सूद्रवर्ती क्षेत्र मे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन हुई
पंचयात स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खरसान कर्बला मैदान में मुखिया रजिया खातून के द्वारा फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर किया गया जिसमें मुखिया रजिया खातून ने कहा की कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के करवाने के बाद लड़किया जो पहले घर से बाहर नही निकलती थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयाश से इस तरह के आयोजन के बाद लड़किया भी फुटबॉल और कब्बडी खेलने लगी ,और खेल कूद के माध्यम से लडकिया उच्च शिक्षा में पढ़ाई भी करने लगी ।आज के प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम ग्राम हरिहरपुर, खरसान,गदर,किशनपुर, कटौत,गड़गी, पछियारीडीह,पथलड़िहा,नावाडीह के बच्चियों ने शामिल हुवी जिसमें खरसान के टीम ने जीत हासिल करके आगे ब्लॉक मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने का मौका दिया जायेगा जिसके लिए बच्चियों मे एक उत्साह बढ़ा | मैच में रेफरी की भूमिका मे सुधीर सिंह का योगदान रहा मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी सेविका आशा देवी,सावित्री देवी मालती देवी,मुस्तरी खातून,शिक्षक विजय प्रसाद बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार,भीम चौधरी, बैंकेटेश प्रजापति उपस्थित थे।

पंचयात स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खरसान कर्बला मैदान में मुखिया रजिया खातून के द्वारा फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर किया गया जिसमें मुखिया रजिया खातून ने कहा की कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के करवाने के बाद लड़किया जो पहले घर से बाहर नही निकलती थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयाश से इस तरह के आयोजन के बाद लड़किया भी फुटबॉल और कब्बडी खेलने लगी ,और खेल कूद के माध्यम से लडकिया उच्च शिक्षा में पढ़ाई भी करने लगी ।आज के प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम ग्राम हरिहरपुर, खरसान,गदर,किशनपुर, कटौत,गड़गी, पछियारीडीह,पथलड़िहा,नावाडीह के बच्चियों ने शामिल हुवी जिसमें खरसान के टीम ने जीत हासिल करके आगे ब्लॉक मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने का मौका दिया जायेगा जिसके लिए बच्चियों मे एक उत्साह बढ़ा | मैच में रेफरी की भूमिका मे सुधीर सिंह का योगदान रहा मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी सेविका आशा देवी,सावित्री देवी मालती देवी,मुस्तरी खातून,शिक्षक विजय प्रसाद बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार,भीम चौधरी, बैंकेटेश प्रजापति उपस्थित थे।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा आहूत की गई है। जिसे लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को गावां थाना के प्रांगण में गावां सीओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र जन प्रतिनिधि सहित दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मेसेज फैलाने वाले लोगों व एडमिन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे जेल भेजी जायेगा, कहा आपसी सौहार्द के साथ मंदिर में पूजा पाठ व शोभायात्रा निकालने की अपील लोगों से उन्होंने की। इंस्पेक्टर बिरेंद्र टोप्पो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के भावनाओ का ठेस नहीं पहुंचाए साथ ही बड़ी जुलूस के साथ भड़काऊ नारे नही लगाए।
शुभम चंद्रवंशी
शुभम चंद्रवंशी
शुभम चंद्रवंशी
अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम मंझने में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाली गई । बात दे की इस अयजोक में कई महिलाएं भी शामिल हुई । श्री राम के जयकारों के साथ से पुरा मझने पंचायत का भ्रमण किया गया। वाही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास बर्नवाल ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की । कार्यक्रम को सफल बनाने में सहित कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया। जुलूस के दौरान जुलूस में सम्मिलित मौके पर
बुधवार को वॉर्ड सदस्य संघ के द्वारा मंझने उपमुखिया के पति अशोक पंडित के सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके घर जाकर उनकी पत्नी एवं समस्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं यथा संभव सहयोग करने की बात कही। मृत अशोक पंडित की आत्मा की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि दिया। पीड़ित परिवार को दुख को घड़ी में भगवान साहस प्रदान करे। मौके पर वॉर्ड सदस्य के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की हम सब जनप्रतिनिधियों के साथ हर समय खड़े हैं । सभी जनप्रतिनिधि एक समान है एवं दुख के समय हमेशा खड़े रहेंगें। पीड़ित परिवार को हर प्रकार के सरकारी लाभ में मदद करेंगे। मुकेश कुमार ने कहा की स्वर्गीय अशोक पंडित बहुत अच्छे स्वभाव एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे । उनकी कमी सभी जनप्रतिनिधियों को हमेशा महसूस होगा। उनका उत्तम विचार हमारे दिल मे बसा हुआ है। वॉर्ड सदस्य संघ गावां के द्वारा पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग भी किया गया। मौके पर उप मुखिया पति विशाल राणा, वॉर्ड सदस्य पूजा विस्वर्कमा, गुलशन कुमार, मुकेश राम, विनोद यादव, प्रितम कुमार, उषा देवी, संकर यादव, रमेश हसदा, दिनेश राम एवं कई लोग उपस्थित थे।
गावां प्रखंड के अंतर्गत सांख वा पटना पंचायत भवन में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अविनाश रंजन, कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं साख पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी व पटना पंचायत के मुखिया किरण देवी उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों व पदाधिकारी को भारत को विकसित देश बनाने को लेकर सहभागिता निभाने को लेकर शपथ दिलाया गया। बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दोनों पंचायत में भारी संख्या में पंचायत के लोगों ने भाग लिया। मौके पर एलइडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम प्रधानमंत्री किसान योजना, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कई योजना के तहत लोगों को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ,एवं मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी लुफ्त उठाया गया, कई वैसे योजना है, जिसका लाभ भी उन्हें दिलवाया जा रहा है।
गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने निवासी भाजपा नेता अशोक पंडित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सरिया मुखिया सह जिला कार्य समिती फागू पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव पंडित, यातेंद्र राम, सचिव रामचंद्र पंडित, प्रखंड अध्यक्ष जमुआ रविंद्र पंडित, गावां प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित व प्रजापति समाज के कई सदस्यों ने उनके गांव पहुँचकर दिवंगत अशोक पंडित के परिवार को सांत्वना दिया ।इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि अशोक पंडित एक मिलनसार व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे ।भविष्य में जो जगह उनके निधन से खाली हुई है उसे भरना मुमकिन नही होगा ।
Jan 20 2024, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.3k