श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन
तिसरी, गिरिडीहभगवान श्री राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तिसरी की अध्यक्षता में गुरुवार को तिसरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीसरी पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, दोनों समुदाय के लोग, कई पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं मचाने, क्षेत्र में शांति व्याप्त रखने, किसी प्रकार का घटना होने पर स्थानीय थाने को सूचित करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट नहीं करने जैसे महत्पूर्ण निर्णय लिया गया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को लोग शान्ति पूर्वक मनाएं। किसी भी तरह का अफवा न फैलाएं। वही इंस्पेक्टर बीरेंद्र टोप्पो व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा की 22 तारीख को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस दिन सभी लोग आपसी भाईचारा व शांति के साथ रहे और किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट सोसल मीडिया पर ना करे और नाही कोई अफवाह फैलाएं। मौके पर उपस्थित तिसरी मुखिया किशोरी साव द्वारा आगामी 21 तारीख को झांकी निकाले जाने की बात कही गई। जबकि भण्डारी मुखिया ने द्वारा पंचायत में जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन करने का बात कहा गया। बैठक के उपरांत कुछ प्रबुद्ध जनों द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकरी से इस ठंड में चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था करवाने का अपील भी किया गया।इस मौके पर एस आई संजय टुडू, खटपोंक मुखिया जानकी यादव, जेएम एम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, सुनील साव, गोपी रविदास, पूर्णचंद्र गुप्ता, कादिर खान, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Jan 18 2024, 19:50