/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अधिकारियो को दिए गए कड़े निर्देश* Ayodhya
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अधिकारियो को दिए गए कड़े निर्देश*

अयोध्या- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये सभी मजिस्ट्रेटों एवम पुलिस अधिकारियों की निर्धारित किये दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया,ए0डी0जी0 सुरक्षा रघुवीर लाल,मण्डलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव उपस्थित रहे। ए0डी0जी0 सुरक्षा व ए0डी0जी0 जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शतप्रतिशत अनुसरण करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें।

आई0जी0 प्रवीण कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों और पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्धारित किये गये दायित्वों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगणों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी अपने दायित्वों का पूर्णनिष्ठा से निर्वहन करें तथा कार्यक्रम के कवरेज हेतु देश विदेश से जो मीडिया बन्धु आये है उनको कवरेज में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो उसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने विशिष्ट अतिथियों के आगमन के रूट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा ड्युटी में तैनात मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारियों को ड्युटी स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने प्रशासन द्वारा जारी ड्यूटी कार्डो, मीडिया के पास ट्रस्ट द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के विषय में जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्याइंट मजिस्टेªट धु्रखडिया,सुश्री पूजा साहू सहित मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा*

अयोध्या- मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल एवम् भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित अतिथियों को सुगमता के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने श्री राम जन्म भूमिपथ का निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता यूपी आरएनएन, कंसल्टेंट अयोध्या विकास प्राधिकरण व अन्य कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को संपूर्ण पथ से अतिरिक्त पड़े निर्माण सामग्रियों को तत्काल हटाकर साफ सुथरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त, आईजी व जिलाधिकारी द्वारा टेढ़ी बाजार पर निर्माणधीन रेलवे संपार के नीचे आवागमन हेतु बनाए जा रहे मार्ग का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को शेष कार्य को आज ही पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके बाद अधिकारियों द्वारा पुराने सरयू पुल से राम की पैड़ी व कच्चा घाट पर जल सुरक्षा हेतु की गई फ्लोटिंग बैरिकेडिंग व श्रृद्धालुओं के स्नान हेतु घाटों पर की गई तैयारी का जायजा लिया गया तथा अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत धर्म पथ व धर्मचौक के पास धर्म पथ के भव्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया गया तथा कार्यदाई संस्था को प्रवेश द्वार अवशेष कार्यों को तेजी से करने तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

*20 जनवरी से अयोध्या में नही हो पायेगा बाहरी लोगों का प्रवेश,पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासियों से बाहर नहीं निकलने की अपील*

अयोध्या।प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 20 जनवरी से ही रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिल पायेगा। अयोध्या धाम व शहर के भीतर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा। अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों से पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को न निकलने की अपील की है।

20 से 22 जनवरी तक अयोध्या धाम हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा। रामनगरी की सभी सीमाएं सील रहेंगी। 20 जनवरी से ही अयोध्या धाम के भीतर बाहरी वाहनों को प्रवेश न देने की तैयारी है। इन वाहनों को उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, नया घाट समेत अन्य एंट्री प्वाइंटों पर रोका जाएगा।

सिर्फ अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों को उनके घर तक जाने की छूट दी जाएगी। जिले के अन्य इलाकों से अयोध्या कैंट इलाके में आने वालों को शहर के भीतर नहीं रोका जाएगा। वह प्रशासन की ओर से जारी होने वाले डायवर्जन प्लान का पालन करके शहर के गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे।

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में 20 जनवरी से सिर्फ स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा। फैजाबाद शहर में डायवर्जन के अलावा अन्य मार्गों पर लोग जा सकेंगे।

डायवर्जन प्लान साझा कर दिया जाएगा। अयोध्यावासी मेजबान की भूमिका में हैं। उनसे अपील है कि अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए वह सहयोग करें। 21 व 22 जनवरी को घर से न निकलें ।

*अयोध्या में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या।अयोध्या जी में रामोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान अयोध्या में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया जा रहा है।

18 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में राजस्थान से आए जस्सू खान ने "राम भजन" गाकर,भगवान राम संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श है,सिद्ध कर दिया।

इसके बाद इनके दल केंकलाकारो ने कालबेलिया नृत्य में तमाम करतब दिखाकर सभी को स्तब्ध कर दिया।दूसरी प्रस्तुति में सिक्किम के लोक नृत्य "कुसुले मारूनी" पर सभी कलाकारों के साथ दर्शक भी तालियों से उनका साथ देने लगे। तेलंगाना से दल ने राम भजन को पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुनाए।गुजरात से आए दल ने मिश्रित रास की प्रस्तुति दी।

इसके बाद मंच पर आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों ने "तपेट गुल्लू" नृत्य प्रस्तुत किया,रंग बिरंगी पोशाक में,कलाकारों ने मंच पर पिरामिड बना कर सभी को रोमांचित कर दिया। तालियों की गूंज के जम्मू कश्मीर के दल ने रामालो राम के नेतृत्व में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया।देर रात्रि तक चले कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति सिक्किम के कौड़ा नृत्य से हुई।

दर्शकों से भरे पंडाल में कार्यक्रम कासंचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी और उ. म.क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार गुप्ता समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

*गणितीय शोध ग्रन्थ टाइपिंग में लेटेक्स सॉफ्टवेयर अति महत्वपूर्णः डाॅ0 लोक पति त्रिपाठी*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में “लेटेक्स सॉफ्टवेयर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता गणित एवं कंप्यूटर विभाग, आई.आई.टी, गोवा के डॉ. लोक पति त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को लेटेक्स सॉफ्टवेयर से परिचित कराते हुए गणित शोध ग्रंथ कैसे लिखा जाए? इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि गणितीय शोध ग्रन्थ टाइपिंग में लेटेक्स सॉफ्टवेयर अति महत्वपूर्ण है। इसका उपयोग विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओ में लाया जा रहा है। गणित शोध पत्र भी इसी सॉफ्टवेयर के टाइप में स्वीकार भी किए जा रहे है। इससे शोधार्थियों को गणितीय ग्रन्थ के टाइप में सरलता होती है ।

इस कार्यशाला में गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. सी.के मिश्रा ने अतिथि का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया। इससे पहले अतिथि एवं प्रो0 मिश्र, प्रो. एस.के. रायजादा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. पी.के.द्विवेदी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र सचिन कुमार ने किया। इस अवसर पर आभास कुमार मिश्र, विनोद कुमार श्रीवास्तव, उमा शंकर शुक्ल, पंकज शुक्ल, प्रियंका श्रीवास्तवा, ललित कुमार, करम जीत, श्रद्धा पटेल, दिशा मिश्रा, मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

*पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का सफाई अभियान अनवरत जारी*

अयोध्या।अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छ तीर्थ के तहत विधायक रहे खब्बू तिवारी ने गोसाईगंज विधानसभा में श्रृंगी ऋषि आश्रम पर साफ-सफ़ाई किया जिसमे हजारों लोग शामिल हुए तथा देवा सूर्यभानपुर में हर घर झण्डा एवं दीप प्रज्वलन हेतु रामरथ झांकी के साथ घर-घर अक्षत वितरित किया।

मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा , महामंत्री शसुशील सिंह , मो आजम चाचा, अभय प्रताप सिंह , मनीष पांडेय , रामनेवल यादवों ,पवन सिंह, प्रधान भैरीपुर संदीप कुमार,प्रधान रामजतन वर्मा जी,प्रधान रामबली, शिवदास मांश्री, कोटेदार चिंटू सिंह जी,प्रधान रमेश वर्मा, ब्रह्मा नंदन पांडेय, मनोज पाण्डेय बब्बन यदुनाथ पांडेय,सियाराम वर्मा, अभय प्रताप सिंह अंकुर मोया मन्नू तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*मीडिया पास अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय से दिनांक 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जारी होंगे*

अयोध्या।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है।

इस सम्बंध में आज प्रातः आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत ए0एस0एल0 (सुरक्षा मामलों) की बैठक के बाद मीडिया के पास जारी किये जायेंगे।

उपनिदेशक सूचना ने यह भी बताया कि हमारे सूचना निदेशक/ अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है। यह भी अवगत कराना है कि लोकभवन में मीडिया पास आज जारी हो रहे है तथा किसी भी लखनऊ पत्रकार को समस्या हो सम्पर्क कर सकते है उनका भगवान राम की नगरी में स्वागत है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक एवं अपर महानिदेशक विजय कुमार 9031573999 की संस्तुति पर बाहर से आने वाले मीडिया के पास मीडिया सेन्टर से प्रातः10 बजे जारी किये जायेंगे तथा उपनिदेशक अयोध्या ने बताया है कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों के पास तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पास मीडिया सेन्टर से ही 20 जनवरी को 10 बजे से जारी किये जायेंगे।

उपनिदेशक ने यह भी बताया कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों से गहरा सम्बंध है हम विगत 7 दीपोत्सव से जुड़े हुये है तथा 5 अगस्त 2020 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी एक दूसरे का सहयोग किया। हमारे पत्रकारों को हमारे शासन प्रशासन द्वारा सम्मान किया जायेगा तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य किये जायेंगे। इसमें किसी भी पत्रकार को परेशान होने की जरूरत नही है तथा हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कोई समस्या हो तो उपनिदेशक के नम्बर पर काल कर सकते है और आप सभी से अयोध्या की धरती मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है इसलिए मर्यादा में रहते हुये मैं स्वयं कार्य करता हूं तथा सभी सहयोगियों से अपेक्षा भी करता हूं तथा सभी पत्रकारों को अपने साथ भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा तथा उपनिदेशक ने सुरक्षा के अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिनके पास मान्यता कार्ड या बोनाफाइट परिचय पत्र हो उनको निर्धारित दूरी तक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कवरेज करने में सहयोग करें।

मैं पत्रकारों की जिम्मेदारी भी लेता हूं। 

22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज़ एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। सभी लोगों को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इसका इससे सम्बंधित सूचनाओं का शेयर एएनआई एवं सभी टीवी चैनल से किया जायेगा तथा इसको नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्राडकास्टर को लिंक दिया जायेगा। साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन पत्र सूचना कार्यालय/पीआईबी शीतल अगरल को ब्राडकास्टर को सूचना उपलब्ध कराने हेतु नामित किया है। इनका मो0नं0 8492856840 है तथा पर संपर्क कर सकते है। इंटरनेशनल चैनल के लिए प्रसार भारती 9810587806 से तथा पर कर सकते है। साथ ही साथ अयोध्या में केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्री राम कथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। यह मीडिया सेंटर दिनांक 18 जनवरी 2024 दोपहर से चालू हो जायेगा तथा यहां पर पूर्व में भी मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाती रही है। इससे हमारे मीडिया साथी अवगत भी है। साथ ही किसी मीडिया संगठन को कवरेज के लिए जो अयोध्या में कार्यक्रम हो रहा है उसके लिए भारत सरकार के पीआईवी द्वारा एक सेन्टालाइज पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से जानकारियां ली जा सकती है, जिसका ं  https:// accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर ली जा सकती है। भारत सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि इस पर उन्हीं लोगों के आवेदन को शामिल किया जायेगा जो पीआईवी से एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जर्नलिस्ट है तथा विदेशी मीडिया के जर्नलिस्ट के पास वैलिड वीजा होना चाहिए। साथ ही भारत सरकार ने यह भी दिया है कि प्रिन्ट मीडिया के मल्टी संस्करण के समाचार पत्रों को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के जारी किये जायेंगे तथा अन्य प्रिन्ट मीडिया को अधिकतम 03 पास कैमरामैन के साथ जारी किया जायेगा।

वायर एजेंसी को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे तथा न्यूज चैनल को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे। मीडिया रजिस्टेशन के लिए ं https://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर है। यह भी अवगत कराना है कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार समन्वय कर रहे है तथा अन्य भारत सरकार के सूचना अधिकारी जय सिंह 9450437630 तथा सूचना अधिकारी सुन्दरम चौरसिया 9560588288 है, कोई भी जानकारी हो कर सकते है। भारत सरकार से आने वाले किसी प्रेस प्रतिनिधियों के पास इन्ही अधिकारियों के अनुमोदन से जारी किये जायेंगे।

साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय स्तर पर एवं लोक भवन में सूचना निदेशक, अपर सूचना निदेशक व सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा  द्वारा मीडिया की सूची तैयार की जा रही है। यह भी उल्लेख करना है कि उपनिदेशक सूचना/लोकभवन मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह 7080510637 ने बताया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पास जारी किये जायेंगे जहां तक स्थानीय मान्यता प्राप्त सक्रिय चैनल वाले प्रतिनिधि के पास जारी किये जायेंगे।

साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक आदि के पास जारी नहीं किये जायेंगे। मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने भारत सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।

*मुख्यमंत्री ने आज अयोध्या का भ्रमण किया तथा 22 जनवरी के श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा की*

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या अपने निर्धारित कार्यक्रम के हेलीकाप्टर से श्रीरामकथा पर आगमन हुआ । उन्होंने तत्पश्चात हनुमानगढ़ी श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दृष्टिगत मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों से समय से पूरा करने की अपेक्षा की। अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी ने नगर निगम द्वारा निमार्णाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण किया तथा सरयू नदी के पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट से सौर ऊर्जा से संचालित बोर्ड का शुभारम्भ किया और मौके पर सुरक्षा जैकेट भी उपलब्ध कराया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री श्री योगी ने पूज्य जगतगुरू श्रीरामभद्राचार्य जी से भी मुलाकात की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में 22 जनवरी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान , रामचन्द्र यादव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

इस बैठक का विस्तृत प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने किया तथा मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो आपके निर्देश है उसको समय से पूरा करने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे है। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से बात की गयी है तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुये सभी से सहयोग की अपील की गयी। यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री आगामी तीन दिवस तक अयोध्या में ही यही प्रवास करेंगे और तैयारी सम्बंधी कार्यो का नियमित अनुश्रवण करते रहेंगे।

*कृषि विवि में शिमला के वैज्ञानिकों ने परखी आलू की गुणवत्ता*

कुमारगंज अयोध्या।केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डा. बृजेश सिंह एवं उनकी टीम, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में लगे अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (आलू) का स्थलीय निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने आलू की विभिन्न किस्म की प्रजातियों एवं उनकी मुख्य खासियत से वैज्ञानिकों को अवगत कराया।

आलू के आकार एवं प्रति पौधों से प्राप्त कंद की मात्रा पर बाहर से आए वैज्ञानिकों ने प्रशन्नता व्यक्त की। इस दौरान आलू की कुछ किस्मों की खुदाई करवाई गई। वैज्ञानिकों ने नमूनों को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। इन नमूनों से विभिन्न बीमारियों, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डा. ए. के गंगवार, अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सी.एन राम, डा. डी.पी मिश्रा, डा. आस्तिक झा सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

*सीसीटीवी की निगरानी में एनईपी परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा के क्रम में गुरूवार को परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। इसी के साथ ही आवासीय परिसर की वोकेशल प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई।

उक्त स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा में एक लाख 70 हजार 480 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 3981 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के क्रम में परास्नातक एवं आवासीय परिसर की वोकेशनल सेमेस्टर परीक्षाएं विभिन्न केन्द्रों पर शुरू हुई। उक्त परीक्षाएं दो फरवरी तक चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए पांच सचलदल ने विभिन्न केन्द्रों को औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।