/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *तेजी के साथ बदला विश्वविद्यालय का स्वरूप- डा. परौदा* Ayodhya
*तेजी के साथ बदला विश्वविद्यालय का स्वरूप- डा. परौदा*

अयोध्या।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक व टास (TAAS) के चेयरमैन डा. आर. एस परौदा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण भी किया। पशु चिकित्सा महाविद्यालय में बने विश्वस्तरीय लैब, अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर, डेरी, प्राकृतिक प्रक्षेत्र, हाईड्रोपोनिक यूनिट, मत्सियकी प्रक्षेत्र और सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र आदि जगहों का भ्रमण किया। डा. आर.एस परौदा ने कुलपति के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में जो मुकाम हासिल किया है व अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि कहा कि विश्वविद्यालय का स्वरूप तेजी के साथ बदला है। शिक्षा हो या शोध का कार्य सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास हुआ है। जिस प्रकार से बजर भूमि को उपजाऊ बनाकर प्राकृतिक प्रक्षेत्र के रूप विकसित किया गया यह सराहना के योग्य है।

विवि के पर्यावरण एवं साफ-सफाई की भी उन्होंने जमकर सराहना की । डा. परौदा ने कहा कि वैज्ञानिकों को शोध पर कार्य करना होगा और हर दिन एक नई सोच विकसित करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संयोजन डा. प्रतिभा सिंह ने किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

*अयोध्या में मची है रामोत्सव की धूम*

अयोध्या। "तुलसी उद्यान" अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की अवसर पर रामोत्सव की धूम मची हुई है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा भक्तिमय गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम से प्रभु श्रीराम की आराधना की जा रही है।

20 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में अयोध्या के कलाकार प्रमोद कुमार सिंह और दल से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अवधी भाषा के भजनों पर दर्शक उठकर स्टेज के सामने ही मगन होकर नृत्य करने लगे।

दूसरी प्रस्तुति सिक्किम के लोक कलाकारों के दल ने की,कलाकारों के सधे नृत्य और उनकी मुस्कान ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। इसके बाद जब गुजरात के कलाकार मंच पर आए और गुजराती लोकधुन पर तलवारबाजी के हैरतअंगेज कारनामे के साथ नृत्य किया तो तालियों से पूरा पांडाल गूंज गया।

अगली प्रस्तुति हर शुभ अवसर पर किया जाने वाला गुजराती नृत्य "अटेंगी" इस कलाकारों ने किया।हरियाणा से आए दल ने आते ही अपनी विशिष्ट हरियाणवी लोकगीतों की जैसे तान छेड़ी सभी मानो मंच के साथ हो गए और अगले ही पल महिला कलाकारों ने प्रवेश किया और पारंपरिक परिधानों में हरियाणवी नृत्य करके सभी को मोह लिया। मंच पर हिमांचल प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया।

इन कलाकारों के अंग संचालन और ताल पर थिरकते उनके कदमों ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया। जम्मू कश्मीर की लोक धुन बजते ही वातावरण में भक्ति भाव घुल गया।इस दल ने डोगरी भाषा में गीतों, संवादों के साथ दर्शकों को अपने साथ जोड़ लिया किया। आंध्र प्रदेश के दल ने मार्शल आर्ट के साथ किया जाने वाला तपेट गुल्लू लोक नृत्य करके सभी को हतप्रभ कर दिया।

गजनना गजानना और जय श्रीराम जय श्रीराम के बोलो पर उनके नृत्य और गीत में पूरा पांडाल साथ दे रहा था। दर्शको से खचाखच भरे पंडाल में कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी,कार्यक्रम अधिकारी एन सी जेड सी सी अजय कुमार गुप्ता, समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में कलाकारों को अंगवस्त्र और रामनामी देकर सम्मानित किया गया।

*अयोध्या में कल होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह*

अयोध्या।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट है । इस अवसर पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर है । रामनगरी में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा है । डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस, 44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक, 1196 उपनिरीक्षक तैनात किए गए है । इस अवसर पर 5 हजार मुख्य आरक्षी व आरक्षी के अलावा 26 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस व एसटीएफ की टीम तैनात की गई है ।

अयोध्या में यलो व रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों पर रखी जा रही नजर है । अयोध्या में खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन SFJ के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट जारी रहेगा ।

सभी जिलों में चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं । लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकरनगर, गोंडा व गोरखपुर से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर 21 जनवरी की सुबह से पास लगे तथा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा ।

अयोध्या जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा । डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम व इंटरनेट मीडिया सेल भी हाई अलर्ट पर है । अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी की कंपनियों को रिजर्व रखा गया है । इस अवसर पर एनएसजी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद ।

एंटी माइन व एंटी ड्रोन सिस्टम समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद कड़ी सुरक्षा तैयार किया गया है ।

इंटेलिजेंस, सुरक्षा मुख्यालय, जीआरपी, एटीएस व एसटीएफ समेत अन्य प्रमुख शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मुस्तैद है ।

*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी*

अयोध्या।स्फटिकशिला (साकेत पेट्रोल पम्प के पास) पर मीडिया बन्धुओं के कारपर्किंग के पार्किंगस्थल बनाया गया है, वही पर मीडिया बन्धु अपनी गाड़ी पार्क कर मीडिया सेन्टर के लिए आयेंगे।

22 जनवरी के श्रीरामलला प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन से सजीव प्रसारण होगा, सजीव प्रसारण की सभी व्यवस्थायें पूर्ण।

सभी मीडिया संस्थान शासन प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने ओ0बी0 बैन की पार्किंग प्रत्येक दशा में चौधरी चरण सिंह घाट पर सायं तक लगा दें, अब तक 10 ओ0बी0 बैन स्थापित हो गयी।

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा राज्य के बाहर के मीडिया बन्धुओं को लगभग 800 पास एवं उ0प्र0 के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगभग 1200 पास मीडिया बन्धुओं को जारी किये जा चुके है जो मीडिया सेन्टर एवं राम की पैड़ी तक अपना कवरेज कर सकते है।

भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है किसी भी मीडिया बन्धु को कोई परेशानी हो तो वह मीडिया सेन्टर में तैनात सूचना विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

अयोध्या में लगभग 2000 मीडिया देश व विदेश के कवरेज कर रहे है ।

रामकथा संग्रहालय के गेट में प्रवेश करने पर बांये तरफ भारत सरकार (पीआईबी) द्वारा मीडिया सेन्टर बनाया गया है सभी मीडिया सेंटर में कंप्यूटर, इंटरनेट, खानपान आदि की व्यवस्था की गयी है तथा वहां पर अच्छयपात्रा (इस्कॉन) द्वारा भी लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है

सभी पत्रकारों को अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान द्वारा परिचय पत्र रखना अनिवार्य है तथा सुरक्षा अधिकारियों के मांग पर उनको दिखवाना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री जी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ध्यान दिया जाय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है। इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश श्री शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि हमारे सूचना निदेशक/मा0 अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है। यह भी अवगत कराना है कि लोकभवन में मीडिया पास आज जारी हो रहे है तथा किसी भी लखनऊ पत्रकार को समस्या हो सम्पर्क कर सकते है उनका भगवान राम की नगरी में स्वागत है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाॅल गौड़, अपर महानिदेशक विजय कुमार (9031573999) सूचना अधिकारी जय सिंह, सुन्दरम चौरसिया आदि भारत सरकार के अधिकारी मौके पर तैनात है तथा प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक एवं अपर निदेशक सूचना सहित एक दर्जन से अधिक सूचना विभाग के अधिकारी मीडिया सेन्टर में पत्रकारों के सहयोग के लिए आ चुके है। मीडिया सेन्टर की स्थापना नयाघाट पर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में की गयी है। गेट से प्रवेश करने के बांये तरफ भारत सरकार/पीआईबी के अधिकारी बैठे हुये है तथा दाहिने तरफ वृहद पंडाल बनाया गया है तथा उसके दाहिने तरफ भी खान पान की व्यवस्था है। *साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामकथा संग्रहालय के ऑडिटोरियम में मीडिया सेन्टर बनाया गया है जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था है वहां पर पुष्पेंद्र प्रजापति की उप निदेशक सूचना द्वारा ड्युटी लगायी गयी है जो इंटरनेट के प्रभारी है इनका नम्बर (9616771751) है इनसे कोई भी तकनीकी जानकारी या इंटरनेट की समस्या होने पर सम्पर्क कर सकता है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार जारी कर दिये गये है। इसमें सुरक्षा मानकों, मजिस्टेªट एवं पुलिस के आदेशों को मानना होगा तथा अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान का परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा तथा किसी अधिकारी के मांगने पर उसे दिखाना भी होगा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय । हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। पत्रकारों के ओ0बी0 बैन स्थापना के लिए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) क्षेत्राधिकारी यातायात (9454403318) तथा रेजीडेंट मजिस्टेªट (9454416112) से सम्पर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) से भी मीडिया बन्धु या प्रचार एजेंसी के प्रतिनिधि सम्पर्क कर सकते है। जहां तक मीडिया बन्धुओं का मेरा अनुभव है मेरा बन्धु सहयोग के लिए आगे रहती है तथा मीडिया को दो चीज चाहिए सूचना एवं सम्मान इसके लिए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं मण्डल जिला प्रशासन कटिबद्व है और यह भी मीडिया से अनुरोध करता हूं कि भगवान राम के जन्मस्थली अयोध्या धाम में उनका जन्मस्थान पर ही मंदिर बन रहा है जो त्रेतायुग से आ रही सनातन परम्परा को आगे बढ़ायेगा तथा मर्यादा पुरूषोत्तम की धरती को विश्व के पटल पर एक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगा, यहां पर लोगों को रोजगार एवं जीवन शैली में परिवर्तन होगा आजकल अयोध्या में भारत के सभी राज्यों के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा काफी संख्या में अतिथि आ चुके है तथा हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गयी तैयारियो की प्रशंसा कर रहे है। जहां तक मुझे अनुमान है कि हमारे अयोध्या में देश व विदेश के लगभग 2000 मीडिया सहयोगी आ चुके है। उनका सम्मान करना सरकार के साथ साथ हमारे स्थानीय पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग इस कार्यक्रम में पूर्व कार्यक्रमों की तरह सही साबित होंगे इसके लिए भगवान राम, गुरू हनुमान जी का साक्षात अयोध्या पर आर्शीवाद बरस रहा है।

नोट-पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जो समाचार पत्रों को लेकर लखनऊ से प्रातःकाल गाड़ियां आती है उनको लखनऊ से निर्वाद गति से आने दिया जाय यह व्यवस्था 22 जनवरी 2024 तक अनवरत जारी रखा जाय।

लखनऊ से बाईपास मार्ग के थानाध्यक्ष इस कार्य में आपेक्षित सहयोग करें तथा पत्रकार साथियों/सम्पादकों से भी अनुरोध है कि कोई समस्या आती है तो जनपदों के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस कमिश्नर प्रणाली के सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों से भी सम्पर्क करें।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 22 जनवरी को आने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामलों पर सख्त हुई योगी सरकार, पुलिस को सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश*

अयोध्या। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु श्रीरामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। लोगों के पास रामजन्मभूमि के नाम पर चंदा देने, मुफ्त प्रसाद वितरण के लिए, वीआईपी पास एवं एंट्री पास देने के नाम पर फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं। साइबर ठगों की इस सक्रियता को लेकर योगी सरकार ने भी एक्शन की तैयारी की है। पूरे प्रदेश के साथ ही खासतौर पर अयोध्या पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अयोध्या पुलिस ने हाल ही में ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक भारतीय अमेरिकन नागरिक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भी भेजा है। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भी इसको लेकर सभी श्रद्धालुओं को सावधान किया गया है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया आगाह

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा इसको लेकर सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है। अपील में कहा गया है कि साइबर ठगों द्वारा लोगो की आस्था का फायदा उठाकर कई तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है। इनमें राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए फेक क्यूआर कोड भेजकर, आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर, राम मंदिर के दर्शन हेतु वीआईपी पास एवं एंट्री पास देने के नाम पर और राम मंदिर अयोध्या के नाम पर फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। ऐसे में सभी से आग्रह किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर या अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नही करे और न ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें।

अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया बड़ा साइबर ठग

दूसरी तरफ अयोध्या पुलिस ने भी ऐसे मामलों को लेकर जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया है। हाल ही ने अयोध्या पुलिस द्वारा एक मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास अमेरिकन नागरिकता भी है। अभियुक्त पर श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वेबसाइट व सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय मूल के नागरिकों को 51 रूपए तथा अन्य देश के नागरिकों को 11 डालर में होम डिलिवरी करने तथा प्रसाद के अलावा श्रीराम प्रिन्टेट टी-शर्ट, श्रीराम नाम की चरण पादुका, श्रीराम नाम के झण्डे, गमछा, श्री राम प्रिन्टेट सिल्वर क्वाइन व अन्य वस्तुएं प्रदान करने का झांसा देकर 16 लाख से ज्यादा लोगों को ठगने का मामला दर्ज किया गया था। इन लोगो से ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से करीब 10.5 करोड़ रुपए की ठगी/ धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस की ओर से समाचार पत्रों और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है।

भ्रामक मैसेज आने पर यहां करें रिपोर्ट

अगर आपके पास भी कोई ऐसा कॉल या मैसेज आता है तो आप उनके झांसे में न आए और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करके इसकी जानकारी दें। जिससे इन ठगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही आप साइबर क्राइम को रोकने के लिए बनाए गए पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी जाकर ऐसे लोगों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

*प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालयख्दुल्हन की तरह सजा पूरा विवि परिसर, दीपोत्वस की तैयारी में जुटे विश्वविद्यालय क

कुमारगंज अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय भी पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है। पूरे विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालयों, छात्रावासों और अतिथि गृह को भी सजाया और संवारा जा रहा है। इस दिन पूरे विश्वविद्यालय परिसर में दीपावली जैसा महौल होगा।

गेट नंबर एक से लेकर दो तक सड़क के दोनों बगल लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। पूरे प्रशासनिक भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय दीपोत्सव की भी तैयारी कर रहा है। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 11 हजार दीए जलाए जाएंगे।विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राएं परिसर स्थित छात्रावासों, महाविद्यालयों एवं सभी उद्यान में हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित करेंगे। सभी आवासों में रहने वाले लोग भी अपने घरों के आस-पास सफाई और भगवान रामचंद्र की पूजा अर्चना के साथ दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रवास अधीक्षक के साथ बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा पर विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा तैयार की। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण की भी तैयारी की गई है। समस्त छात्र- छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में बैठकर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान भगवान श्री रामचंद्र के चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।

*अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देर शाम तक जमे रहे लोग*

अयोध्या।रामोत्सव के अंतर्गत "तुलसी उद्यान" अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा श्रीराम जी की स्तुति में गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 19 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद स्थानीय कलाकार वाणी शुक्ला ने व्हील चेयर पर बैठकर नृत्य करके सभी को हतप्रभ कर दिया। राजस्थान से आए जस्सू खान ने "राम भजन" गाकर,भगवान राम संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श है,सिद्ध कर दिया।इसके बाद इनके दल के कलाकारो ने कालबेलिया नृत्य में तमाम करतब दिखाकर सभी को स्तब्ध कर दिया।

दूसरी प्रस्तुति में हिमांचल प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने "सिरमौरी नाटी" नृत्य प्रस्तुत किया,कलाकारों के अंग संचालन और ताल पर थिरकते उनके कदमों ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया। तालियों की गूंज में गुजरात के जे सी जडेजा और उनके दल हर शुभ अवसर पर किया जाने वाला नृत्य "अटेंगी" प्रस्तुत किया।कलाकारों ने तलवारबाजी के करतब भी पारंपरिक गुजराती घुन पर दिखाए। राजस्थानी भाषा में राम भजन रजनीकांत शर्मा ने गाया तो सभी तालियों के साथ उनका साथ देने लगे।घूमर में कलाकारों ने राजस्थान के रंग बिखेरे।रामलो राम और उनके दल ने इसके बाद मंच संभाला और एक एक करके डोगरी भाषा में कई गीत के साथ नृत्य किया।

तेलंगाना दल के "चक राम भजन" पर उनकी सादगी पर सभी मुग्ध थे वही सिक्किम के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मोह लिया। "जय सियाराम" के उद्घोष से गूंजते पांडाल में पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने "छाऊ नृत्य" के माध्यम से "महिषासुर मर्दनी" का प्रदर्शन किया।कलाकारों की वेश भूषा और तीव्र गति सी किया गए नृत्य ने देर तक दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दर्शको से भरे पंडाल में कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

*सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की तैयारी,शारदा व गिरिजा बैराज से छोड़ा गया तीन हजार क्यूसेक पानी,13 सेमी जलस्तर बढ़ा*

अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरयू नदी में संभावित स्नान की तैयारियां शुरू हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के 22 जनवरी का अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है जिसमें उनके सरयू नदी में स्नान का उल्लेख हो। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री के सरयू नदी में स्नान करने की अटकलें तेज है। संभावित स्नान के लिए उसी स्थान का चयन हुआ है, शुक्रवार को जिस स्थान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोलर बोट का लोकार्पण किया है। संत तुलसीदास घाट के पास इसे कच्चाघाट बताया जाता है।

सीएम के सोलर बोट के लोकार्पण के बाद सरयू नहर खंड स्नान घाट की तैयारी में लगा है। यह सरयू अतिथि गृह से चंदकदमों की दूरी पर है। सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की अटकलों के बीच लखीमपुर के शारदा व गिरजा बैराज से सरयू नदी में 16 जनवरी को तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। पानी छोड़े जाने के चौथे दिन सरयू नदी का जलस्तर करीब 13 सेमी. ऊपर जाने से जिला प्रशासन व सरयू नहर खंड के इंजीनियरों ने राहत की सांस ली। रविवार तक इसके 15 सेमी. तक पहुंचने की उम्मीद बाढ़ कार्य खंड को है।

वहीं बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता शशिकांतप्रसाद इसे सरयू नदी में क्रूज संचालन के लिए बताते हैं। खबर यह भी है कि सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के टनकपुर स्थित बनबसा बैराज से भी करीब तीन हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया है। शारदा नदी से लखीमपुर के शारदा बैराज यह पहुंचेगा। कुछ इंजीनियर इसे वहीं से सरयू नदी में छोड़ने को, तो कुछ किसानों की सिंचाई के लिए शारदा सहायक नहर में छोड़ने को बोलते हैं। सरयू नदी में जिस स्थान को सरयू नहर खंड स्नान के लिए तैयार करने में लगा है। सरयू अतिथि गृह से चंद कदम की दूरी पर है।

एसपीजी उसे मिले सिग्नल के बाद पीएम के सरयू स्नान का सीधा जवाब सरयू नहर खंड नहीं देता। उसका कहना है कि गुप्तारघाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक करीब 11 किमी.का वह कस्टोडियन है। उसके रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग की है। दीपोत्सव से पहले 1370 मीटर लंबा बैरियर व रेस्क्यू लाइन लांचर आदि का वह पहले ही सरयू नदी में स्नान के दौरान सुरक्षा को लेकर निर्माण करा चुका है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ढेर सारे वीआइपी रामनगरी आएंगे, वे सरयू स्नान भी करेंगे। कच्चाघाट के पास की सरयू स्नान की विभागीय तैयारियां उसी क्रम में हैं ।

*अयोध्या की सीमा हुई सील*

अयोध्या।शनिवार की रात 8:00 बजे से अयोध्या की सीमा सील हुई । इस दौरान अयोध्या की सीमा में नहीं प्रवेश कर पाएंगे कोई वाहन । आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा प्रवेश । अयोध्या धाम में मीडिया कर्मी चार पहिया वाहन से नहीं कर पाएंगे मूवमेंट । फाटक शीला पार्किंग में ही मीडिया कर्मियों को अपने वाहन को करना पड़ेगा पार्क । राम कथा संग्रहालय व राम की पैड़ी पर ही मीडिया कर्मी कर सकेंगे रिपोर्टिंग । जनपद की सीमा से 20 जनवरी की रात 8:00 बजे से लागू हो जाएगा डायवर्जन लागू हो गया