*राज्यमंत्री ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा, बांटे कंबल*
रायबरेली।ऊंचाहार में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और इस दौरान सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल भी बांटे।
बुधवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप के मिर्जापुर एहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा करने के बाद सफाई अभियान में शामिल हुए, जिसके बाद रोहनियां ब्लाक सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल बांटे।जिसके बाद ब्लाक सभागार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जहां ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया और उसके बाद ग्राम प्रधान धनराज यादव ने उन्हें भगवान श्री राम का चित्र भेंटकर व तलवार देकर सम्मानित किया, जिसके बाद मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस व जिले की सांसद सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की सरकार ने देश को लूटने का कार्य किया है, आज हर गरीब के चूल्हे पर पकने वाला राशन मोदी सरकार की देन हैं इसके अलावा भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजनमानस को मोदी व योगी सरकार लाभ दे रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी हम जनता की लगातार सेवा कर रहे है जो किसी ने पांच वर्षों में जिले की सांसद का चेहरा तक नहीं देखा है, इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बीएन मौर्य, सुधीर गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, लाल जी तिवारी,सुनील सिंह, अंकित मौर्य,गंगा विष्णु यादव, रामफेर पटेल,सुरेश पटेल, सुभाष मौर्य, राजकुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Jan 18 2024, 20:23