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों पर से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।
आज सभी अनुमंडल ,प्रखंड मुख्यालय एवं अति संवेदनशील स्थलों पर अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास प्राधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष आदि के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है, लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक अनुष्ठान आदि करें। अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासनिक द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें और तत्काल ऑफर का खंडन करना भी सुनिश्चित करें। आज देर शाम जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र नवादा के विभिन्न चौक चौराहों , सड़कों पर फ्लैग मार्च निकला गया और लोगों से अपील किया गया कि शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में अपना धार्मिक अनुष्ठान करें।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jan 22 2024, 18:56