/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz दबंगों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा:मामूली विवाद में लोहे के रॉड से किया हमला, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती Begusarai
दबंगों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा:मामूली विवाद में लोहे के रॉड से किया हमला, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय में मामूली विवाद में दबंगों ने पिता और पुत्र को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव की है। घायल की पहचान रघुनंदन महतो और उनके पुत्र विष्णु देव कुमार महतो के रूप में की गई है।

विष्णु देव महतो ने बताया है कि दबंग पड़ोसी जबरन रास्ते को घेर रहा था। विरोध करने पर रामप्रवेश कुमार, दुर्गेश कुमार सहित आधा दर्जन लोग लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में मेरे पिता और मैं घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं, इस संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है। बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय से गायब लड़की दिल्ली में मिली:प्रेम प्रसंग में युवक पर लगा था भगाने का आरोप

बेगूसराय पुलिस ने प्रेम प्रसंग में बलिया थाना क्षेत्र से भगाई गई लड़की को दिल्ली से बरामद कर लिया है। शुक्रवार को लड़की का मेडिकल चेकअप बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है। अब न्यायालय में धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 जनवरी को मैट्रिक की एक नाबालिग छात्रा विद्यालय जाने की बात कह कर निकली थी। उसके बाद गायब हो गई। इस संबंध में परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर प्रेम प्रसंग में भाग ले जाने मामले ने तब तूल पकड़ लिया तो राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी बीते दिनों आरोपी के घर पर पहुंचे तथा दोनों को ढूंढ कर लाने की अपील की थी। इसी दौरान लड़का एवं लड़की के दिल्ली में रहने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को बरामद कर गुरुवार की रात बलिया लाया। का आरोप लगाया।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को लड़की के लापता होने का आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली में रहने की सूचना पर लड़की को बरामद कर मेडिकल चेकअप एवं बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रिश्तेदार बहनों को हुआ इश्क, रचाई शादी:समलैंगिक रिश्ते पर परिवार ने जताई आपत्ति तो छोड़ा घर, अब अचानक पहुंची थाने

बेगूसराय में दो रिश्तेदार बहनों द्वारा समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है। दोनों बहनों के गायब होने की प्राथमिकी परिजनों द्वारा थाना में दर्ज कराई गई थी। उसके बाद अब दोनों बहन स्वयं थाना पहुंच गई। दोनों के थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कि करीब 2 साल पहले खगड़िया जिला की एक लड़की ननिहाल आई थी।

यहां बलिया थाना इलाके के उक्त गांव गांव की रहने वाली लड़की खगड़िया से आई अपनी रिश्तेदारी के प्रति आकर्षित हो गई। यह आकर्षण धीरे-धीरे बढ़ने लगा। इस दौरान दोनों ने कुछ फिल्मों और कहानियों में जब समलैंगिकता की बातें देखी और पढ़ी तो दोनों आकर्षित हो गई।

करीब 1 साल से दोनों समलैंगिक पति-पत्नी बनकर एक साथ रह रहे थे। बीते जुलाई अगस्त में जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों के परिजनों ने अलग करना चाहा। इसके बाद एक दिन अचानक दोनों बहन गायब हो गई। गायब होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस इस दिन से तलाश कर रही थी।

इसी बीच दो दिन पहले अचानक ही दोनों बहन जब गांव पहुंच गई तो परिजनों ने फिर से समझाने बुझाने का प्रयास किया। जिसमें असफल रहने पर दोनों को बलिया थाना ले जाया गया। दोनों का कहना है कि विगत 1 साल पहले शादी कर पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। थाना में दोनों से पूछताछ के बाद न्यायालय लाया, जहां धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है। अब बयान के आधार पर न्यायालय एवं पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। लेकिन यह समलैंगिक विवाह की चर्चा जोर-जोर से हो रही है।

बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने बताया कि अगस्त महीने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब जब दोनों स्वयं उपस्थित हो गई है तो न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है। सोमवार को बयान न्यायालय से आएगा, आईओ को बयान के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

काठमांडू गया बेगूसराय का युवक पिकअप सहित लापता, त्रिशूल नदी के किनारे मिला नंबर प्लेट

बेगूसराय : जिले का एक युवक गोरखपुर से सब्जी लोड कर नेपाल के काठमांडू गया एक पिकअप वाहन चालक लौटने के दौरान गाड़ी सहित नेपाल में अचानक लापता हो गया है। उसके गाड़ी का नंबर प्लेट त्रिशूल नदी के तट पर बरामद किया गया, जिसके बाद नदी में गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। लापता युवक लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी पंकज यादव का पुत्र सन्नी कुमार (19) है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सन्नी के माता-पिता नेपाल पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक ना तो सन्नी और ना ही उसके वाहन का पता चल रहा है।

नेपाल एंबेसी द्वारा जिला आपदा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद सन्नी के भाई कारगिल कुमार एवं बहन छोटी कुमारी सहित अन्य लोग बेचैन हैं। गांव में भी सदमा की हालत बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि सन्नी ने अपने ट्रैक्टर चालक पिता से जिदकर महिंद्रा का मैक्स पिकअप बोलेरो बीआर09जीसी-1430 अगस्त महीने में खरीदा था। इसके बाद सितंबर में वह गोरखपुर में रह रहे अपने फूफा‌ कारी यादव के पास गाड़ी लेकर चला गया और वही गाड़ी चलाता था।

विगत सप्ताह वह गोरखपुर से सब्जी लौटकर काठमांडू गया था। वहां से वापसी के दौरान मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे अपने पिता पंकज यादव से बात की थी। कहा था की पहाड़ी क्षेत्र से गाड़ी गुजर रहा है। पिता ने कहा भी था कि बहुत रात हो गई है, अब गाड़ी मत चलाओ सुबह हमें जाना। सुबह जब फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी। इसी दौरान सन्नी के साथ ही गोरखपुर में वाहन चलाने वाले संजय यादव को नेपाल में सन्नी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तथा उसने परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद पंकज यादव नेपाल के लिए रवाना हो गए।

नेपाल में त्रिशूल नदी के समीप जहां नंबर प्लेट मिला है। वहां आसपास में गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सन्नी की दादी ने शोभा देवी ने बताया कि अगस्त में उसने पिकअप खरीदा और गोरखपुर में अपनी बुआ के यहां रहकर चल रहा था।मंगलवार की रात उसने अपने पिता के नंबर पर फोन करके हम लोगों से भी बात किया तथा वापस लौट रहे होने की बात कही। उसने मुझे जल्द ही राम लला का दर्शन कराने अयोध्या ले जाने का वादा किया था, लेकिन परसों अचानक उसके गायब होने की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि सन्नी छठ के अवसर पर घर आया था और फरवरी में उसकी इंटर की परीक्षा होने वाली थी। तीन-चार दिन में गांव होने वाला ही था। इसी दौरान हादसा की सूचना मिली है। माता-पिता के साथ फूआ एवं गोरखपुर से अन्य लोग भी उसे खोजने के लिए गए हुए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डंडारी प्रखंड क्षेत्र के कटहरी वार्ड संख्या 7 में एक समाजसेवी के द्वारा 100 गरीब बच्चों के बीच जाड़े की टोपी मुफ्त वितरण की गई

बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड के कटहरी पंचायत वार्ड संख्या 7 में समाजसेवी अब्दुस समद के द्वारा 100 गरीब बच्चों के बीच जाड़े की टोपी मुफ्त वितरण की गई

इस संदर्भ में समाजसेवी अब्दुस समद ने बताया कि कड़ाके की ठंड को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब बच्चों के बीच 100 जाड़े की टोपी मुफ्त वितरण की गई वहीं उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी उनके द्वारा गरम पोशाक व दस्ताने का वितरण किया गया था वही कटहरी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में जाड़े की टोपी मुफ्त वितरण को लेकर बच्चों में खुशी की लहर भी देखने को मिल रही थी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रेन की छत पर चढ़ने वाली महिला झुलसी:हाईटेंशन तार की चपेट में आई, रेल पुलिस के जवानों ने ट्रेन की छत से उतारा

बेगूसराय में बीते रात का गढ़हारा यार्ड में खड़ी ट्रेन के छत पर चढ़ जाने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है। झुलसी महिला को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झुलसी महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। महिला की पहचान के लिए रेल पुलिस प्रयास में जुटी हुई है। आसपास के गांव को के लोगों को सूचना देने के साथ-साथ थाने को भी सूचना दिया गया है।

सदर अस्पताल में भर्ती कराने आए रेल पुलिस के जवानों ने बताया कि रात में यह महिला गढ़हारा यार्ड के ट्रेन पर चढ़ गई। इसमें छत पर हाई टेंशन तार की चपेट में होने से झुलस गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मिलने पर जवान पहुंचे तथा ट्रेन की छत से उतारा गया। फिलहाल घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एड्स की जागरूकता के लिए निकला वाहन:बेगूसराय के 10 प्रखंड हैं रेड जोन, गांव-गांव जाकर लोगों को करेगा सतर्क

बेगूसराय जिले में एड्स के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए अब बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति का जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क करेगा। इसके लिए आज सदर अस्पताल से जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है।

वाहन के साथ निकली टीम चिह्नित मोहल्ले सहित विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को एड्स के कारण और निदान के संबंध में बताएगा। बताया जाएगा कि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है। बल्कि यह और सुरक्षित एवं संबंध एवं संक्रमित सी आदि से फैलता है।

असुरक्षित यौन संबंध से बचने के लिए प्रत्येक यौन संबंध में कंडोम का सही और निरंतर प्रयोग करना चाहिए। संक्रमित रक्त नहीं चढ़ाकर रक्त पंजीकृत ब्लड बैंक से लेना चाहिए। संक्रमित सुई और सिरिंज का प्रयोग साझा करने के बदले नई सूई और सिरिंज का उपयोग करना चाहिए।

संक्रमित गर्भवती माता से होने वाले शिशु को एड्स भी हो जाता है। इसलिए गर्भावस्था की पहली तिमाही में एचआईवी की जांच जरूर करनी चाहिए। एचआईवी एवं एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1097 पर लिया जा सकता है।

वाहन को रवाना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अभी जिले में एड्स से करीब 6700 व्यक्ति संक्रमित हैं। एड्स के प्रति जागरूकता के लिए यह वाहन रवाना किया जा रहा है। जिसमें चिह्नित जगह पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाएगी। जो संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के 10 प्रखंड बेगूसराय सदर, बलिया, साहेबपुर कमाल, बरौनी, तेघड़ा, बखरी, मटिहानी, भगवानपुर, बछवाड़ा एवं गढ़पुरा में सबसे अधिक एड्स संक्रमित रेड जोन में है। इसमें से जिला मुख्यालय का एक मोहल्ला सबसे अधिक प्रभावित है। इसके मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिहार में राजनीति करने में कोई दिलचस्पी नहीं:प्रशांत किशोर बोले- 2014 और 2023 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क

बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में मैंने नीतीश कुमार के लिए प्रचार किया। चुनाव में उनकी मदद की। लेकिन 2014 और 2023 के नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का फर्क है। प्रशासक के तौर पर, नेता के तौर पर और मानवता के आधार पर। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2013 तक बिहार में विकास दिखा था।

हमें बिहार में राजनीति करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। नीतीश कुमार ने अपना पद छोड़कर जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया था। नीतीश कुमार हमसे 2014 में मदद के लिए दिल्ली में मिलने के लिए आए। उनको किसी ने बताया था कि नरेंद्र मोदी का अभियान चलाने वाला बिहार का ही कोई लड़का है।

पीके ने आगे कहा कि जब नीतीश बाबू हमसे मिलने आए, तब मैंने उनसे कहा कि आप बिहार ठीक चला रहे थे। बिहार में सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आपने मांझी जी को मुख्यमंत्री बनाकर अलग क्यों हट गए। तब उन्होंने बताया कि हम चुनाव हार गए। उस वक्त मैंने उनसे वादा किया कि आप फिर मुख्यमंत्री बनिए। बिहार को जैसे बेहतर बना रहे थे बनाइए और चुनाव के नजरिए से जो मदद होगी वो हम करेंगे। इसलिए उनकी मदद की।

सात निश्चय की परिकल्पना भी की, बिहार विकास मिशन भी बनाया। सरकार में हम शामिल नहीं थे, लेकिन स्ट्रेटेजी-सुझाव के तौर पर जो कुछ भी किया जा सकता था वो किया। जो बिहार 2005 से लेकर 2012 तक सुधरता हुआ दिख रहा था, वही बिहार 2015 से 2023 के दौर में बिगड़ता हुआ दिखा।

नेता के तौर पर जिस नीतीश कुमार की हमने मदद की थी, वो चुनाव नहीं हारे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को झटका लगा था। सिर्फ 2 एमपी ही जीते थे, लेकिन विधानसभा में उनके 117 विधायक जीते थे। उनको जनता ने बहुमत दिया था। आज नीतीश कुमार चुनाव हार गए हैं।

243 विधानसभा की सीटों में उनके पास सिर्फ 42 विधायक हैं। उस समय वे चुनाव नहीं हारे थे, लेकिन राजनीतिक मर्यादा के नाते पद छोड़ दिया था, मांझी जी को सीएम बनाया था। आज वे चुनाव हार गए हैं, लेकिन कोई ना कोई जुगाड़ लगाकर कभी लालटेन पकड़कर तो कभी कमल पकड़कर कुर्सी से चिपके हुए हैं। हम उस नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जदयू विधायक ने सीएम नीतीश को बतया विकास पुरुष, राम को सबका भगवान बताते हुए इस नाम पर सियासत को बताया गलत

बेगूसराय : जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने कहा है कि भगवान राम सबके हैं। राम किसी दल के नहीं है बल्कि आज जिनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है वह राम को लेकर राजनीति कर रहे हैं। जबकि राम कोई राजनीति के विषय नहीं। राम भारत के 140 करोड़ लोगों के हृदय में बसते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया।

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही। 

उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस और सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हैं लेकिन लोगों की जानकारी में यह बात होनी चाहिए की दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवाया था। आज वैसे लोग जिन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है, वह राम जन्मभूमि को राजनीति का स्वरूप देकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि सत्तारूढ़ दल के कुछ लोगों के द्वारा राम के संबंध में तल्ख बातें की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। लगातार इस संबंध में सदन को अवगत कराया जा रहा है। 

अगर आप देखे तो आज बेगूसराय में डीआईजी ऑफिस सहित कई ऐसे ऑफिस आ चुके हैं जो बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं और प्रमंडल बनते ही राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर यहां विश्वविद्यालय की भी स्थापना की हो जाएगी। 

फिलहाल उन्होंने नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए का की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के नए आयाम को धरातल पर ला रहे हैं और इससे उनकी छवि विकास पुरुष के रूप में बनी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में फर्जी BPSC महिला शिक्षिका गिरफ्तार : वेरिफिकेशन के दौरान तस्वीर और ​​​​​​​बायोमेट्रिक का नहीं हुआ मिलान, दो माह से थीं कार्यरत

बेगूसराय : जिले में फर्जी महिला शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षिका की पहचान मुंगेर जिला के नूमा कुमारी के रूप में की गई है। 

नूमा कुमारी मंगलवार को वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय पहुंची थीं। वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षिका का न तस्वीर मिला और ना ही बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ। इसके बाद DEO कार्यालय से नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

नूमा कुमारी भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रघुनंदनपुर में पिछले 2 महीने से कार्यरत थी।

मजिस्ट्रेट फरहान अली ने बताया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फेज-वन के तहत नियुक्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा था। वेरिफिकेशन के दौरान महिला शिक्षक का बायोमेट्रिक और तस्वीर मैच नहीं हुआ। इसके बाद उसपर कार्रवाई की गई।

वहीं, विद्यालय प्रभारी रिंकी कुमारी ने बताया है कि पिछले 2 महीने से नूमा कुमारी पदस्थापित थी। आज वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गई थी। फिलहाल नगर थाने की पुलिस फर्जी शिक्षिका से पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट