*दस हजार लोगों को राज्यमंत्री ने दी कंबल की सौगात*
रायबरेली।विकासखंड परिसर लालगंज और सरेनी में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने करीब दस हजार गरीबों को कंबल वितरित किया।शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीद वीरों के प्रति श्रद्धांजलि भी व्यक्त की। ग्रामीणों को कंबल वितरित करने आए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाषण में पूरा समय कांग्रेस परिवार निशाने पर रहा। उन्होंने फिरोज गांधी से लेकर राहुल गांधी व सोनिया गांधी तक पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदार सीट पर बैठकर स्वयं राजीव गांधी ने कहा था कि जब वह जनता के विकास के लिए 100 रुपये भेजते हैं तो लालगंज तक केवल 15 रुपये ही पहुंचते हैं। इसका मतलब है कि कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार था।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में देश को आजादी मिलते ही सभी अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए थे ।केवल एक अंग्रेज इटली की महारानी सोनिया गांधी के रूप में देश में बच गया है जिसे लोकसभा चुनाव में रायबरेली से हराकर वापस उसके घर भेजना है। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति है जो हारने के बाद भी रायबरेलीवासियों की सेवा कर रहे हैं।क्योंकि रायबरेली उनके दिल में बसी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का परिणाम है कि आज संपूर्ण विश्व भारत के सामने नत मस्तक है ।वहीं केंद्र व प्रदेश की सरकार की योजनाएं जन-जन तक घर-घर तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी में भेदभाव नहीं करती। वह सिर्फ गरीब गांव और पात्रों का विकास करना चाहती है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 वर्ष तक भी राशन फ्री कर दिया है ताकि लोगों को भोजन की चिंता न रहे।स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जब पत्रकारों ने पूछा कि सोनिया गांधी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया है तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के राम है ही नहीं ।वे राम को मानती ही नहीं है तो कैसे निमंत्रण स्वीकार करती। वे हिंदू धर्म को भी नहीं मानती हैं। सोनिया गांधी रामसेतु को काल्पनिक कहती हैं। लेकिन प्रदेश के कांग्रेसी अयोध्या जाकर सरयू में डुबकी लगाकर राम-राम जप रहे हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम प्रधान बच्चा सिंह, राहुल अग्निहोत्री और आदित्य मिश्रा के द्वारा की गयी।
Jan 20 2024, 20:23