अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। इधर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। महत्वपूर्ण जगहों पर रविवार से ही चौकसी बढ़ा दी गई। वहीं जिला में बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक कंपनी भी प्रतिनियुक्त की गई है।
रैफ की तैनाती सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में की गई है। शहर के प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर 70 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। सात सौ पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। राजधानी में खाजपुरा शिव मंदिर और डाकबंगला से ये शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।
अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में होनेवाले समारोह को लेकर जिले में अलर्ट है। सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से जिले के प्रत्येक हिस्से से रिपोर्ट ली जा रही है। खासकर फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और पटना सदर अनुमंडल के कई संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर है। रैफ जवानों ने भी कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।
पटना के महत्वपूर्ण मंदिर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, भिखमदास ठाकुरबाड़ी कदमकुआं, रामचौरा मंदिर मीठापुर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशीनगर बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिवमंदिर पर विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
डाकबंगला, एक्जीविशन रोड, स्टेशन, आर ब्लॉक चौराहा, आयकर गोलंबर, सगुना मोड, हड़ताली मोड़ आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश रौशन ने बताया कि थानाध्यक्ष क्षेत्र में गश्त करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेट रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके। सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया। प्रमुख अस्पतालों में जिला प्रशासन ने 10-10 बेड सुरक्षित रखने को कहा गया है।
Jan 22 2024, 09:49