ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर कोहरे की मार, विमानों के रद्द होने और ट्रेनों के घंटों विलंब से यात्री हलकान
डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों भंयकर ठंड की चपेट में है। कई जिलों में शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं घने कोहरे की वजह से ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी जारी है। जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो की आठ जोड़ी विमान रद्द रहे। वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट विलंब से पटना पहुंची। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर सभी 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इधर, पटना में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के कारण टिकट वापस करने वाले यात्रियों की लंबी कतार देखी गई।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें घंटों की देरी पटना जंक्शन पहुंची, वहीं 12506 नॉर्थ ईस्ट रद्द रही। 12310 राजधानी तेजस 13.30 घंटे की देरी से शाम 624 बजे पटना जंक्शन पहुंची। 12394 संपूर्ण क्रांति 12 घंटे की देरी से लगभग शाम 7.40 बजे पटना जंक्शन पहुंची।
ट्रेनों की इस लेट-लतीफी के कारण यात्रिंयों को भारी फजीहत हो रही है। इस भयंकर ठंड में यात्रियों को खुले प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
Jan 17 2024, 10:00