/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया गया था : सीएम योगी आदित्यनाथ* Ayodhya
*मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया गया था : सीएम योगी आदित्यनाथ*

शिशिर पटेल

अयोध्या/लखनऊ । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्रीरामलला की जय बोले। इसके सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रभु रामलला के विराजने के बाद आप सभी को बहुत बहुत बधाई। पांच सौ वर्षो के बाद प्रभु के विराजने के बाद सभी भावुक व भाव विभोर हैं। आज के ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर ग्राम राम धाम है। हर जीवा राम राम जप रही है। पूरा राष्ट्र राम मय हो गया है। ऐसा लगा रहा है कि जैसे त्रेता युग आ गया है। भारत को इसी दिन की प्रतिक्षा थी। जिसके इंतजार में पांच शताब्दी बीत गया। श्रीराम जन्म भूमि समूचे देश में ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें इतने वर्षो तक लड़ाई लड़ी हो। अत: यह शुभ अवसर आ गया। आज आत्मा प्रफुल्लति है। चूंकि मंदिर बनाने का जहां संकल्प लिया था वहीं पर बना है। इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं अभिनंदन।

अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जा रहा है : सीएम

हमारे प्रभु की अलौकिक छबि है। हमारे मन में बसे राम को मूर्ति रूप प्रदान करने वाले शिल्पी को बहुत-बहुत धन्यबाद है। पूरा विश्व अयोध्या के दिव्य व भव्य स्वरूप का साक्षात्कार कर रहा है। लोग सोचे नहीं होगा कि अयोध्या में एयरपोर्ट होगा, चार लेने की सड़के होगी। अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये लग रहे है। नये अयोध्या में पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जा रहा है। इस मोक्ष दायनी नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह लोग आस्था व जन विश्वास का विजय है। यह राष्ट्र की मंदिर है, प्रभु राम की कृपा से अब परिक्रमा में कोई बाधा नहीं बनेगा। यहां की गलियां गोलियाें की आवाज नहीं राम की धुन से गूंजेगी। भव्य दिव्य राम मंदिर का स्वरूप देने वालों को धन्यबाद।

पीएम मोदी ने तप किया, अब हमें करना होगा : मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला भारत बनेगा। राम लला के विराजने को लेकर सभी में बहुत ही उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा में प्रधारने से पहले सुना कि पीएम मोदी ने बहुत ही कठोर व्रत रखा। अयोध्या में राम लला आये इसके लिए कठोर तप किया। अयोध्या में कलह हुआ तब राम बाहर गये थे। आज राम लला पांच सौ वर्षो बाद वापस आये है। राम जी के त्याग को कोटि कोटि नमन है। प्रधानमंत्री जी के तप करने के बाद अब हमको भी तप करना होगा। तभी रामराज आएगा। हमको भी सारे कलह को विदाई करनी होगी। छोटे-छोटे विवाद को लेकर लड़ाई को छोड़नी होगी। प्रभु राम में तनिक भी अहंकार नहीं था। ठीक उसी प्रकार से हमे भी आचरण करना होगा। सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही है लेकिन हमारा भी कर्तव्य है कि समाज की सेवा करें। नागरिक अनुशासन का पालन करना ही देश भक्ति है। हम मिलकर चलेंगे और इसे विश्व गुरु बनाएंगे। इसके लिए हमें समन्वय बनाकर चलना होगा। रामलला आये हैं हमारे मन को अहलादित करने के लिए।

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

*रामोत्सव 2024 :सीएम योगी ने किया रेत शिल्प का अवलोकन, ली सेल्फी*

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा उकेरी गई रेतशिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का रविवार को अवलोकन किया। सीएम ने यहां सेल्फी भी ली। रेत शिल्प पर बनाई गई इस आकृति को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से भगवान श्रीराम के सबसे बड़े रेत शिल्प का सर्टिफिकेट दिया गया है।

सीएम योगी ने रविवार को यह सर्टिफिकेट राज्य ललित कला अकादमी की निदेशिका श्रद्धा शुक्ला को प्रदान किया।

बता दें कि रामोत्सव 2024 के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से रेतशिल्प कला शिविर का आयोजन किया गया था। रेतशिल्प के प्रख्यात कलाकार ओडिशा के पुरी निवासी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी टीम संग इसका निर्माण किया था।

इसमें उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी एवं बनामबार पटनायक भी शामिल रहे। सुदर्शन पटनायक की टीम ने 55 फीट लंबी, 35 फीट चौड़ी, 23 फीट ऊंची रेत शिल्प कलाकृति सृजित की। भगवान राम का 500 वर्षों बाद अपनी अयोध्या में आगमन हो रहा है, इसमें राम मंदिर की 500 मिनिएचर कृतियों को भी संयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवनीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

*ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण*

अयोध्या ।सूर्यवंश की गौरवशाली राजधानी अब सूर्य की ही आभा से नव्य-भव्य स्वरूप को प्राप्त करने के साथ ही वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

 प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के अथक प्रयासों से अयोध्या को सोलर सिटी के मॉडल के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। अयोध्या के सरायरासी और रामपुर हलवारा में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त सहयोग से स्थापित हो रही 40 मेगवाट सौर उर्जा परियोजना का ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा जी ने स्थलीय निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अयोध्या धाम श्री राम की नगरी है और भगवान राम सूर्य के उपासक हैं।

 अयोध्या नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 40 मेगावॉट सौर उर्जा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही हम इसे पूर्ण करते हुए श्री राम के चरणों में समर्पित कर देंगे। निरिक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने एनटीपीसी के सीएमडी सहित पूरी टीम एवं ऊर्जा परिवार को कार्य नगण्य समय में पूरा करने के लिए बधाई दी है। साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी, मा. मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह को को भी सादर नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा जी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दो दिन पूर्व अयोध्याधाम में ऊर्जा विभाग द्वारा कराये गए कार्यों का निरिक्षण किया। 

उन्होंने सरायरासी और रामपुर हलवारा में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त सहयोग से स्थापित हो रहे सौर्य ऊर्जा प्लांट की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने 14 मेगावाट की क्षमता के प्लांट की शुरुआत होने पर सभी कर्मियों समेत अयोध्या और प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सूर्य के उपासक श्री राम की नगरी सौर्य ऊर्जा से जगमगाएगी। 

अयोध्या धाम में स्थापित हो रही सौर उर्जा परियोजना अवधपति की सेवा में समर्पित है। अयोध्या धाम को देश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 40 मेगावॉट सौर उर्जा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही हम इसे पूर्ण करते हुए श्री राम के चरणों में समर्पित कर देंगे। 

ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से उत्पादित विद्युत, दर्शन नगर बिजलीघर को 132 किलोवोल्ट, 5.5 किमी लम्बी ट्रॅन्समिशन लाइन द्वारा संचारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से लगभग 8.65 करोड़ यूनिट का वार्षिक उत्पादन होगा, जो अयोध्या नगर की 30 प्रतिशत ऊर्जा की आपूर्ति करेगा और लगभग 80 हज़ार टेन कार्बन उत्सर्जन में कमी भी आएगी।

 अयोध्या धाम में स्थापित हो रहे 40 मेगावॉट के सौर्य ऊर्जा परियोजना के निर्माण में लगभग 1.04 लाख 550 वॉट के बाईफेसिअल सोलर पैनल लगाये जाने हैं। जिसमें 36 हजार पैनल्स लगायें जा चुके हैं। इस परियोजना को भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित करने के लिए के 300 से 350 कार्मिक एवं 25-30 अभियंता अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ दिन-रात प्रयासरत हैं। अयोध्या के लिए बनी विशिष्ट कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही 'दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' परियोजना को पूर्ण करके वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का पूरे विश्व में सनातन धर्म उत्सव का माहौल मना रहा है। 

यूपीनेडा भी सूर्यवंश की गौरवगाथा को नया प्रतिमान देते हुए सोलर पावर्ड स्ट्रीट्स लाइट्स की सबसे लंबी श्रृंखला को अयोध्या में संचालित कर दी है। इस परियोजना के तहत 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या की गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ रही है। अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगायी गयी हैं. लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोलआउट कर दिया गया है।

 गुप्तारघाट से लेकर निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटें लगाई गयी हैं। यह सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटें एलईडी बेस्ड हैं जो कि 4.4 वॉट पावर पर कार्य करती हैं तथा स्मार्ट टेक्नोलॉजी युक्त हैं। इनके इंस्टॉलेशन के जरिए लक्ष्मण घाट से लेकर निर्मली कुंड तक 10.2 किमी का स्ट्रेच दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। वहीं 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेक सोलर वॉटर एटीएम तथा सोलर बोट भी कार्यान्वित हैं।

सोलर बोट से अयोध्या धाम के त्रेतायुगीन वैभव को पुनर्स्थापित करने का प्रयास । 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए देश की पहली सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट को सरयू में उतारा है। यूपीनेडा ने अयोध्या की सरयू नदी में इस बोट सर्विस के नियमित संचालन शुरू कर दिया है। यह ड्यूअल मोड ऑपरेटिंग बोट है जो 100 प्रतिशत सोलर इलेक्ट्रिक पावर बेस पर काम करती है।

 इसे सोलर एनर्जी से चार्ज करने के साथ ही इलेक्ट्रिक एनर्जी के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। बोट संचालन के दौरान किसी प्रकार का ध्वनि या पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं होता है। इसमें एक बार में 30 लोग यात्रा कर सकते हैं। बोट 12 किलोवॉट इलेक्ट्रिक आउटबोर्ड ट्विन मोटर आधारित है।

 बोट में 46 किलोवॉट प्रति घंटा क्षमता वाली एलेपटी बैटरी लगाई गई है तथा बोट 30 पैसेंजर्स व 2 क्रू के लिहाज से ऑपरेशनल होगी। यूपीनेडा द्वारा विकसित बोट को 3.3 किलोवॉट रूफ टॉप सोलर पैनल्स के जरिए संचालित किया जा रहा है। बोट की रूफटॉप पर कुल 6 सोलर पैनल लगे हैं जोकि 550 वॉट पॉवर ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। 

यह बोट लाइट वेट मैटीरियल और क्लीन एनर्जी बेस्ड होने के कारण नदी में संचालन के दौरान हाई स्पीड पर ऑपरेट होने में सक्षम है और क्रूजिंग के लिहाज से इसकी स्पीड 6 नॉट्स रहेगी जबकि यह 9 नॉट्स की टॉप स्पीड को भी प्राप्त कर सकता है। यह बोट रिमोट व्यूइंग कैपेसिटी से लैस है जिसके जरिए बोट के बैटरी व सोलर पैरामीटर्स का निरीक्षण रिमोट व्यूइंग के जरिए कहीं से भी किया जा सकता है।

*तेजी के साथ बदला विश्वविद्यालय का स्वरूप- डा. परौदा*

अयोध्या।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक व टास (TAAS) के चेयरमैन डा. आर. एस परौदा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण भी किया। पशु चिकित्सा महाविद्यालय में बने विश्वस्तरीय लैब, अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर, डेरी, प्राकृतिक प्रक्षेत्र, हाईड्रोपोनिक यूनिट, मत्सियकी प्रक्षेत्र और सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र आदि जगहों का भ्रमण किया। डा. आर.एस परौदा ने कुलपति के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में जो मुकाम हासिल किया है व अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि कहा कि विश्वविद्यालय का स्वरूप तेजी के साथ बदला है। शिक्षा हो या शोध का कार्य सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास हुआ है। जिस प्रकार से बजर भूमि को उपजाऊ बनाकर प्राकृतिक प्रक्षेत्र के रूप विकसित किया गया यह सराहना के योग्य है।

विवि के पर्यावरण एवं साफ-सफाई की भी उन्होंने जमकर सराहना की । डा. परौदा ने कहा कि वैज्ञानिकों को शोध पर कार्य करना होगा और हर दिन एक नई सोच विकसित करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संयोजन डा. प्रतिभा सिंह ने किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

*अयोध्या में मची है रामोत्सव की धूम*

अयोध्या। "तुलसी उद्यान" अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की अवसर पर रामोत्सव की धूम मची हुई है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा भक्तिमय गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम से प्रभु श्रीराम की आराधना की जा रही है।

20 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में अयोध्या के कलाकार प्रमोद कुमार सिंह और दल से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अवधी भाषा के भजनों पर दर्शक उठकर स्टेज के सामने ही मगन होकर नृत्य करने लगे।

दूसरी प्रस्तुति सिक्किम के लोक कलाकारों के दल ने की,कलाकारों के सधे नृत्य और उनकी मुस्कान ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। इसके बाद जब गुजरात के कलाकार मंच पर आए और गुजराती लोकधुन पर तलवारबाजी के हैरतअंगेज कारनामे के साथ नृत्य किया तो तालियों से पूरा पांडाल गूंज गया।

अगली प्रस्तुति हर शुभ अवसर पर किया जाने वाला गुजराती नृत्य "अटेंगी" इस कलाकारों ने किया।हरियाणा से आए दल ने आते ही अपनी विशिष्ट हरियाणवी लोकगीतों की जैसे तान छेड़ी सभी मानो मंच के साथ हो गए और अगले ही पल महिला कलाकारों ने प्रवेश किया और पारंपरिक परिधानों में हरियाणवी नृत्य करके सभी को मोह लिया। मंच पर हिमांचल प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया।

इन कलाकारों के अंग संचालन और ताल पर थिरकते उनके कदमों ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया। जम्मू कश्मीर की लोक धुन बजते ही वातावरण में भक्ति भाव घुल गया।इस दल ने डोगरी भाषा में गीतों, संवादों के साथ दर्शकों को अपने साथ जोड़ लिया किया। आंध्र प्रदेश के दल ने मार्शल आर्ट के साथ किया जाने वाला तपेट गुल्लू लोक नृत्य करके सभी को हतप्रभ कर दिया।

गजनना गजानना और जय श्रीराम जय श्रीराम के बोलो पर उनके नृत्य और गीत में पूरा पांडाल साथ दे रहा था। दर्शको से खचाखच भरे पंडाल में कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी,कार्यक्रम अधिकारी एन सी जेड सी सी अजय कुमार गुप्ता, समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में कलाकारों को अंगवस्त्र और रामनामी देकर सम्मानित किया गया।

*अयोध्या में कल होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह*

अयोध्या।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट है । इस अवसर पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर है । रामनगरी में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा है । डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस, 44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक, 1196 उपनिरीक्षक तैनात किए गए है । इस अवसर पर 5 हजार मुख्य आरक्षी व आरक्षी के अलावा 26 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस व एसटीएफ की टीम तैनात की गई है ।

अयोध्या में यलो व रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों पर रखी जा रही नजर है । अयोध्या में खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन SFJ के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट जारी रहेगा ।

सभी जिलों में चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं । लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकरनगर, गोंडा व गोरखपुर से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर 21 जनवरी की सुबह से पास लगे तथा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा ।

अयोध्या जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा । डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम व इंटरनेट मीडिया सेल भी हाई अलर्ट पर है । अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी की कंपनियों को रिजर्व रखा गया है । इस अवसर पर एनएसजी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद ।

एंटी माइन व एंटी ड्रोन सिस्टम समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद कड़ी सुरक्षा तैयार किया गया है ।

इंटेलिजेंस, सुरक्षा मुख्यालय, जीआरपी, एटीएस व एसटीएफ समेत अन्य प्रमुख शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मुस्तैद है ।

*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी*

अयोध्या।स्फटिकशिला (साकेत पेट्रोल पम्प के पास) पर मीडिया बन्धुओं के कारपर्किंग के पार्किंगस्थल बनाया गया है, वही पर मीडिया बन्धु अपनी गाड़ी पार्क कर मीडिया सेन्टर के लिए आयेंगे।

22 जनवरी के श्रीरामलला प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन से सजीव प्रसारण होगा, सजीव प्रसारण की सभी व्यवस्थायें पूर्ण।

सभी मीडिया संस्थान शासन प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने ओ0बी0 बैन की पार्किंग प्रत्येक दशा में चौधरी चरण सिंह घाट पर सायं तक लगा दें, अब तक 10 ओ0बी0 बैन स्थापित हो गयी।

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा राज्य के बाहर के मीडिया बन्धुओं को लगभग 800 पास एवं उ0प्र0 के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगभग 1200 पास मीडिया बन्धुओं को जारी किये जा चुके है जो मीडिया सेन्टर एवं राम की पैड़ी तक अपना कवरेज कर सकते है।

भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है किसी भी मीडिया बन्धु को कोई परेशानी हो तो वह मीडिया सेन्टर में तैनात सूचना विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

अयोध्या में लगभग 2000 मीडिया देश व विदेश के कवरेज कर रहे है ।

रामकथा संग्रहालय के गेट में प्रवेश करने पर बांये तरफ भारत सरकार (पीआईबी) द्वारा मीडिया सेन्टर बनाया गया है सभी मीडिया सेंटर में कंप्यूटर, इंटरनेट, खानपान आदि की व्यवस्था की गयी है तथा वहां पर अच्छयपात्रा (इस्कॉन) द्वारा भी लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है

सभी पत्रकारों को अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान द्वारा परिचय पत्र रखना अनिवार्य है तथा सुरक्षा अधिकारियों के मांग पर उनको दिखवाना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री जी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ध्यान दिया जाय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है। इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश श्री शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि हमारे सूचना निदेशक/मा0 अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है। यह भी अवगत कराना है कि लोकभवन में मीडिया पास आज जारी हो रहे है तथा किसी भी लखनऊ पत्रकार को समस्या हो सम्पर्क कर सकते है उनका भगवान राम की नगरी में स्वागत है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाॅल गौड़, अपर महानिदेशक विजय कुमार (9031573999) सूचना अधिकारी जय सिंह, सुन्दरम चौरसिया आदि भारत सरकार के अधिकारी मौके पर तैनात है तथा प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक एवं अपर निदेशक सूचना सहित एक दर्जन से अधिक सूचना विभाग के अधिकारी मीडिया सेन्टर में पत्रकारों के सहयोग के लिए आ चुके है। मीडिया सेन्टर की स्थापना नयाघाट पर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में की गयी है। गेट से प्रवेश करने के बांये तरफ भारत सरकार/पीआईबी के अधिकारी बैठे हुये है तथा दाहिने तरफ वृहद पंडाल बनाया गया है तथा उसके दाहिने तरफ भी खान पान की व्यवस्था है। *साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामकथा संग्रहालय के ऑडिटोरियम में मीडिया सेन्टर बनाया गया है जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था है वहां पर पुष्पेंद्र प्रजापति की उप निदेशक सूचना द्वारा ड्युटी लगायी गयी है जो इंटरनेट के प्रभारी है इनका नम्बर (9616771751) है इनसे कोई भी तकनीकी जानकारी या इंटरनेट की समस्या होने पर सम्पर्क कर सकता है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार जारी कर दिये गये है। इसमें सुरक्षा मानकों, मजिस्टेªट एवं पुलिस के आदेशों को मानना होगा तथा अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान का परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा तथा किसी अधिकारी के मांगने पर उसे दिखाना भी होगा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय । हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। पत्रकारों के ओ0बी0 बैन स्थापना के लिए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) क्षेत्राधिकारी यातायात (9454403318) तथा रेजीडेंट मजिस्टेªट (9454416112) से सम्पर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) से भी मीडिया बन्धु या प्रचार एजेंसी के प्रतिनिधि सम्पर्क कर सकते है। जहां तक मीडिया बन्धुओं का मेरा अनुभव है मेरा बन्धु सहयोग के लिए आगे रहती है तथा मीडिया को दो चीज चाहिए सूचना एवं सम्मान इसके लिए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं मण्डल जिला प्रशासन कटिबद्व है और यह भी मीडिया से अनुरोध करता हूं कि भगवान राम के जन्मस्थली अयोध्या धाम में उनका जन्मस्थान पर ही मंदिर बन रहा है जो त्रेतायुग से आ रही सनातन परम्परा को आगे बढ़ायेगा तथा मर्यादा पुरूषोत्तम की धरती को विश्व के पटल पर एक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगा, यहां पर लोगों को रोजगार एवं जीवन शैली में परिवर्तन होगा आजकल अयोध्या में भारत के सभी राज्यों के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा काफी संख्या में अतिथि आ चुके है तथा हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गयी तैयारियो की प्रशंसा कर रहे है। जहां तक मुझे अनुमान है कि हमारे अयोध्या में देश व विदेश के लगभग 2000 मीडिया सहयोगी आ चुके है। उनका सम्मान करना सरकार के साथ साथ हमारे स्थानीय पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग इस कार्यक्रम में पूर्व कार्यक्रमों की तरह सही साबित होंगे इसके लिए भगवान राम, गुरू हनुमान जी का साक्षात अयोध्या पर आर्शीवाद बरस रहा है।

नोट-पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जो समाचार पत्रों को लेकर लखनऊ से प्रातःकाल गाड़ियां आती है उनको लखनऊ से निर्वाद गति से आने दिया जाय यह व्यवस्था 22 जनवरी 2024 तक अनवरत जारी रखा जाय।

लखनऊ से बाईपास मार्ग के थानाध्यक्ष इस कार्य में आपेक्षित सहयोग करें तथा पत्रकार साथियों/सम्पादकों से भी अनुरोध है कि कोई समस्या आती है तो जनपदों के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस कमिश्नर प्रणाली के सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों से भी सम्पर्क करें।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 22 जनवरी को आने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।