ताज्जुब : सदर अस्पताल में पानी नहीं, कई मरीजों का ऑपरेशन रुका
धनबाद : सदर अस्पताल धनबाद में मरीजाें की संख्या बढ़ते ही व्यवस्था चरमराने लगी है. शनिवार काे अस्पताल में अचानक पानी खत्म हो गया. इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
परिजनों को बाहर से पानी लाकर काम चलाना पड़ा.
पानी नहीं रहने के चलते कई मरीजाें का ऑपरेशन टाल दिया गया. इमरजेंसी में भर्ती प्रसूताओं का ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल के कर्मचारियाेंकाे बाहर से बाल्टी में भरकर पानी लाना पड़ा. पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण ओटी के बेसिन में इक्विपमेंट घंटाें पड़े रहे. बगैर धुले इक्विपमेंट का स्टरलाइजेशन भी नहीं हाे पाया.
अस्पताल में पानी की समस्या
बोरिंग का मोटर खराब होने के चलते हुई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने दोपहर में मोटर की गड़बड़ी दूर करने का काम शुरू करा दिया है. रविवार तक माेटर ठीक होने की संभावना है. वहीं, सप्लाई पानी का कनेक्शन नहीं होने से भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के नाेडल पदाधिकारी डाॅ राजकुमार ने बताया कि अस्पताल में पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं है. बार-बार पत्राचार के बाद भी काेई सुनवाई नहीं हुई. अस्पताल की सफाई व्यवस्था महज छह सफाई कर्मचारियों के भरोसे है. यही स्थिति रही ताे काम करना मुश्किल हाेगा.
Jan 21 2024, 18:58