भगवान श्री राम के प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने निकाला शोभा सह कलश यात्रा
तिसरी, गिरिडीह
अधोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शनिवार को तिसरी के बरवाडीह में श्रद्धालुओं द्वारा कलश सह शोभा पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा बरवाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण से निकलकर भीता, उपरैली बरवाडीह, सलैया टीलहा, महुआटांड़, घंघरीकुरा तेतरिया, होते हुए डमुर स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण पहुंचा और समाप्त हुआ।
पदयात्रा के दौरान सभी भक्तों द्वारा हाथ में महावीरी पताका लेकर कतारबद्ध हो कर श्री राम, जय हनुमान आदि के नारों का उद्घोष किया गया। वहीं कलाकारों द्वारा बजरंगबली का रूप बनाकर भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। बता दें पदयात्रा से पूर्व बरवाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में कलश व अक्षत के साथ श्रद्धाभाव से पूजन अर्चना किया गया। वहीं पदयात्रा के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
पदयात्रा में धनवार पूर्व विधायक गुरसहाय महतो के प्रथम सुपुत्र समाजसेवी रामचंद्र प्रसाद यादव, भंडारी पंचायत के समाजसेवी सुरेश सिंह, बरवाडीह पंचायत के वर्तमान मुखिया डोमी लाल महथा, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि बाल गोविंद महथा, पंचायत समिति प्रतिनिधि गोविंद चौधरी, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव ,पुर्व मुखिया प्रतिनिधि कांग्रेश यादव, चमारी यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद महथा, अजीत चौधरी, नंदलाल प्रसाद यादव, शक्ति प्रसाद यादव, गौतम आनंद, मनीष यादव, अजीत चौधरी, वार्ड सदस्य शक्ति प्रसाद यादव, विनोद यादव, अजय यादव, कपिल यादव, जवाहर यादव, अमेरिका यादव, मुकेश यादव, राजू यादव, सुनील साव, नागेश्वर साव, कामेश्वर साव, दिनेश्वर साव, अशोक बर्णवाल, प्रमोद बर्णवाल, ब्रह्मदेव यादव, पवन यादव, विपिन यादव, मनोज विश्वकर्मा, अशोक मिस्त्री, ललन पंडित, अनुप यादव, पंकज साव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
Jan 20 2024, 19:49