/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा* Ayodhya
*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 22 जनवरी को आने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामलों पर सख्त हुई योगी सरकार, पुलिस को सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश*

अयोध्या। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु श्रीरामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। लोगों के पास रामजन्मभूमि के नाम पर चंदा देने, मुफ्त प्रसाद वितरण के लिए, वीआईपी पास एवं एंट्री पास देने के नाम पर फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं। साइबर ठगों की इस सक्रियता को लेकर योगी सरकार ने भी एक्शन की तैयारी की है। पूरे प्रदेश के साथ ही खासतौर पर अयोध्या पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अयोध्या पुलिस ने हाल ही में ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक भारतीय अमेरिकन नागरिक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भी भेजा है। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भी इसको लेकर सभी श्रद्धालुओं को सावधान किया गया है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया आगाह

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा इसको लेकर सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है। अपील में कहा गया है कि साइबर ठगों द्वारा लोगो की आस्था का फायदा उठाकर कई तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है। इनमें राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए फेक क्यूआर कोड भेजकर, आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर, राम मंदिर के दर्शन हेतु वीआईपी पास एवं एंट्री पास देने के नाम पर और राम मंदिर अयोध्या के नाम पर फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। ऐसे में सभी से आग्रह किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर या अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नही करे और न ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें।

अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया बड़ा साइबर ठग

दूसरी तरफ अयोध्या पुलिस ने भी ऐसे मामलों को लेकर जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया है। हाल ही ने अयोध्या पुलिस द्वारा एक मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीओ सिटी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास अमेरिकन नागरिकता भी है। अभियुक्त पर श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वेबसाइट व सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय मूल के नागरिकों को 51 रूपए तथा अन्य देश के नागरिकों को 11 डालर में होम डिलिवरी करने तथा प्रसाद के अलावा श्रीराम प्रिन्टेट टी-शर्ट, श्रीराम नाम की चरण पादुका, श्रीराम नाम के झण्डे, गमछा, श्री राम प्रिन्टेट सिल्वर क्वाइन व अन्य वस्तुएं प्रदान करने का झांसा देकर 16 लाख से ज्यादा लोगों को ठगने का मामला दर्ज किया गया था। इन लोगो से ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से करीब 10.5 करोड़ रुपए की ठगी/ धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस की ओर से समाचार पत्रों और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है।

भ्रामक मैसेज आने पर यहां करें रिपोर्ट

अगर आपके पास भी कोई ऐसा कॉल या मैसेज आता है तो आप उनके झांसे में न आए और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करके इसकी जानकारी दें। जिससे इन ठगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही आप साइबर क्राइम को रोकने के लिए बनाए गए पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी जाकर ऐसे लोगों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

*प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालयख्दुल्हन की तरह सजा पूरा विवि परिसर, दीपोत्वस की तैयारी में जुटे विश्वविद्यालय क

कुमारगंज अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय भी पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है। पूरे विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर द्वारा संचालित समस्त महाविद्यालयों, छात्रावासों और अतिथि गृह को भी सजाया और संवारा जा रहा है। इस दिन पूरे विश्वविद्यालय परिसर में दीपावली जैसा महौल होगा।

गेट नंबर एक से लेकर दो तक सड़क के दोनों बगल लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। पूरे प्रशासनिक भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय दीपोत्सव की भी तैयारी कर रहा है। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 11 हजार दीए जलाए जाएंगे।विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राएं परिसर स्थित छात्रावासों, महाविद्यालयों एवं सभी उद्यान में हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित करेंगे। सभी आवासों में रहने वाले लोग भी अपने घरों के आस-पास सफाई और भगवान रामचंद्र की पूजा अर्चना के साथ दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रवास अधीक्षक के साथ बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा पर विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा तैयार की। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण की भी तैयारी की गई है। समस्त छात्र- छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में बैठकर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान भगवान श्री रामचंद्र के चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।

*अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देर शाम तक जमे रहे लोग*

अयोध्या।रामोत्सव के अंतर्गत "तुलसी उद्यान" अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा श्रीराम जी की स्तुति में गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 19 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद स्थानीय कलाकार वाणी शुक्ला ने व्हील चेयर पर बैठकर नृत्य करके सभी को हतप्रभ कर दिया। राजस्थान से आए जस्सू खान ने "राम भजन" गाकर,भगवान राम संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श है,सिद्ध कर दिया।इसके बाद इनके दल के कलाकारो ने कालबेलिया नृत्य में तमाम करतब दिखाकर सभी को स्तब्ध कर दिया।

दूसरी प्रस्तुति में हिमांचल प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने "सिरमौरी नाटी" नृत्य प्रस्तुत किया,कलाकारों के अंग संचालन और ताल पर थिरकते उनके कदमों ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया। तालियों की गूंज में गुजरात के जे सी जडेजा और उनके दल हर शुभ अवसर पर किया जाने वाला नृत्य "अटेंगी" प्रस्तुत किया।कलाकारों ने तलवारबाजी के करतब भी पारंपरिक गुजराती घुन पर दिखाए। राजस्थानी भाषा में राम भजन रजनीकांत शर्मा ने गाया तो सभी तालियों के साथ उनका साथ देने लगे।घूमर में कलाकारों ने राजस्थान के रंग बिखेरे।रामलो राम और उनके दल ने इसके बाद मंच संभाला और एक एक करके डोगरी भाषा में कई गीत के साथ नृत्य किया।

तेलंगाना दल के "चक राम भजन" पर उनकी सादगी पर सभी मुग्ध थे वही सिक्किम के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मोह लिया। "जय सियाराम" के उद्घोष से गूंजते पांडाल में पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने "छाऊ नृत्य" के माध्यम से "महिषासुर मर्दनी" का प्रदर्शन किया।कलाकारों की वेश भूषा और तीव्र गति सी किया गए नृत्य ने देर तक दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दर्शको से भरे पंडाल में कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

*सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की तैयारी,शारदा व गिरिजा बैराज से छोड़ा गया तीन हजार क्यूसेक पानी,13 सेमी जलस्तर बढ़ा*

अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरयू नदी में संभावित स्नान की तैयारियां शुरू हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के 22 जनवरी का अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है जिसमें उनके सरयू नदी में स्नान का उल्लेख हो। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री के सरयू नदी में स्नान करने की अटकलें तेज है। संभावित स्नान के लिए उसी स्थान का चयन हुआ है, शुक्रवार को जिस स्थान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोलर बोट का लोकार्पण किया है। संत तुलसीदास घाट के पास इसे कच्चाघाट बताया जाता है।

सीएम के सोलर बोट के लोकार्पण के बाद सरयू नहर खंड स्नान घाट की तैयारी में लगा है। यह सरयू अतिथि गृह से चंदकदमों की दूरी पर है। सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की अटकलों के बीच लखीमपुर के शारदा व गिरजा बैराज से सरयू नदी में 16 जनवरी को तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। पानी छोड़े जाने के चौथे दिन सरयू नदी का जलस्तर करीब 13 सेमी. ऊपर जाने से जिला प्रशासन व सरयू नहर खंड के इंजीनियरों ने राहत की सांस ली। रविवार तक इसके 15 सेमी. तक पहुंचने की उम्मीद बाढ़ कार्य खंड को है।

वहीं बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता शशिकांतप्रसाद इसे सरयू नदी में क्रूज संचालन के लिए बताते हैं। खबर यह भी है कि सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के टनकपुर स्थित बनबसा बैराज से भी करीब तीन हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया है। शारदा नदी से लखीमपुर के शारदा बैराज यह पहुंचेगा। कुछ इंजीनियर इसे वहीं से सरयू नदी में छोड़ने को, तो कुछ किसानों की सिंचाई के लिए शारदा सहायक नहर में छोड़ने को बोलते हैं। सरयू नदी में जिस स्थान को सरयू नहर खंड स्नान के लिए तैयार करने में लगा है। सरयू अतिथि गृह से चंद कदम की दूरी पर है।

एसपीजी उसे मिले सिग्नल के बाद पीएम के सरयू स्नान का सीधा जवाब सरयू नहर खंड नहीं देता। उसका कहना है कि गुप्तारघाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक करीब 11 किमी.का वह कस्टोडियन है। उसके रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग की है। दीपोत्सव से पहले 1370 मीटर लंबा बैरियर व रेस्क्यू लाइन लांचर आदि का वह पहले ही सरयू नदी में स्नान के दौरान सुरक्षा को लेकर निर्माण करा चुका है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ढेर सारे वीआइपी रामनगरी आएंगे, वे सरयू स्नान भी करेंगे। कच्चाघाट के पास की सरयू स्नान की विभागीय तैयारियां उसी क्रम में हैं ।

*अयोध्या की सीमा हुई सील*

अयोध्या।शनिवार की रात 8:00 बजे से अयोध्या की सीमा सील हुई । इस दौरान अयोध्या की सीमा में नहीं प्रवेश कर पाएंगे कोई वाहन । आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा प्रवेश । अयोध्या धाम में मीडिया कर्मी चार पहिया वाहन से नहीं कर पाएंगे मूवमेंट । फाटक शीला पार्किंग में ही मीडिया कर्मियों को अपने वाहन को करना पड़ेगा पार्क । राम कथा संग्रहालय व राम की पैड़ी पर ही मीडिया कर्मी कर सकेंगे रिपोर्टिंग । जनपद की सीमा से 20 जनवरी की रात 8:00 बजे से लागू हो जाएगा डायवर्जन लागू हो गया

*नगर विधायक ने नगर वासियों से किया ,आह्वान 22 जनवरी को करें पूजन भजन मनाएं दीपावली*

अयोध्या ।अयोध्या नगर विधायक वेद गुप्ता आज प्रातः से ही सिविल लाइन से चौक मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर राम नाम के भगवा ध्वजों का वितरण करते हुए उन्हें लगवाते रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने आम जनमानस से संवाद स्थापित कर नगर वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान भवनों पर पूजन- भजन, सुंदर काण्ड का आयोजन करें।

रामचरितमानस पाठ, राम भजन का गान करें। इसके साथ-साथ संध्या काल में पूरे नगर को दीपों झालरों से प्रज्वलित कर दीपावली मनाये । उन्होंने कहा कि 495 वर्ष बाद वह समय आया है जिसको शब्दों में वर्णन करना अत्यंत कठिन है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,आज अयोध्या स्वर्णिम रूप में पूरे विश्व में अपनी छठा बिखेर रही है जिसके लिए मैं नरेंद्र मोदी और आदित्यनाथ योगी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

उन्होंने नगर वासियों से कहा कि 22 जनवरी को देश-विदेश से श्रद्धालु, भक्त और अतिथि अयोध्या आ रहे हैं हमें उनका तन मन से स्वागत करना है। हमें उनके स्वागत में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़नी है ताकि जब वह यहां से जाएं तो उनके मन में श्री राम की नगरी अयोध्या को लेकर हर्ष और आभार स्थापित रहे।विधायक वेद गुप्ता कई दिनों से शहर के विभिन्न स्थान पर भगवा राम नाम के ध्वजों का वितरण कर भवनों पर लगवा रहे हैं।

*प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अवध विवि में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रभु श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के भूतल पर शनिवार को प्रातः 11 बजे विधि मंत्रोचार के साथ सुन्दर कांड पाठ का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल मुख्य यजमान रही। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विधि विधान मंत्रोचार के साथ पूजन कर सुन्दर पाठ का शुभारम्भ किया।

कुलपति ने बताया कि हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम है। उनके जैसा आदर्श व्यक्तित्व हर मानव के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का यश सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी है। हमें प्र्रभु श्रीराम की मानवता के सर्वोच्च आदर्श से सीखने की जरूरत है। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनियां उत्साहित है। आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य में एक गौरवशाली अध्याय जुड़ जायेगा। विवि में इस सुन्दर कांड पाठ का आयोजन विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ एवं शिक्षक संघ के संयोजन में किया गया।

इस पूजन कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 फरू़ख जमाल, प्रो0 तुहिना वर्मा, उप कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय एवं मंत्री सहित सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

*शोभा यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू*

अयोध्या।अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी "खब्बू" ने मया ब्लाक के ग्रामसभा देवा सूर्यभानपुर मे राम रथ शोभा यात्रा में हुए शामिल।गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बैठक करके सभी देवतुल्य जनता व राम भक्तो को आगामी 22 जनवरी को हर घर जय श्री राम झण्डा, हर घर और मंदिर में दीप प्रज्वलन हेतु आवाहन किया एवं रामरथ झांकी के साथ शामिल होकर घर-घर अक्षत वितरित करने के कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर पवन उपाध्याय रवी उपाध्याय नरसिंह उपाध्याय, जितेन्द्र उपाध्याय, उमा शंकर दुबे, राम कुमार मौर्या, जगन्नाथ राकेश कनौजिया, गोपाल दास जी महाराज, जेठू गौड़,शिवदास गौड़, बद्री प्रसाद कनौजिया, विश्वनाथ उपाध्याय, मनोज दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता, युवा भाजपा नेता नवीन सिंह, भाजपा कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल के पी सिंह जयप्रकाश तिवारी कैप्टन सिंह राजीव सिंह बंटी मनोज सिंह वीरेंद्र तिवारी प्रधान सुभाष शुक्ला चंद्रभूषण सिंह राम सागर गुप्ता कृष्ण देव मिश्रा संदीप तिवारी संतोष सिंह ऋषि पांडे राजू तिवारी राज मंगल सिंह बबलू सिंह सुजीत मिश्रा राम प्रकाश तिवारी रामरथ शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अधिकारियो को दिए गए कड़े निर्देश*

अयोध्या- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये सभी मजिस्ट्रेटों एवम पुलिस अधिकारियों की निर्धारित किये दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया,ए0डी0जी0 सुरक्षा रघुवीर लाल,मण्डलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव उपस्थित रहे। ए0डी0जी0 सुरक्षा व ए0डी0जी0 जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शतप्रतिशत अनुसरण करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें।

आई0जी0 प्रवीण कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों और पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्धारित किये गये दायित्वों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगणों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी अपने दायित्वों का पूर्णनिष्ठा से निर्वहन करें तथा कार्यक्रम के कवरेज हेतु देश विदेश से जो मीडिया बन्धु आये है उनको कवरेज में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो उसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने विशिष्ट अतिथियों के आगमन के रूट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा ड्युटी में तैनात मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारियों को ड्युटी स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने प्रशासन द्वारा जारी ड्यूटी कार्डो, मीडिया के पास ट्रस्ट द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के विषय में जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्याइंट मजिस्टेªट धु्रखडिया,सुश्री पूजा साहू सहित मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।