*नगर विधायक ने नगर वासियों से किया ,आह्वान 22 जनवरी को करें पूजन भजन मनाएं दीपावली*
![]()
अयोध्या ।अयोध्या नगर विधायक वेद गुप्ता आज प्रातः से ही सिविल लाइन से चौक मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर राम नाम के भगवा ध्वजों का वितरण करते हुए उन्हें लगवाते रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने आम जनमानस से संवाद स्थापित कर नगर वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान भवनों पर पूजन- भजन, सुंदर काण्ड का आयोजन करें।
रामचरितमानस पाठ, राम भजन का गान करें। इसके साथ-साथ संध्या काल में पूरे नगर को दीपों झालरों से प्रज्वलित कर दीपावली मनाये । उन्होंने कहा कि 495 वर्ष बाद वह समय आया है जिसको शब्दों में वर्णन करना अत्यंत कठिन है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,आज अयोध्या स्वर्णिम रूप में पूरे विश्व में अपनी छठा बिखेर रही है जिसके लिए मैं नरेंद्र मोदी और आदित्यनाथ योगी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उन्होंने नगर वासियों से कहा कि 22 जनवरी को देश-विदेश से श्रद्धालु, भक्त और अतिथि अयोध्या आ रहे हैं हमें उनका तन मन से स्वागत करना है। हमें उनके स्वागत में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़नी है ताकि जब वह यहां से जाएं तो उनके मन में श्री राम की नगरी अयोध्या को लेकर हर्ष और आभार स्थापित रहे।विधायक वेद गुप्ता कई दिनों से शहर के विभिन्न स्थान पर भगवा राम नाम के ध्वजों का वितरण कर भवनों पर लगवा रहे हैं।



अयोध्या- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये सभी मजिस्ट्रेटों एवम पुलिस अधिकारियों की निर्धारित किये दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया,ए0डी0जी0 सुरक्षा रघुवीर लाल,मण्डलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव उपस्थित रहे। ए0डी0जी0 सुरक्षा व ए0डी0जी0 जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शतप्रतिशत अनुसरण करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें।

अयोध्या- मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल एवम् भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित अतिथियों को सुगमता के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।



Jan 21 2024, 09:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k